21 जनवरी 2010

ललित मोदी ने मेरे फोन का जवाब नहीं दिया पीसीबी चीफ

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एजाज बट्टा मंगलवार को मुंबई में आईपीएल-३ के लिए हुई नीलामी में अपने देश के किसी खिलाड़ी के लिए बोली नहीं लगने से खासे नाराज हैं।
जियो न्यूज के मुताबिक बट्टा ने आईपीएल आयोजकों और फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के इस कदम की आलोचना की और इस संबंध में आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से बात करने की कोशिश की लेकिन उनके मुताबिक मोदी ने उनके फोन कॉल का जवाब ही नहीं दिया। लाहौर में मीडिया से मुखातिब बट्टा ने कहा, हमारे ११ खिलाड़ी नीलामी के लिए मैदान में थे लेकिन किसी के लिए बोली नहीं लगी। यह बेहद दुखदाई पक्ष है। मैं इसे लेकर बहुत नाराज हूं। मैंने खेल मंत्री से अनुरोध किया है कि वह इस संबंध में भारत के खेल मंत्री से बात करें। बट्टा ने कहा कि उन्होंने कई बार मोदी से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन मोदी ने एक बार भी उनके फोन कॉल का जवाब देना उचित नहीं समझा। बकौल बट्टा, यह बहुत निराशाजनक पहलू है। मैं मोदी से इसका कारण जानना चाहता था लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं की। गौरतलब है कि मंगलवार को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई नीलामी में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी के लिए बोली नहीं लगाई गई। तीसरे सेशन के लिए मौजूदा ट्वेंटी-२० विश्व चौम्पियन पाकिस्तानी टीम के कुल ११ खिलाड़ी मैदान में थे लेकिन आठ में से एक भी फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें अपने साथ जोडऩे की इच्छा नहीं जाहिर की। यहां तक की ट्वेंटी-२० टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी को भी खरीददार नहीं मिला।

कोई टिप्पणी नहीं: