21 नवंबर 2017

बांस पर टिका रखी है हाई वोल्टेज लाइन

-हर रोज बच्चों को लेकर आते-जाते हैं स्कूल वाहन
-गांव चौटाला के किसान कई बार दर्ज करवा चुके हैं शिकायत
 डबवाली(लहू की लौ) हाई वोल्टेज लाइन, वह भी बांस के सहारे। यह तस्वीर है गांव चौटाला में चौटाला नहर के किनारे। यहां हाई वोल्टेज लाइन नहर को क्रॉस करते हुए किसान राधेराम के खेतों में जाती है। खेतों को जाने वाले आम रास्ते पर करीब पंद्रह ढाणियां बसी हुई हैं। हर समय हादसे का भय बना रहता है। चूंकि बांस के सहारे बिछी उपरोक्त लाइन तले सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है। बिजली निगम की लापरवाही के खिलाफ किसानों में रोष व्याप्त है। किसान दया राम उलाणिया, सुरेंद्र शर्मा, चानण राम सिहाग, अनिल जाखड़, पृथ्वी राज शर्मा, विनोद शर्मा ने बताया कि नहर के किनारे आम रास्ता होने के कारण लोगों की आवाजाही बनी रहती है। रात के अंधेरे या फिर गहरी धुंध में हादसा हो सकता है। किसानों के अनुसार अगर तार टूटकर नहरी पानी में गिर गई तो बड़ा नुक्सान हो सकता है। कानूनन नहरें, सड़कें, अन्य रास्तों पर तारों के नीचे गार्डिंग लगनी होनी चाहिए। ताकि अनहोनी के समय उसके सहारे लाइन खड़ी रह सकें। किसानों के अनुसार अनिल जाखड़ तथा डूंगर राम के खेतों में सरसों की फसल को हाइ वोल्टेज लाइन छू रही है। किसानों के अनुसार इसी नहरी रास्ते स्कूल वैन ढाणियों के बच्चों को लेकर आती-जाती है। विभाग कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। किसानों के अनुसार बांस पर टिका रखी बिजली लाइन के कारण हादसे होने की आशंका को लेकर कई बार बिजली निगम कर्मचारियों को शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है।


चौटाला नहर के किनारे बांस पर टिकी हाई वोल्टेज लाइन को दुरुस्त करवाया जाएगा। आज से पहले कभी इस संबंध में शिकायत नहीं मिली थी।
-सुनील कुमार, एसडीओ, बिजली निगम, आसाखेड़ा

कोई टिप्पणी नहीं: