21 नवंबर 2009

स्कूल बस से गिरकर छात्र की मौत

डबवाली (लहू की लौ) यहां के सतलुज पब्लिक स्कूल की बस से गिरकर शुक्रवार सुबह एक छात्र की मौत हो गई।
गांव शेरगढ़ निवासी यादविन्द्र सिंह ने बताया कि उसका 8 वर्षीय भतीजा गगनदीप पुत्र मानमिन्द्र सिंह उर्फ विक्की सतलुज पब्लिक स्कूल डबवाली में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह गगनदीप गांव से स्कूल बस में सवार हुआ था। बस को उन्हीं के गांव का जगदेव सिंह चला रहा था। बताते हैं कि जब बस डबवाली के चौटाला रोड़ पर स्थित हैफेड गोदाम के पास पहुंची और वहां पर खड़े विद्यालय के दो बच्चों को चढ़ाने के लिए रूकी। बस में कोई हैल्पर न होने की वजह से गगनदीप ने उन बच्चों के लिए बस का दरवाजा खोला तो अचानक वह दरवाजे से नीचे गिर गया और उसके सिर पर चोट आई। घायल अवस्था में बस चालक उसे डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया। यहां पर डॉक्टर ने गगनदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्र गगनदीप के दादा नायब सिंह के ब्यान पर धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए गगनदीप के शव का डबवाली के सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे उसके वारिसों को सौंप दिया। गांव वासी गुरपाल सिंह पाली और दरबारा सिंह शेरगढ़ ने बताया कि रिटायर्ड कानूनगो नायब सिंह के परिवार को यह दूसरा शोक है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व करीब दो माह पूर्व नायब सिंह के पुत्र यादविन्द्र सिंह के बेटे आकाशदीप (8 वर्षीय) की लम्बी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वह भी सतलुज पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था।

कोई टिप्पणी नहीं: