Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

22 अगस्त 2025

22 Aug. 2025





 

24 अगस्त को डबवाली में मुख्यमंत्री की मैराथन, कई सडक़ें रहेंगी बंद

पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान; वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील

डबवाली, प्रशासन ने सूचित किया है कि 24 अगस्त, 2025 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 'डबवाली यूथ मैराथन 2025' कार्यक्रम के कारण शहर की कई सडक़ों पर यातायात बंद रहेगा। मैराथन में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और वाहनों के आने की संभावना है, जिसके लिए पुलिस ने एक ट्रैफिक प्लान जारी किया है।


ये मार्ग रहेंगे बंद (सुबह 4 बजे से 10 बजे तक):

गांव शेरगढ़ से बस स्टैंड कॉलोनी रोड

बिश्नोई धर्मशाला से कबीर चौक तक

कबीर चौक से अंडरब्रिज कबीर बस्ती तक

गुरु नानक धर्मकांटा से कबीर चौक तक

कबीर चौक से रेलवे फाटक पीएनबी बैंक तक


वैकल्पिक मार्ग (ष्ठद्ब1द्गह्म्ह्यद्बशठ्ठ क्रशह्वह्लद्गह्य)

गंगानगर, हनुमानगढ़ (राजस्थान) और चौटाला से पंजाब व सिरसा जाने वाले वाहन: भारतमाला रोड का उपयोग कर सकते हैं।

अबूबशहर, आसाखेड़ा, सत्ता खेड़ा और शेरगढ़ से आने वाले वाहन: शेरगढ़ से अलीकां होते हुए ऐलनाबाद रोड से NH 09 का उपयोग कर सिरसा जा सकते हैं। ये वाहन भारतमाला रोड से गांव डूमवाली होते हुए बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब भी जा सकते हैं।

मैराथन के बाद का कार्यक्रम

मैराथन के बाद मुख्यमंत्री नई अनाज मंडी डबवाली में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। यहाँ पर वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

वीवीआईपी पार्किंग: स्टेज के नजदीक (केवल वीवीआईपी कारकेड के लिए)।

वीआईपी पार्किंग: बी ब्लॉक, अनाज मंडी (केवल वीआईपी कारों के लिए)।

सामान्य पार्किंग: ए ब्लॉक, अनाज मंडी (कार और मोटरसाइकिल के लिए)।

स्कूल बसों के लिए पार्किंग: रेलवे पार्क और रेलवे यार्ड (बेयर हाउस)।

डबवाली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इन निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें।


\#डबवालीयूथमैराथन2025 \#नशा\_मुक्त\_अभियान \#ट्रैफिकप्लानडबवाली \#CMNayabSinghSaini \#YouthMarathon \#डबवालीसमाचार \#हरियाणासमाचार \#ट्रैफिकअलर्ट \#सड़कबंदसूचना \#डबवालीइवेंट \#PublicNotice \#SafeTrafficMovement \#PoliceAlert \#VikalpikMarg \#डबवालीपुलिस