04 सितंबर 2009

आरोपी न्यायिक हिरासत में

ओढ़ां (जितेंद्र गर्ग) औढ़ां पुलिस ने देवेंद्र उर्फ काका निवासी कंदुखेड़ा को 4 दिन के रिमांड के बाद आज अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि डकैती के आरोपी देवेंद्र उर्फ काका को ओढ़ां पुलिस ने 4 दिन के रिमांड पर लिया था जिस दौरान उससे डकैती में प्रयुक्त कार और छीनी गई नकदी व मोबाइल बरामद करके आज उसे डबवाली स्थित अमरजीत सिंह की अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 25 जुलाई को देवेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों के साथ गांव रोहिडांवाली के निकट ट्रक को रोककर उसके चालक से 2 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल फोन छीन लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: