Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

02 जून 2025

डबवाली रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट को लेकर विवाद


 यात्री का आरोप-पहला नंबर होने के बावजूद नहीं मिली टिकट, क्लर्क पर दुव्र्यवहार का आरोप

डबवाली (लहू की लौ)डबवाली रेलवे स्टेशन के अमृत भारत योजना के तहत लोकार्पण के बाद से लगातार सुर्खियों में है, एक बार फिर नए विवाद में घिर गया है। इस बार मामला तत्काल टिकट से जुड़ा है, जिसमें एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि वह सुबह 7 बजे से तत्काल टिकट के लिए बैठी थी, लेकिन उसका फॉर्म लेने की बजाय उसकी बात तक नहीं सुनी गई और तय समय से पहले ही टिकट अधिकारी के पास तत्काल के कई फॉर्म पहले से अंदर पड़े थे, जबकि उसका पहला नंबर था। युवती ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला

डबवाली के उत्तम नगर निवासी सुमनप्रीत पुत्री मुंशी सिंह ने बताया की वह पुणे की एक कंपनी में ह्यूमन रिसोर्सेज विभाग में एचआर के पद पर कार्यरत हैं वह 2 जून की ट्रेन नंबर 22497 (हनुमानगढ़ से पुणे) की तत्काल टिकट करवाने के लिए सुबह करीब 7 बजे डबवाली रेलवे स्टेशन पर आई थीं। वहां तत्काल खिडक़ी पर बैठी अधिकारी ज्योति शर्मा ने उन्हें बताया कि बुकिंग सुबह 9:40 बजे ही शुरू होगी। इस पर सुमनप्रीत फॉर्म भरकर रेलवे स्टेशन पर ही बैठी रहीं।

 सुमनप्रीत के अनुसार जैसे ही 9:40 बजे उन्होंने फॉर्म भरकर ज्योति शर्मा को बढ़ाया, तो उन्होंने फॉर्म नहीं पकड़ा और कहा कि उनके आगे 6 फॉर्म और हैं, जबकि खिडक़ी पर कोई और नहीं था। सुमनप्रीत ने फॉर्म नीचे रखने के लिए भी कहा, लेकिन शर्मा ने उनका फॉर्म लेने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि उनके पास तो रात के ही फॉर्म पड़े हैं।

 सुमनप्रीत ने जब सवाल किया कि तत्काल टिकट का मतलब क्या होता है, तो ज्योति शर्मा भडक़ गईं और पुलिस को बुलाकर उन्हें प्रताडि़त करने लगीं। जब सुमनप्रीत ने पुलिस को अपनी बात बताई, तो पुलिस ने भी फॉर्म पकडऩे के लिए कहा। लेकिन टिकट अधिकारी ने उनका फॉर्म लेने से साफ इनकार कर दिया और अपशब्द कहे। सुमनप्रीत के अनुसार, उनका पुणे जाना बहुत ज़रूरी था, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।


दर्ज करवाई शिकायत, वीडियो सबूत होने का दावा

स्टेशन पर पुलिस के सामने सुमनप्रीत ने रजिस्टर में अपनी सारी शिकायत दर्ज करवाई है और एक लिखित शिकायत भी दी है। सुमनप्रीत के अनुसार, उन्होंने ज्योति शर्मा के खिलाफ ड्यूटी का दुरुपयोग करने, उनका फॉर्म न पकडऩे और टिकट देने से इनकार करने के लिए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसकी शिकायत डीआरएम और सीनियर डीसीएम बीकानेर को उनके व्हाट्सएप पर शिकायत की कॉपी भेजकर भी की है। सुमनप्रीत का दावा है कि उनके पास इस घटना के वीडियो प्रूफ भी हैं जिन्हें वह अधिकारियों को अपनी जांच के दौरान उपलब्ध कराएंगी।


इधर आरोपों का खंडन करते हुए कहा, जो पहले आया, हम उसी की टिकट बनाएंगे। उस समय पहले लडक़े खड़े थे। ये मैडम 8 सवा आठ बजे आई हैं। मैंने कहा कि आपका सातवां नंबर होगा, और 15 मिनट पहले बाहर खड़े लोगों के साथ मैडम धक्का-मुक्की करने लग गईं। जिस लडक़े की टिकट बनी है, वह भी बयान देने के लिए तैयार है। रात को तीन बजे आकर जो आदमी वहां बैठा था, उसी की टिकट बनी है। साथ में कोई नियम नहीं है कि हम किसी को टिकट के लिए बिठाएं। चार घंटे तक कोई खड़ा नहीं हो सकता। फॉर्म मुझे उसने दिया ही नहीं, और मैडम ने उससे झगड़ा किया। जीआरपी पुलिस को मौके पर बुलाया था। जो खड़ा है, उसकी टिकट बनाएंगे। मेरे काम में अड़चन डाली है, गवर्नमेंट कर्मचारी की वीडियो बना रही है, मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करवाऊंगी।

-ज्योति शर्मा, सीनियर रिजर्वेशन क्लर्क ,रेलवे स्टेशन, डबवाली


रेलवे उच्च अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

इस मामले पर भूपेश यादव, सीनियर डीसीएम, बीकानेर मंडल रेलवे ने कहा है, इस मामले की इंक्वायरी करवाई जाएगी। जो भी कार्यवाही होगी वह होगी।

शराब के नशे में युवक ने की आत्महत्या, दो बच्चों का पिता था मृतक

 डबवाली (लहू की लौ) कालांवाली स्थित मॉडल टाउन इलाके में शराब के नशे में एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक दो बच्चों का पिता था। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर आकस्मिक मौत की कार्रवाई की है।

कालांवाली थाना के सामने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का काम करने वाले संदीप बांसल उर्फ सन्नी पुत्र पवन कुमार ने अपने घर मॉडल टाउन में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण युवक के भाई लक्की बांसल ने शराब का अत्यधिक सेवन बताया है।

लक्की बांसल के अनुसार, संदीप शराब पीने का आदी था और शराब के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता था। शनिवार को उसकी पत्नी और बच्चे बाहर गए हुए थे। इसी दौरान, संदीप ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

कालांवाली थाना के एएसआई सुखदर्शन के अनुसार, संदीप के भाई के बयान पर आकस्मिक मौत की कार्यवाही की गई है।

2 June 2025





 

01 जून 2025

संतान न होने से परेशान महिला ने कीटनाशक पीकर जान दी


डबवाली (लहू की लौ) गांव  मसीता में एक महिला ने संतान - न होने के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मनजिंदर कौर पत्नी सुखदीप सिंह ने 27 मई को कीटनाशक (स्प्रे) पी ली थी।

मनजिंदर कौर के भाई तलवंडी भाईके निवासी लवप्रीत और प्रीतपाल पुत्र श्रवण सिंह के अनुसार उनकी बहन बच्चा न होने के कारण मानसिक रूप से बहुत परेशान रहती थी। इसी परेशानी के चलते उसने 27 मई को कीटनाशक पी लिया। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे बठिंडा के एक और निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मनजिंदर कौर ने दम तोड़ दिया।

डबवाली थाना शहर पुलिस ने दोनों भाइयों के बयानों के आधार पर आकस्मिक मौत की कार्रवाई की है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

मसीतां मर्डर: कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार देगा सांकेतिक धरना, डीजीपी कार्यालय पहुंचा मामला


 डबवाली (लहू की लौ) गांव मसीतां में हुए गुरसेवक मर्डर मामले में डबवाली पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतक का परिवार अब न्याय की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पर सोमवार को 11 से 3 बजे तक एक दिवसीय सांकेतिक धरना देगा। मृतक गुरसेवक की बहन सतबीर कौर ने आरोप लगाया है कि डबवाली पुलिस ने मामले के कथित मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे परिवार में गहरा असंतोष है। सतबीर कौर ने बताया कि सांकेतिक धरने के बाद भी यदि पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आगामी रणनीति बनाई जाएगी।


डीजीपी कार्यालय पहुंचा मामला : परिवार का आरोप है कि गुरसेवक


की हत्या जमीनी विवाद में संजय कटारिया ने साजिश रच कर करवाई है, लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। परिवार ने कहा की पुलिस ने कई गिरफ्तारियां कि है। अब में वास्तव में कटारिया को बाहर निकालने की पुलिस साजिश कर रही है।


