Adsense
Lahoo Ki Lau
22 अगस्त 2025
24 अगस्त को डबवाली में मुख्यमंत्री की मैराथन, कई सडक़ें रहेंगी बंद
पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान; वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील
डबवाली, प्रशासन ने सूचित किया है कि 24 अगस्त, 2025 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 'डबवाली यूथ मैराथन 2025' कार्यक्रम के कारण शहर की कई सडक़ों पर यातायात बंद रहेगा। मैराथन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और वाहनों के आने की संभावना है, जिसके लिए पुलिस ने एक ट्रैफिक प्लान जारी किया है।
ये मार्ग रहेंगे बंद (सुबह 4 बजे से 10 बजे तक):
गांव शेरगढ़ से बस स्टैंड कॉलोनी रोड
बिश्नोई धर्मशाला से कबीर चौक तक
कबीर चौक से अंडरब्रिज कबीर बस्ती तक
गुरु नानक धर्मकांटा से कबीर चौक तक
कबीर चौक से रेलवे फाटक पीएनबी बैंक तक
वैकल्पिक मार्ग (ष्ठद्ब1द्गह्म्ह्यद्बशठ्ठ क्रशह्वह्लद्गह्य)
गंगानगर, हनुमानगढ़ (राजस्थान) और चौटाला से पंजाब व सिरसा जाने वाले वाहन: भारतमाला रोड का उपयोग कर सकते हैं।
अबूबशहर, आसाखेड़ा, सत्ता खेड़ा और शेरगढ़ से आने वाले वाहन: शेरगढ़ से अलीकां होते हुए ऐलनाबाद रोड से NH 09 का उपयोग कर सिरसा जा सकते हैं। ये वाहन भारतमाला रोड से गांव डूमवाली होते हुए बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब भी जा सकते हैं।
मैराथन के बाद का कार्यक्रम
मैराथन के बाद मुख्यमंत्री नई अनाज मंडी डबवाली में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। यहाँ पर वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है:
वीवीआईपी पार्किंग: स्टेज के नजदीक (केवल वीवीआईपी कारकेड के लिए)।
वीआईपी पार्किंग: बी ब्लॉक, अनाज मंडी (केवल वीआईपी कारों के लिए)।
सामान्य पार्किंग: ए ब्लॉक, अनाज मंडी (कार और मोटरसाइकिल के लिए)।
स्कूल बसों के लिए पार्किंग: रेलवे पार्क और रेलवे यार्ड (बेयर हाउस)।
डबवाली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इन निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें।
\#डबवालीयूथमैराथन2025 \#नशा\_मुक्त\_अभियान \#ट्रैफिकप्लानडबवाली \#CMNayabSinghSaini \#YouthMarathon \#डबवालीसमाचार \#हरियाणासमाचार \#ट्रैफिकअलर्ट \#सड़कबंदसूचना \#डबवालीइवेंट \#PublicNotice \#SafeTrafficMovement \#PoliceAlert \#VikalpikMarg \#डबवालीपुलिस
21 अगस्त 2025
20 अगस्त 2025
19 अगस्त 2025
18 अगस्त 2025
17 अगस्त 2025
16 अगस्त 2025
15 अगस्त 2025
14 अगस्त 2025
सात कनाल जमीन के लिए सब-इंस्पेक्टर ने वृद्ध पिता और भतीजे पर दागी गोली,खेत में छिपकर बचाई जान
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली क्षेत्र के गांव मांगेआना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर ने महज सात कनाल जमीन के लिए अपने 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 14 वर्षीय भतीजे पर गोली चला दी। पिता और भतीजे ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर रिवॉल्वर लहराता हुआ घर तक पहुँच गया। वृद्ध पिता की सूचना पर मौके पर डीएसपी कपिल अहलावत और थाना सदर प्रभारी मौके पर पहुँचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गांव मांगेआना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लाभ सिंह औलख पुत्र कृपाल सिंह ने बताया कि वह अपने 14 वर्षीय पोते मनिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह के साथ दवाई लेने के लिए मेडिकल पर जा रहे थे। तभी उनका बड़ा बेटा खेता सिंह, जो हिसार पुलिस में तैनात है, अपनी गाड़ी से पीछे आया और जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से वे दोनों खेतों में जा गिरे। पुलिस में तैनात होने के कारण खेता सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोली दाग दी। लाभ सिंह और मनिंदर सिंह ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। वृद्ध ने बताया कि हमले की वजह यह थी कि खेता सिंह उनके नाम पर सात कनाल जमीन अपने नाम करवाना चाहता था।
गोली से बचे तो घर पहुँचकर लहराई रिवॉल्वर
जब लाभ सिंह और मनिंदर सिंह खेता सिंह की गोली से बच गए, तो वह रिवॉल्वर लहराता हुआ घर पर पहुँच गया। लाभ सिंह ने बताया कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। सूचना मिलते ही डीएसपी कपिल अहलावत और एसएचओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुँचे, जिन्हें लाभ सिंह ने सारी बात बताई।
बेटे-बेटी को विदेश भेज चुका है आरोपी एसआई
लाभ सिंह के अनुसार, उनका बेटा खेता सिंह पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपने बेटे और बेटी को कनाडा भेज चुका है। लाभ सिंह ने यह भी बताया कि खेता सिंह से उसकी पहले ही नहीं बनती थी, खेता ङ्क्षसह का बेटा व उसका पोता कनाडा से उसके साथ फोन पर बात करता था, जिसकी भनक खेता सिंह को लग गई थी और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा था।
लाभ सिंह ने कहा कि खेता सिंह पिछले 15 दिनों से रिश्तेदारी में ही आया हुआ था और वह उनसे जबरन जमीन हथियाना चाहता था। जब उन्होंने जिंदा रहते जमीन उसके नाम न करने की बात कही, तो उसने उन्हें और उनके पोते को जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी को रिवॉल्वर सहित किया गिरफ्तार
थाना सदर के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अपने पिता और भतीजे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में खेता सिंह पुत्र लाभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक खाली और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। खेता सिंह के खिलाफ थाना सदर में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
#डबवाली #गोलीबारी #सबइंस्पेक्टर #जमीनविवाद #अपराध #हरियाणापुलिस #मांगेआना #सिरसा #बेटेकाबड़े #जानलेवाहमला















































