16 सितंबर 2009

तीनों हत्यारोपी न्यायिक हिरासत में

औढ़ां (जितेंद्र गर्ग) सुक्खा सिंह की हत्या के आरोपी चोरमार निवासी मलकीत कौर, चरणजीत सिंह व जगमीत सिंह को आज डबवाली में अमरजीत सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि मृतक सुक्खा सिंह की मां मलकीत कौर व उसका प्रेमी चरणजीत सिंह जिन्हें ओढ़ां पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया था, रिमांड के दौरान उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक का बड़ा भाई जगमीत सिंह भी शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि जगमीत सिंह ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया है कि वो अपने भाई की हत्या करने की साजिश में शामिल था और पुलिस ने सबूत के तौर पर वो शीशी भी बरामद कर ली है जिसमें वो स्प्रे लाया गया था। उन्होंने बताया कि सुक्खा के शव के अवशेष जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। जिसकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: