Adsense
Lahoo Ki Lau
14 अगस्त 2025
सात कनाल जमीन के लिए सब-इंस्पेक्टर ने वृद्ध पिता और भतीजे पर दागी गोली,खेत में छिपकर बचाई जान
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली क्षेत्र के गांव मांगेआना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर ने महज सात कनाल जमीन के लिए अपने 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 14 वर्षीय भतीजे पर गोली चला दी। पिता और भतीजे ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर रिवॉल्वर लहराता हुआ घर तक पहुँच गया। वृद्ध पिता की सूचना पर मौके पर डीएसपी कपिल अहलावत और थाना सदर प्रभारी मौके पर पहुँचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गांव मांगेआना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लाभ सिंह औलख पुत्र कृपाल सिंह ने बताया कि वह अपने 14 वर्षीय पोते मनिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह के साथ दवाई लेने के लिए मेडिकल पर जा रहे थे। तभी उनका बड़ा बेटा खेता सिंह, जो हिसार पुलिस में तैनात है, अपनी गाड़ी से पीछे आया और जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से वे दोनों खेतों में जा गिरे। पुलिस में तैनात होने के कारण खेता सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोली दाग दी। लाभ सिंह और मनिंदर सिंह ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। वृद्ध ने बताया कि हमले की वजह यह थी कि खेता सिंह उनके नाम पर सात कनाल जमीन अपने नाम करवाना चाहता था।
गोली से बचे तो घर पहुँचकर लहराई रिवॉल्वर
जब लाभ सिंह और मनिंदर सिंह खेता सिंह की गोली से बच गए, तो वह रिवॉल्वर लहराता हुआ घर पर पहुँच गया। लाभ सिंह ने बताया कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। सूचना मिलते ही डीएसपी कपिल अहलावत और एसएचओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुँचे, जिन्हें लाभ सिंह ने सारी बात बताई।
बेटे-बेटी को विदेश भेज चुका है आरोपी एसआई
लाभ सिंह के अनुसार, उनका बेटा खेता सिंह पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपने बेटे और बेटी को कनाडा भेज चुका है। लाभ सिंह ने यह भी बताया कि खेता सिंह से उसकी पहले ही नहीं बनती थी, खेता ङ्क्षसह का बेटा व उसका पोता कनाडा से उसके साथ फोन पर बात करता था, जिसकी भनक खेता सिंह को लग गई थी और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा था।
लाभ सिंह ने कहा कि खेता सिंह पिछले 15 दिनों से रिश्तेदारी में ही आया हुआ था और वह उनसे जबरन जमीन हथियाना चाहता था। जब उन्होंने जिंदा रहते जमीन उसके नाम न करने की बात कही, तो उसने उन्हें और उनके पोते को जान से मारने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी को रिवॉल्वर सहित किया गिरफ्तार
थाना सदर के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अपने पिता और भतीजे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में खेता सिंह पुत्र लाभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक खाली और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। खेता सिंह के खिलाफ थाना सदर में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
#डबवाली #गोलीबारी #सबइंस्पेक्टर #जमीनविवाद #अपराध #हरियाणापुलिस #मांगेआना #सिरसा #बेटेकाबड़े #जानलेवाहमला
13 अगस्त 2025
12 अगस्त 2025
11 अगस्त 2025
10 अगस्त 2025
09 अगस्त 2025
08 अगस्त 2025
07 अगस्त 2025
06 अगस्त 2025
04 अगस्त 2025
03 अगस्त 2025
ओढ़ा से 48435 नशीले कैप्सूल बरामद करके दो मेडिकल स्टोर स्टोरों को किया सील
02 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जारी करेंगे पीएम— किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
हरियाणा के किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा, प्रदेशभर में होंगे प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम*
चंडीगढ़,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ा लाभ प्रदान करेंगे। इस उपलक्ष्य में हरियाणा में भी प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कड़ी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस— 2025 समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अम्बाला में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री किसान उत्सव में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री श्री अनिल विज , रोहतक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, पानीपत में शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा , फरीदाबाद में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल, सोनीपत में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शामिल होंगे। इसी प्रकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करनाल में, जनस्वास्थ्य अभिय़ांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी जींद में, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भिवानी में, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर यमुनानगर में तथा युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम पंचकूला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।















































