20 नवंबर 2017

शहर में बढ़ रहा अपराध, आज एसपी से मिलेंगे व्यापारी

डबवाली(लहू की लौ)शहर में लूटपाट व छीनाझपटी की बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों व आमजन में दहशत का माहौल है। इसे लेकर रविवार को युवा हरियाणा व्यापार मण्डल के प्रदेश महासचिव गुरदीप कामरा व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के शाखाध्यक्ष इंद्र जैन ने डबवाली मे लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि पहले शहर में एक आढ़ती के अपहरण का प्रयास व फिरौती मांगने की घटना, मोबाइल छीनने व वाहन चोरी की घटनाएं, शनिवार रात एकता नगरी के पास सरेआम एक व्यक्ति को घायल कर लूटपाट एवं अलीकां रोड पर भी ऐसी ही हुई घटना चिंतनीय है। स्थानीय पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है और ना ही किसी अपराधी को अभी तक गिरफ्तार कर पाई है। अपराधी शहर की गलियों तक आ पहुंचे है और स्थानीय पुलिस की नींद नहीं खुल रही। इससे हर नागरिक डर के साये में जी रहा है। उन्होंने व्यापारी संगठनों की ओर से मांग की कि पुलिस के उच्चाधिकारी डबवाली में हो रही इन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं। इंद्र जैन ने यह भी मांग की कि पिछले लंबे अर्से से डबवाली में नियुक्त थाना प्रभारी को यहां से तबदील कर किसी अन्य दबंग पुलिस अधिकारी को यहां भेजा जाए ताकि डबवाली शहर में अमन चैन बहाल हो सके। इसे लेकर डबवाली के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सिरसा जाकर सोमवार को एसपी से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। यदि पुलिस ने जल्द कदम नहीं उठाए तो व्यापारी संगठन संघर्ष को तेज करने की रणनीति बनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: