03 फ़रवरी 2010

अल कायदा बेकसूर मुस्लिमों का हत्यारा: ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि अल कायदा दुनिया भर के बेकसूर मुसलमानों का सबसे बड़ा हत्यारा है। ओबामा ने यूट्यूब को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि यह समझना अहम है कि हमारा युद्ध एक समूह विशेष के खिलाफ है- अल कायदा और उसके चरमपंथी सहयोगी, जो दुनिया भर में फैले हुए हैं, जो हम पर हमला करते हैं, हमारे सहयोगियों पर, दुनिया भर के दूतावासों पर और सबसे दुखद तौर पर मासूम लोगों पर हमला करते हैं- वे यह नहीं देखते कि जिन पर हमला कर रहे हैं उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और मजहब क्या है। ओबामा ने कहा कि अल कायदा संभवत: मासूम और बेकसूर मुस्लिमों का सबसे बड़ा हत्यारा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका को हर मोर्चे पर आतंकवाद से लडऩा है। ओबामा ने कहा कि हमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा वाले इलाकों में उनसे ठोस तरीके से निपटना होगा, जहां उन्होंने अब भी पकड़ बना रखी है। उन्होंने कहा कि अब वे यमन और सोमालिया जैसे इलाकों में भी फैल रहे हंै। हम उनकी कार्रवाइयों को सीमित करने और उन्हें उन इलाकों में नष्ट करने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिल कर काम कर रहे हंै।
ओबामा ने कहा- लेकिन हमें उनके नए विचारों से भी लडऩा होगा। हमें मुस्लिमों के उस बहुसंख्यक समुदाय के साथ मिल कर काम करना होगा जो इस हिंसा को नकार चुके हैं। ओबामा को महसूस होता है कि उनके प्रशासन ने इस दिशा में उतना अच्छा काम नहीं किया, जितना किया जाना चाहिए। ओबामा ने कहा कि हमें यमन जैसे देशों में आर्थिक परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए, जो बहुत गरीब हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वहां के युवा लोगों को मौके मिलें। यही बात पाकिस्तान में भी सच है। उन्होंने कहा कि इन चरमपंथी संगठनों से निपटने के लिए हमें हमारी पूरी शक्ति से लडऩा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: