Adsense
Lahoo Ki Lau
डबवाली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डबवाली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
08 अक्टूबर 2025
03 जून 2025
डबवाली बस स्टैंड से चोरी हुई बाइक, होमगार्ड जवानों ने पीछा कर दो चोरों को दबोचा
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली बस स्टैंड से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस के होमगार्ड जवानों ने पीछा कर धर दबोचा। यह घटना सोमवार शाम की है, जब एक युवक लघुशंका के लिए गया था और उसकी बाइक चोरी हो गई। पकड़े गए युवकों को आगे की पूछताछ के लिए थाना शहर लाया गया है।
उन्होंने तुरंत वहीं खड़े एक पुलिसकर्मी को इसकी सूचना दी। इसके बाद, हरप्रीत सिंह ने एक वाहन से लिफ्ट ली और चोरों का पीछा करने लगे। आगे जाकर, पुलिसकर्मियों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया।
ट्रैफिक इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि चोरी की आवाज सुनकर वहां मौजूद होमगार्ड जवान महिंद्र सिंह एक अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर चोरों का पीछा करते हुए गोल चौक पर पहुंचे। गोल चौक पर तैनात होमगार्ड जवान कुलवंत कुमार के साथ मिलकर उन्होंने युवकों को बठिंडा रोड से चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों को थाना शहर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। युवकों ने खुद को पंजाब के गोनियाना निवासी बताया है। पुलिस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है।
#डबवाली #बाइकचोरी #होमगार्ड #पुलिसकार्रवाई #चोरगिरफ्तार #सफलता #अपराध #पकड़ेगएचोर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)




