05 सितंबर 2009

पंजाब सरकार के खिलाफ उबले कर्मचारी

डबवाली (लहू की लौ) पंजाब बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने बोर्ड के निजीकरण के खिलाफ उपमण्डल डबवाली (मण्डी किलियांवाली) में रोष धरना दिया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने निजीकरण की नीति न त्यागी तो कर्मचारी इससे भी गंभीर कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।
यह जानकारी देते हुए टीएसयू के उपमण्डल किलियांवाली प्रधान सुखदर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश राय, जगवीर सिंह, मोहन सिंह, कांति लाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजाब सरकार ने बिजली बोर्ड को 15 सितम्बर को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है। जिसका बोर्ड के कर्मचारी जोरदार विरोध करते हैं। उनके अनुसार भारत के पांच ऐसे राज्य हैं जिनमें अभी तक बिजली बोर्ड का निजीकरण नहीं हुआ है, जिसमें पंजाब भी शामिल हैं। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपने स्वार्थों के लिए पंजाब बिजली बोर्ड का निजीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ 8 सितम्बर को कर्मचारियों के सभी संगठन मिलकर चण्डीगढ़ में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार फिर भी अपनी जिद्द पर अड़ी रही और निजीकरण करने से न टली तो 15 सितम्बर को सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। मौके पर बिजली कर्मचारियों ने बादल सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

कोई टिप्पणी नहीं: