21 जनवरी 2010

स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में डकैती

इटारसी। त्रिवेंद्रम से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में आज डकैती से हडकंप मच गया। इस दौरान डकैतों ने करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक लूटपाट की, जिसके बाद जीआरपी के होश उड़ गए। अभी मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार नागपुर से तकरीबन रात साढ़े १२ बजे लगभग ८ नकाबपोश बदमाश जनरल कोच में चढ़ गए और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के स्टेशन से छूटते ही लूटपाट शुरू कर दी। करीब ढाई घंटे चली इस लूटपाट में डकैतों ने यात्रियों से नकदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात सहित मोबाइल फोन भी लूट लिए। बताया जाता है कि टी गांव के पास अक्सर गाडि़यां काफी स्लो हो जाती हैं, जिसका फायदा उठाकर यह नकाबपोश बदमाश अपने मकसद में कामयाब होने के बाद यहीं पर गा$डी से उतर गए। घटना के बाद पूरी तरह लुट चुके यात्रियों ने बैतूल स्टेशन पर जमकर हंगामा मंचाया, जिस पर जीआरपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण पंजीबद्घ किया।

कोई टिप्पणी नहीं: