16 सितंबर 2009

वेतन न मिला तो धरना देंगे अध्यापक

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ रजि. 949 की डबवाली इकाई के प्रधान शेषपाल सिंह की अध्यक्षता में अध्यापकों ने अभी तक वेतन न मिलने पर भारी रोष प्रकट किया है। यह जानकारी देते हुए संघ के संरक्षक व सर्व कर्मचारी संघ के सचिव रमेश सेठी ने बताया कि बीईओ डॉ. मधु मित्तल के उपजिला शिक्षा अधिकारी बनने पर उनकी जगह खाली पड़ी है। इसके लिए संघ की ओर से निदेशक महोदय के पास डीडी पावर के लिए एक पत्र भी लेजाया गया, जोकि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुमोदित था। परंतु वहां पर असंतुष्ट जवाब मिलने पर अध्यापकों ने हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग के प्रति भारी रोष प्रकट किया। अध्यापकों ने चेतावनी दी कि इस सप्ताह के भीतर वेतन का भुगतान न किया गया तो बीईओ तथा डीईओ दफ्तर के आगे धरना व रोष प्रकट किया जाएगा। इस मौके पर संजीव शर्मा सलाहकार, इन्द्रजीत सिंह कोषाध्यक्ष, बनवारी लाल, लूना राम, रविन्द्र कुमार, सुखवीर कौर, अंग्रेज सिंह उपप्रधान, परमिन्द्र कौर, गुरदियाल सिंह, दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, नवीन कुमार, सीमा शर्मा, सरोज रानी, शर्मिला, निर्मला, मंजू बाला, बलजिन्द्र सिंह, प्रेम कुमार आदि अध्यापक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: