01 सितंबर 2009

युवाओं ने फूंका मुख्यमंत्री हुड्डा का पुतला

सिरसा (लहू की लौ) हरियाणा की हुड्डा सरकार अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर उनकी योग्यता का मजाक उड़ा रही है और अध्यापकों का अपमान कर रही है जोकि पूरे समाज का अपमान है। इनेलो की सरकार आने पर इस पात्रता परीक्षा को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। यह बात हरियाणा के पूर्व मंत्री श्री सुभाष गोयल ने कही। वे आज जिला युवा इनेलो व इनसो द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे रोष प्रदर्शन से पूर्व युवाओं को संबोधित कर रहे थे।


गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों के साथ नौकरियों में भेदभाव करके उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। आज हरियाणा के बेरोजगार युवक रोजगार ना मिलने की स्थिति में हताश होकर अनैतिक धंधों में लगे हुए है। जबकि पड़ौसी राज्य यू.पी. से हजारों लोगों को सरकारी नौकरियां देकर राहुल गांधी व सोनिया गांधी को खुश किया जा रहा है। इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री श्री सुभाष गोयल, युवा जिला अध्यक्ष धर्मवीर नैन व इनसो के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इनेलो जिला अध्यक्ष पदम जैन व डबवाली के विधायक डा. सीता राम ने की।

इस अवसर पर हजारों युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे युवा नेता दुष्यंत चौटाला ने सिंह गर्जना करते हुए कहा कि जबसे हुड्डा सरकार ने हरियाणा में सत्ता संभाली है तबसे आज तक सरकारी नौकरियां व दूसरे रोजगार देने के मामले में मुख्यमंत्री हुड्डा केवल रोहतक तक सीमट कर रह गए है। इस कांग्रेस शासन में रोजगार की मांग करने वाले व अपने साथ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आंदोलन करने वाले छात्रों व युवाओं पर लाठियां व गोलियां चलाकर अलौकतांत्रिक ढंग़ से युवाओं की आवाज को दबाने का काम इस कांग्रेस सरकार ने किया है।

उपस्थित युवाओं को आश्वासत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भविष्य में इनेलो के सत्ता में आने पर युवाओं को डिग्री कलास तक की पढ़ाई का खर्चा सरकार खुद उठाऐगी व रोजगार देने की व्यापक व्यवस्था की जाएगी, नौकरी का आवेदन देने में 5 वर्ष उम्र में छूट दी जाएगी, बेरोजगार स्नातक पास युवकों को 3 हजार रुपए प्रति माह भत्ता दिया जाएगा। इन घोषणााओं का युवाओं ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए युवा शहरी प्रधान बंसी सचदेवा ने युवाओं को आह्वान किया कि वे एकजुट होकर इस युवा विरोधी कांग्रेस सरकार को हटाने का संकल्प ले क्योंकि युवा ही किसी कार्य को मोडऩे की क्षमता रखता है।

इस रोष प्रदर्शन में पूर्व युवा जिला अध्यक्ष श्री महावीर बागड़ी, श्रीमती कृष्णा फोगाट, श्री अमीर चावला, श्री अशोक वर्मा, श्री रणधीर जोधकां, नंद लाल बैनीवाल, बलवीर नागोकी, सर्वजीत मसीतां, हरदीप नकौड़ा, केवल मोंगा, तरसेम फुटेला, दर्शन मोंगा, रवि लढ़ा, अजनीश बिश्रोई, सुरेंद्र छपौला, अमित गनेरीवाला, प्रदीप बैनीवाल, प्रकट सिंह भीमां, गुरजीत मम्मू, हरप्रीत साहूवाला, रमणीक भांभू, गुरजीत भंभूर, विनोद लाला, कुशल रिनाणियां, अरविंद दूहन, कर्मजीत जीवननगर, मनोज कोचर, सुनील मिढ़ा, बंटी, बंधु, महेंद्र शर्मा बंटी, संजीव देसवाल, अत्री भिवानी, सरवेंद्र, हरेंद्र लौहरा, रणजीत लौहरिया, विशाल शर्मा, रमन शर्मा, राहुल बजाज, नरेंद्र सोनी, जोनी पाल सोनी सहित अनेक युवाओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: