13 नवंबर 2010

अदालत के समक्ष पेश हुए डेरा प्रमुख

सिरसा। साध्वियों से बलात्कार तथा दो-दो हत्याओं में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां शुक्रवार को फिर सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए। करीब सात घंटे तक कार्रवाई जारी रही। अदालत के विशेष जज एएस नारंग ने आगामी कार्रवाई हेतु 6-7 तथा 11 दिसम्बर तारीख मुकर्रर की है। डेरा सच्चा सौदा मुखी संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने आज पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड तथा रणजीत मर्डर केस में पेशी भुगती।
पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल के चिकित्सक एसके जैन ने अपनी गवाही दी। पूर्व की भांति डा. जैन ने बताया कि छत्रपति का ईलाज उनकी देखरेख में हुआ था। डा. जैन द्वारा दी गई गवाही के उपरांत क्रॉस पूरा कर लिया गया। छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने 11 दिसम्बर तारीख मुकर्रर की है।
वहीं कुरुक्षेत्र के अंतर्गत खानपुर कोलियां निवासी रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी जिरह हुई। रणजीत मर्डर मामले में मृतक के पिता जोगेंद्र सिंह ने अपनी गवाही दर्ज करवाई। इस मामले में जिरह पूरी नहीं हो पाई। सीबीआई अदालत के विशेष जज एएस नारंग द्वारा आगामी कार्रवाई हेतु 6 व 7 दिसम्बर तारीख निर्धारित की है। उधर, सीबीआई अदालत द्वारा डेरामुखी की जमानत रद्द किए जाने सम्बंधी याचिका पर आज फिर सुनवाई नहीं हो पाई। अदालत द्वारा सुनवाई हेतु 6 व 7 दिसम्बर तारीख निर्धारित की।  साध्वियों से बलात्कार के मामले में डेरामुखी गुरमीत सिंह को 4 दिसम्बर को अदालत में पेशी भुगतनी होगी। 11 दिसम्बर तक डेरामुखी को 4 पेशियां भुगतनी पड़ेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: