20 सितंबर 2009

सच्चा सौदा प्रमुख अदालत में पेश

सिरसा (लहू की लौ) डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह आज एक बार फिर अदालत में पेशी भुगतने के लिए पहुंचे। उनकी पेशी कुरूक्षेत्र के रणजीत हत्याकांड व गुमनाम साध्वी द्वारा अदालत को भेजी गई चिट्ठी को लेकर थी। सुबह साढ़े 10 बजे डेरा प्रमुख का काफिला हुडा बाईपास से अदालत परिसर में दाखिल हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच डेरा प्रमुख को अदालत परिसर में स्थापित किए गए विशेष कक्ष में ले जाया गया। डेरा प्रमुख अपने ऊपर चल रहे पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति हत्याकांड, साध्वी यौन शोषण प्रकरण के मामले में भी इसी कक्ष में पेशी भुगतने आते हैं। विशेष कक्ष में वीडियो कांर्फेसिंग के जरिए डेरा प्रमुख को सीबीआई की अंबाला स्थित विशेष न्यायालय के न्यायधीश एएस नारंग के समक्ष पेश करवाया गया। पौने 3 घंटे अदालत की कार्रवाई चली और दोपहर सवा एक बजे डेरा प्रमुख विशेष कक्ष से बाहर निकल आए। अदालत ने मामले की आगामी सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तिथि मुकर्रर की है। पेशी भुगतने के बाद हुडा बाईपास से ही उनका काफिला डेरे के लिए रवाना हो गया। अदालत परिसर व उसके बाहर डेरा प्रमुख की पेशी के चलते कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: