Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

डबवाली -रेलवेक्वार्टर -रहस्यमयमौत -करंटलगनेसेमौत -युवतीकीमौत-अचेतअवस्था लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डबवाली -रेलवेक्वार्टर -रहस्यमयमौत -करंटलगनेसेमौत -युवतीकीमौत-अचेतअवस्था लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

03 जून 2025

रेलवे क्वार्टर में 24 वर्षीय युवती की रहस्यमय मौत, परिजन बोले- करंट लगा

बहन की मौत से लगा सदमा भाई बेहोश


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के रेलवे क्वार्टर में एक 24 वर्षीय युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसकी मौत का कारण करंट लगना बताया है। जबकि उसका भाई इस सदमें में बेहोश हो गया।

रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत जुगनू की 24 वर्षीय बेटी शिवानी सोमवार रात करीब 8:10 बजे अचेत अवस्था में मिली। उस समय उसके पिता और माता सब्जी लेने के लिए बाजार गए हुए थे। जब जुगनू और उनकी पत्नी घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी इनवर्टर के पास बेहोश पड़ी है।

यह देखकर दोनों ने शोर मचाया। इसी बीच, पिछले कमरे में ही बैठे सागर भी बाहर आया और अचानक उसकी भी तबीयत बिगड़ गई।  और बेहोश हो गया। दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। 

युवती की मौत की सूचना के बाद रेलवे कॉलोनी में मातम छा गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए। 

#डबवाली #रेलवेक्वार्टर #रहस्यमयमौत #करंटलगनेसेमौत #युवतीकीमौत #अचेतअवस्था #सरकारीअस्पताल #मातम #हादसा