लाइन क्रॉस करने के लिए घुमना पड़ता है 20 किलोमीटर का सफर, लगा चुके हैं जीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक ग्रामीण गुहार
डबवाली (लहू की लौ) संगरिया-डबवाली के बीच रेल मार्ग में पडऩे वाले गांव अबूबशहर और लोहगढ़ के बंद पड़े फाटक पर शुक्रवार को एक मोटरसाईकिल को करीब आधा किलोमीटर तक सवारी गाड़ी घसीटती रही। जिस से धुआं निकलने लगा और मोटरसाईकिल चकनाचूर हो गई। यहां एक बड़ा हादसा होने से तो टला है। लेकिन ग्रामीण कई बार इस बंद पड़े फाटक को खोलने की मांग लेकर विधायक से लेकर केंद्रीय मंत्री तक से मिल चुके हैं।
यह है घटना
शुक्रवार को अनुपगढ़-बठिंडा रेल गाड़ी संगरीया से डबवाली आ रही थी। रेल में सवार देसराज अरोड़ा और रमेश कुमार के अनुसार जैसे ही गाड़ी अबूबशहर और लोहगढ़ के बीच बंद फाटक पर पहुंची तो गाड़ी कुछ समय बाद रुक गई। यहां रेल गाड़ी में सवार अन्य यात्रियों ने देखा कि दो युवक मोटरसाईकिल सहित रेल लाइन क्रॉस कर रहे हैं। और इसी दौरान युवक अपना मोटरसाईकिल रेल लाइन में ही छोडक़र दूर भाग गए। रेल गाड़ी की चपेट में मोटरसाईकिल आने से धुआं उठने लगा और वह करीब आधा किलोमीटर दूर मोटरसाईकिल को घसीटते हुए ले गए। इस दौरान गाड़ी वहीं पर करीब आधा घंटा तक रुकी भी रही। जिसमें यात्रियों ने गाड़ी से उतरकर देखा तो मोटरसाईकिल के कल पुर्जे बिखरे पड़े थे। यह घटना करीब सवा चार बजे की थी, इसी दौरान उन्हें डबवाली में आते हुए करीब आधा घंटे की देरी हो गई।
टला बड़ा रेल हादसा
मोटरसाईकिल के आगे आने से बड़ा रेल हादसा हो सकता था। यदि इंजन ड्राइवर अपनी सूझबूझ नहीं दिखाता तो यात्रियों से भरी रेल गाड़ी पलट भी सकती थी, जिससे काफी जान-माल का नुकसान हो सकता था। बताया जाता है कि यहां दोनों युवकों को भी रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह तेजी से वहां से फरार हो गए।
विधायकों सहित केंद्रीय मंत्री से मिल चुके हैं लोगपंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोग इस फाटक को खोलने या इसके तहत अंडरग्राउंड पुल बनाने की मांग कर चुके हैं। इसके लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को ग्राम पंचायत जोतावाली, लोहगढ़ के सरपंच और भाजपा के अबूबशहर के डॉ. विनोद नायक ने बीकानेर में इसे खोलने या अंडरग्राउंड पुल बनाने के लिए एक प्रार्थना पत्र भी दिया है। साथ ही डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहांग तथा मौजूदा विधायक को भी फाटक खोलने के संबंध में अवगत करवा चुके हैं। यह मांग उनकी करीब 10 सालों से चली आ रही है।
जीएम रेलवे के समक्ष उठ चुका था मुद्दा
इस बंद फाटक को खोलने या अंडरग्राउंड पुल बनाने का मुद्दा जीएम रेलवे के समक्ष जयपुर में आयोजित रेलवे कमेटी के सदस्यों की बैठक में उठ चुका है। जिसमें डबवाली से सुरेश मित्तल ने इसकी पैरवी करते हुए उन्हें इस पर संज्ञान लेने के लिए गुहार लगाई थी। मित्तल का कहना है कि जीएम रेलवे ने उन्हें बंद फाटक का अधिकारियों से निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगने का आश्वासन दिया था।
दूसरी तरफ जाने के लिए 20 किलोमीटर घुमना पड़ता है
यहां लोहगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच ने उत्तर पश्चिम रेलवे को अपने पत्र में लिखा था कि लोहगढ़, जोतावाली, भुल्लरवाला, पंजाब की और जाने वाले वाहनों को करीब 20 किलोमीटर का एरिया घुमा कर आना-जाना पड़ता है। जिससे समय की बर्बादी और परेशानी अधिक होती है। यह फाटक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के लिए एक बाईपास की तरह काम करता है, जो पिछले 10 सालों से बंद पड़ा है। इस पर अंडरग्राउंड या पुल बनाने की मांग की जा चुकी है। यहां लोगों का कहना है कि उनका खेत रेल लाइन के उस पार है, उन्हें उस पार जाने के लिए अपना साधन लेकर आने-जाने में घंटों लग जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें