21 सितंबर 2009

204 महानुभावों ने किया रक्तदान

डबवाली (लहू की लौ) सन्त निरंकारी मण्डल शाखा डबवाली की ओर से निरंकारी भवन में विशाल रक्तदान शिविर के दौरान एम्स दिल्ली से आई डॉक्टरों की टीम ने 204 यूनिट रक्त एकत्रित किया। यह जानकारी देते हुए सन्त निरंकारी मण्डल शाखा डबवाली के प्रमुख राजकुमार मैहता ने बताया कि इस शिविर का उद्घाटन मण्डल के जोनल इंचार्ज गोविन्द राम टोहाना वालों ने किया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन बाबा गुरबचन सिंह की याद में 1980 से लगातार निरंकारी भवन में लगाया जा रहा है। उनके अनुसार बाबा के अन्तिम वचनों के अनुसार मनुष्य का रक्त इंसान की नाडिय़ों की बहना चाहिए, नालियों में नहीं, की पालना करते आयोजित किया जाता है। इस शिविर में सबसे पहले रवि कुमार ने रक्तदान किया। स्थानीय प्रमुख राजकुमार मैहता ने 29वीं बार रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए एम्स दिल्ली से डॉ. प्रेमचन्द, डॉ. मुकेश, डॉ. बीएस राणा के नेतृत्व में टीम डबवाली पहुंची। रक्तदान शिविर में श्रद्धालुओं के बढ़ चढ़कर भाग लेने से रक्तदानियों ने 204 यूनिट रक्तदान करके मानवता की सेवा में सफलतापूर्वक कदम रखा। इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों में से डॉ. सीता राम पूर्व विधायक डबवाली, संदीप चौधरी, सिम्पा जैन, रमेश बागड़ी, राजेन्द्र जैन, हरबिलास निरंकारी उपस्थित थे। शिविर के अन्त में शाखा प्रमुख राजकुमार मैहता ने अरदास की कि यह रक्त जिस भी मनुष्य की नाड़ी में जाये वह कल्याण का ही स्वरूप बने।

कोई टिप्पणी नहीं: