15 सितंबर 2009

जलने से बचा मीना बाजार

डबवाली (लहू की लौ) यहां के मीना बाजार में रात को करीब 11 बजे अचानक बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से हड़कम्प मच गया। लेकिन मौका पर पहुंचे इलेक्ट्रिशियन कुंज बिहारी बांसल ने लोगों के सहयोग से मीना बाजार के ट्रांस्फार्मर का स्विच ऑफ करके एक बड़े हादसे को घटित होने से बचा लिया। मौका पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। मीना बाजार के दुकानदार बॉम्बे फैशन हाऊस के मालिक अनिल सिंगला ने बताया कि रात को अचानक लम्बे कट के बाद 8.30 बजे लाईट आई तो बिजली की तारों पर एकदम लोड बढ़ जाने से तारों में स्पार्क हुआ। उनके अनुसार उनकी दुकान की छत पर पड़े गत्ते को स्पार्क से आग लग गई और गत्ता सुलगने लगा। दुकान के पीछे स्थित मकान मालिक बृज महेन्द्रू के परिवार को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग की सूचना जैसे ही मीना बाजार के दुकानदारों को लगी तो दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और वह मौका पर पहुंंच कर अपनी दुकानें संभालने लगे। विशेषकर उल्लेखनीय है कि यह घटना उस समय घटित हुई जब दुकानदार अपनी दुकानें बन्द करके घरों में जा चुके थे।

कोई टिप्पणी नहीं: