14 दिसंबर 2010

गायब पांच लाख दो दिन बाद मिले

डबवाली (लहू की लौ) यहां की एक आढ़तिया की दुकान से शनिवार को रहस्यमय ढंग से गायब हुई पांच लाख रूपए की राशि सोमवार को नाटकीय ढंग से वापिस मिल गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार नई अनाज मण्डी में स्थित आढ़ती फर्म रहेजा ट्रेडिंग कंपनी पर शनिवार को एक किसान दो लाख रूपए की राशि लेने के लिए आया और उसने फर्म के मालिक जयचन्द रहेजा को फोन किया कि उसे दो लाख रूपए की राशि चाहिए। जिस पर तुरंत राशि दुकान पर पांच लाख रूपए की राशि पहुंच गई। जिसमें से दो लाख रूपए किसान को दे दिए गए और तीन लाख रूपए वापिस फर्म मालिक के पास पहुंच गए। लेकिन इससे पूर्व भी पांच लाख रूपए की राशि दुकान पर आई थी। जो रहस्यमय ढंग से फर्म मालिक को रोकड़ मिलान के दौरान गायब मिली।
फर्म मालिक जयचन्द रहेजा ने बताया कि शनिवार को ही उसे राशि गायब करने वाले पर संदेह हो गया था। लेकिन रविवार को घर पर रिश्तेदार आने के कारण फिलहाल मामला टल गया। लेकिन सोमवार को संबंधित व्यक्ति गायब की गई राशि लौटा गया। रहेजा ने इस व्यक्ति का नाम बताने से इंकार कर दिया। सिर्फ इतना ही कहा कि राशि मिल गई है। यहीं गनीमत है।

कोई टिप्पणी नहीं: