06 सितंबर 2009

शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

डबवाली (लहू की लौ) यहां के नेहरू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्म दिवस बच्चों की श्यामपट्ट लेखन प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित करके मनाया गया।

यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसीपल हरिप्रकाश शर्मा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में प्रणव और कीर्ति प्रथम, धनपति द्वितीय, आशीष तृतीय और अनमोल ने सांत्वना पुरस्कार पाया। जबकि द्वितीय वर्ग में मुस्कान प्रथम, विपुल द्वितीय, ज्योति तृतीय और दिलप्रीत ने सांत्वना पुरस्कार पाया। इसमें निर्णायक की भूमिका शीनम ग्रोवर और लवली सचदेवा ने निभाई।
सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार हिन्दी प्राध्यापिका शिखा, वाणिज्य प्राध्यापिका राज, विज्ञान प्राध्यापिका पवन बराड़ तथा कमलेश और चम्पा को दिया गया। जबकि कुशल अध्यापकों में सामाजिक विज्ञान की जसविन्द्र मक्कू, विज्ञान अध्यापिका किरण सिंगला, गणपित अध्यापिका लवली और हिन्दी प्राध्यापिका विपुल अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।
अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ड्राईंग अध्यापक कुलदीप ङ्क्षसह, लखविन्द्र, कम्प्यूटर अध्यापिका वीरपाल, कंचन, एनटीटी अध्यापिका शैली, सुनीता को पुरस्कृत किया गया। शत् प्रतिशत परिणाम देने के लिए गणित प्राध्यापक जीवन सिंगला, अंग्रेजी प्राध्यापक जसवीर बराड़, विज्ञान अध्यापिका वीना गर्ग, विज्ञान अध्यापक संजीव कुमार, फिजिक्स अध्यापिका नीमिता, विज्ञान प्राध्यापिका समता जुनेजा, अंग्रेजी प्राध्यापिका जसवीर कौर, सामाजिक विज्ञान प्राध्यापिका संदीपिका, गणित प्राध्यापिका शीनम ग्रोवर को पुरस्कृत किया गया।.
श्याम पट्ट लेखन प्रतियोगिता में एनटीटी अध्यापिका अंकिता प्रथम, प्राईमरी अध्यापिका जसविन्द्र पंवार द्वितीय, हिन्दी अध्यापिका विपुल और एनटीटी अध्यापिका रेणू सिंगला को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में रसायन विज्ञान प्राध्यापिका पूजा बांसल प्रथम, एनटीटी अध्यापिका डोली द्वितीय, अंग्रेजी प्राध्यापिका अनिता जेक्न, हिन्दी प्राध्यापिका तनु को द्वितीय, अंग्रेजी प्राध्यापिका पूजा मेहरा, सामाजिक विज्ञान अध्यापिका निशा मोंगा, ड्राईंग अध्यापिका सीमा संधू को तृतीय, जबकि समय पाबन्द अध्यापकों में सामाजिक विज्ञान अध्यापिका मेघा और हिन्दी प्राध्यापिका रस्म को पुरस्कृत किया गया।
अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य हरिप्रकाश शर्मा ने विजेता बच्चों और अध्यापक, प्राध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंच का संचालन मेघा, मोनिका शर्मा, सभांती ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।


नवप्रगति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर अध्यापकों की कविता गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अध्यापिका बलजिन्द्र कौर प्रथम, नवजीत द्वितीय और शालू तृतीय रही।

यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल चन्द्रकान्ता भारती ने बताया कि इस मौके पर लॉयन क्लब अक्स ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बणी के प्रिंसीपल सुरजीत सिंह मान, देसूजोधा की सेवानिवृत्त हैड टीचर दर्शना छाबड़ा को सम्मानित किया तथा विद्यालय स्टॉफ में करवाई गई निबन्ध प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र प्रवक्ता प्रवीण प्रथम, बलजिन्द्र कौर और शालू द्वितीय तथा वन्दना को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक समिति की ओर से प्राईमरी विभाग की अध्यापिका अंजू, सैकेण्डरी विभाग की बलजिन्द्र कौर, वरिष्ठ माध्यमिक विभाग की नवनीत को सर्वश्रेष्ठ टीचर का खिताब दिया गया। इस मौके पर लॉयन क्लब के सतीश जग्गा, अध्यापक गुरपाल सिंह, क्लब उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रवक्ता दीपक जग्गा, सहसचिव पंकज धींगड़ा और क्लब अध्यक्ष डॉ. एस.एस. मान तथा रणजीत सिंह सांवतखेड़ा उपस्थित थे।



राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसको प्रतियोगियों के आधार पर चार वर्गो में बांटा गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की कार्यकारी प्रिंसीपल निर्मला अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर शिक्षक का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसके एक वर्ग में विज्ञान ग्रुप से 12वीं की भावना, बी वर्ग से 9वीं की शुभानी, सी वर्ग से 8वीं की अलीशा, डी वर्ग से चतुर्थ कक्षा की मुस्कान प्रथम रही। इस मौके पर प्रधानाचार्या ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता यह है कि गुरू और शिष्य के बीच सम्मान पूर्वक सम्बन्ध हों। शिक्षकों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कत्र्तव्यों को भी निभाना चाहिए।



हरियाणा पब्लिक स्कूल डबवाली तथा एचपीएस डे-बोर्डिंग सीनियर सैकण्डरी स्कूल, शेरगढ़ में अध्यापक वर्ग की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्वामी विवेकानंद टीम में मैडम शालू, रीतू एवं रशमा ने प्रथम, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की टीम में मैडम हीना, राज व प्रदीप ने द्वितीय तथा गौतम बुद्ध टीम में केसरा राम, मैडम परमजीत एवं विपल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार श्लोक उच्चारण में मैडम प्रतिभा प्रथम रही तथा प्रेरक प्रसंग में मैडम नोरीन ने प्रथम स्थान हासिल किया व कविता उच्चारण में मैडम रीना ने प्रथम स्थान हासिल किया। शिक्षाविद् मैडम सुजाता ने विजेता को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।




एमएम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. अश्विनी बत्तरा तथा डॉ. दीपक पाहूजा, पीएनबी लम्बी के शाखा प्रबन्धक परमजीत कोचर शामिल हुए।

यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल डिम्पल मिढ़ा ने बताया कि ब्लैक बोर्ड प्रतियोगिता में नीतू चावला, मीनू शर्मा, निशा शर्मा, नृत्य में रजनी, भाषण में गीता खुराना, साक्षी, मेघा गर्ग, गायन में कृतिका और स्वीना बांसल क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। अध्यापकों की भूमिका में विद्यार्थी खुशबू कण्डा प्रथम, लवप्रीत द्वितीय और श्रुति तृतीय रहे। इस मौके पर स्कूल प्रबन्धक समिति के बिहारी लाल बांसल, सुरेन्द्र सिंगला, विजय गोयल, रमेश बांसल, सुरेश सिंगला, राजीव मिढ़ा आदि उपस्थित थे।




चिल्ड्रन मैमोरियल डीएवी पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके मनाया।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल सरिता गोयल ने बताया कि इस मौके पर यूकेजी के विद्यार्थी अभि को अध्यापक की भूमिका निभाने पर सर्वश्रेष्ठ छात्र अध्यापक घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजित मनोरंजन खेल में संगीत अध्यापक बीएल सागर और टीम बी ने बाजी मारी।


बाल वाटिका मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करके अध्यापक दिवस मनाया। इस मौके पर प्रधानाचार्या वन्दना मैहता ने कहा कि हम अध्यापक दिवस को मनाने के हकदार तब होंगे जब हम इस समाज को सुधार पाएंगे, जो हमसे बना है।



गांव मसीतां के सन्त किशन सिंह मैमोरियल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में अध्यापक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अध्यापकों और बच्चों ने आनन्द मनाया। इस मौके पर विद्यालय प्रिंसीपल वीना कौड़ा ने अध्यापक दिवस के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: