22 सितंबर 2009

सीबीआई टीम फिर सिरसा पहुंची

सिरसा (लहू की लौ) डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीरचंद की गुमशुदगी के मामले में जुटी सीबीआई की टीम आज फिर सिरसा पहुंची। इंस्पेक्टर राजेश तिवारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिकार्ड खंगाला। ज्ञातव्य हो कि डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीरचंद 1990 में डेरा से एकाएक लापता हो गया था। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह के चालक गोबिंद सिंह ने फकीर चंद की हत्या किए जाने का खुलासा किया था। इसके उपरांत गांव गंगा निवासी एवं डेरा के पूर्व साधु रामकुमार बिश्रोई ने फकीरचंद की गुमशुदगी के मामले को लेकर सीबीआई जांच करवाने के लिए न्यायालय की शरण ली थी। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया। कुछ दिन पूर्व सीबीआई के डीएसपी सतीश डागर के नेतूत्व में पहुंची टीम ने इस मामले में अनेक तथ्य जुटाए थे। आज फिर इंस्पेक्टर राजेश तिवारी के नेतृत्व में टीम सिरसा पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं: