Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

14 अगस्त 2025

सात कनाल जमीन के लिए सब-इंस्पेक्टर ने वृद्ध पिता और भतीजे पर दागी गोली,खेत में छिपकर बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली क्षेत्र के गांव मांगेआना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर  ने महज सात कनाल जमीन के लिए अपने 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 14 वर्षीय भतीजे पर गोली चला दी। पिता और भतीजे ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर रिवॉल्वर लहराता हुआ घर तक पहुँच गया। वृद्ध पिता की सूचना पर मौके पर डीएसपी कपिल अहलावत और थाना सदर प्रभारी मौके पर पहुँचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गांव मांगेआना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लाभ सिंह औलख पुत्र कृपाल सिंह ने बताया कि वह अपने 14 वर्षीय पोते मनिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह के साथ दवाई लेने के लिए मेडिकल पर जा रहे थे। तभी उनका बड़ा बेटा खेता सिंह, जो हिसार पुलिस में तैनात है, अपनी गाड़ी से पीछे आया और जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से वे दोनों खेतों में जा गिरे। पुलिस में तैनात होने के कारण खेता सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोली दाग दी। लाभ सिंह और मनिंदर सिंह ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। वृद्ध ने बताया कि हमले की वजह यह थी कि खेता सिंह उनके नाम पर सात कनाल जमीन अपने नाम करवाना चाहता था।


गोली से बचे तो घर पहुँचकर लहराई रिवॉल्वर

जब लाभ सिंह और मनिंदर सिंह खेता सिंह की गोली से बच गए, तो वह रिवॉल्वर लहराता हुआ घर पर पहुँच गया। लाभ सिंह ने बताया कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। सूचना मिलते ही डीएसपी कपिल अहलावत और एसएचओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुँचे, जिन्हें लाभ सिंह ने सारी बात बताई।


बेटे-बेटी को विदेश भेज चुका है आरोपी एसआई

लाभ सिंह के अनुसार, उनका बेटा खेता सिंह पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपने बेटे और बेटी को कनाडा भेज चुका है। लाभ सिंह ने यह भी बताया कि खेता सिंह से उसकी पहले ही नहीं बनती थी, खेता ङ्क्षसह का बेटा व उसका पोता कनाडा से उसके साथ फोन पर बात करता था, जिसकी भनक खेता सिंह को लग गई थी और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा था।

लाभ सिंह ने कहा कि खेता सिंह पिछले 15 दिनों से रिश्तेदारी में ही आया हुआ था और वह उनसे जबरन जमीन हथियाना चाहता था। जब उन्होंने जिंदा रहते जमीन उसके नाम न करने की बात कही, तो उसने उन्हें और उनके पोते को जान से मारने की कोशिश की।


पुलिस ने आरोपी को रिवॉल्वर सहित किया गिरफ्तार

थाना सदर के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अपने पिता और भतीजे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में खेता सिंह पुत्र लाभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक खाली और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। खेता सिंह के खिलाफ थाना सदर में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

#डबवाली #गोलीबारी #सबइंस्पेक्टर #जमीनविवाद #अपराध #हरियाणापुलिस #मांगेआना #सिरसा #बेटेकाबड़े #जानलेवाहमला

03 अगस्त 2025

3 Aug. 2025





 

ओढ़ा से 48435 नशीले कैप्सूल बरामद करके दो मेडिकल स्टोर स्टोरों को किया सील


ओढ़ा 
शनिवार को डीआई सीआईडी डबवाली टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक डबवाली को नशीले कैप्सूल/गोलियों की तस्करी की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए ओढ़ा थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की और जलालआना रोड पर नाकांबदी करके उक्त सूचना पर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान जीप नम्बर यू.एम.एस.-5804 में जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सु निवासी जलानआना की गाडी में रखी हुई दो गत्ता पेटी मिली। जिसमें चैकिंग के दौरान प्रेगॅविन सिग्मा के 26985 कैप्सूल व सिंगलकोयर (सिग्नेचर) के 21450 कैप्सूल, कुल 48435 नशीले कैप्सूल बरामद हुये। जांच में पता चला कि उक्त बरामदशुदा नशीले कैप्सूल नशा के लिए प्रयोग किए जाते है। जो बरामद किए गए कैप्सूल सिद्धु मेडिकल स्टोर के संचालक मन्दीप सिंह व गांव जलालआना निवासी जसविंदर सिंह के सांझा थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मन्दीप को मौका पर बुलाया गया। इसके अलावा जिला औषधि नियन्त्रक सुनील कुमार भी मौका पर मौजूद रहे। औषधि नियंत्रक द्वारा बरामद कैप्सूलों बारे जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सु व मन्दीप को उक्त कैप्सूल्स का बिल पेश करने बारे कहा। जिस पर उक्त दोनों कोई बिल पेश नही कर सके व इसके उपरान्त ड्रग निरीक्षक ने उक्त दोनों के जस्स मेडिकल स्टोर ओढ़ा व सिद्धु मेडिकल स्टोर गांव जलालआना को चैक किया और नोटिस देकर उक्त दोनों मेडिकल स्टोरों को सील किया गया। गौरतलब है कि बरामदशुदा कैप्सूल एनडीपीएस एक्ट के तहत नहीं आते है पर इनका प्रयोग नशे के तौर पर किया जा रहा है। जिला औषधि नियंत्रक द्वारा  आवश्यक कार्यवाही उपरांत कैप्सूलों को सील करके अपने कब्जे में लिया गया।

**🚨 मेडिकल नशा विरोधी कार्रवाई | डबवाली**
**#MedicalNasha #डबवाली #ओढ़ा #CIDAction #DrugBust #IllegalCapsules #जस्स\_मेडिकल #सिद्धु\_मेडिकल #ड्रग\_तस्करी #हरियाणा\_पुलिस #DrugAbuseAwareness #StopDrugAbuse #YouthAgainstDrugs #NashaMuktBharat #स्वस्थ\_समाज #NarcoticsControl #DrugFreeIndia #HealthFirst #CIDHaryana #डबवाली\_पुलिस**

02 अगस्त 2025

2 Aug. 2025





 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जारी करेंगे पीएम— किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

हरियाणा के किसानों को मिलेगा बड़ा फायदाप्रदेशभर में होंगे प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम*

चंडीगढ़,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ा लाभ प्रदान करेंगे। इस उपलक्ष्य में  हरियाणा में भी प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कड़ी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस— 2025 समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि  जिला अम्बाला में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री किसान उत्सव में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री श्री अनिल विज रोहतक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवारपानीपत में शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा फरीदाबाद में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल,  सोनीपत में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शामिल होंगे। इसी प्रकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करनाल मेंजनस्वास्थ्य अभिय़ांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार मेंसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी जींद मेंसिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भिवानी मेंखाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर यमुनानगर में तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम पंचकूला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।