अपनी शिकायत लेकर परिवार शुक्रवार को डीजीपी कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज करवाई और संबंधित कागजात भी प्रस्तुत किए। सतबीर कौर के अनुसार, डीजीपी कार्यालय में उन्हें एक आईपीसी अधिकारी से मुलाकात करवाई गई, जिन्होंने करीब आधा घंटे तक उनकी बात सुनी। परिवार का दावा है कि डीजीपी कार्यालय की ओर से डबवाली पुलिस से इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। उन्हें यह भी उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें डीजीपी शत्रुजीत कपूर से भी मुलाकात का समय दिया जा सकता है।

1 June 2025





 

29 मई 2025

धोबी के घर लाखों की चोरी, परिवार गया था शादी समारोह में भाग लेने


बेटी की शादी के लिए जोड़ी थी राशी, घर का दृश्य देख परिवार चकराया

डबवाली (लहू की लौ)मंडी किलियांवाली के एक मकान में चोरों ने एक धोबी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब परिवार एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव गया हुआ था। परिवार ने वापस लौटते ही पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

क्या है पूरी वारदात?

 मकान मालिक तुलसी राम पुत्र इतवारी लाल, निवासी दशमेश नगर, मंडी किलियांवाली ने बताया कि वह और उनका परिवार 4 मई को अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे और घर को ताला लगाकर गए थे। जब वे 27 मई की सुबह वापस लौटे और मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर घुसे, तो आखिरी कमरे का दृश्य देखकर हैरान रह गए।

 तुलसी राम के अनुसार, कमरे पर ताला तो लगा हुआ था, लेकिन किसी चीज से दरवाजा तोड़ रखा था। जब वे कमरे के अंदर घुसे, तो वहां कपड़े बिस्तर पर बिखरे पड़े थे और अलमारी का ताला तोडक़र उसे किसी भारी चीज से खोला गया था। अंदर स्टोर में रखी संदूक का ताला तोडक़र उसे कमरे में रखा गया था। उस संदूक में उनकी बच्चियों की शादी के लिए इक_ा की गई करीब 2 लाख 70 हजार की नकदी और साथ में उनकी पत्नी की सोने की शॉप, टॉप्स तथा एक जोड़ी बालियां और उनकी बेटी की चांदी की पाजेब गायब थीं। यदि इनकी कीमत आंकी जाए तो करीब 2 लाख की ज्वेलरी चोरी हुई है।

 मंडी किलियांवाली पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर वे मौके पर गए थे। उन्होंने शक के आधार पर दो लोगों से पूछताछ भी की है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि परिवार 4 मई से गया हुआ था, और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

बच्चों की गुल्लक भी नहीं छोड़ीं

 तुलसी राम ने बताया कि चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बच्चों द्वारा लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा करके इक_े किए गए पैसे, जो वे अपनी गुल्लकों में डालते थे, उन्हें भी नहीं बख्शा। मिट्टी की बनी तीनों गुल्लकें तोडक़र वे पैसे भी निकाल ले गए।

छत के रास्ते घर में घुसे चोर

 तुलसी राम के अनुसार, चोर छत की मुंडेर पर छोड़े गए कुछ खाली हिस्से के जरिए पड़ोसियों की दीवार फांदकर घर में घुसे हैं। इस दौरान चोरों के हाथ और पांव के निशान भी मुंडेर की दीवार पर साफ दिख रहे हैं।

यह घटना डबवाली के मंडी किलियांवाली क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी की है, जिसमें बेटी की शादी के लिए जोड़ी गई नकदी और आभूषण चोरों द्वारा चुरा लिए गए। इस घटना को सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए आप निम्नलिखित हैशटैग्स का उपयोग कर सकते हैं:



#डबवालीचोरी


#मंडी_किलियांवाली


#बेटी_की_शादी


#सोने_की_चोरी


#पुलिस_जांच


#सीसीटीवी_जांच


#सुरक्षा_चूक


#गुल्लक_चोरी


#छत_से_चोरी


#परिवार_हैरान 


29 May. 2025





 

ग्रामीण महिला से ठगी, मनी ट्रांसफर संचालक ने पैसे हड़पे

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के कॉलोनी रोड़ पर स्थित एक मनी ट्रांसफर संचालक ने एक भोली-भाली ग्रामीण महिला को अपनी ठगी का शिकार बना लिया। महिला के बैंक खाते से 5,000/ की राशि निकाल ली गई, जिसे देखकर वृद्धा और उसके परिवार के होश उड़ गए।
यह है पूरा मामला
गांव शेरगढ़ की सीमा देवी पत्नी देवीलाल, जो स्कूल में मिड-डे मील का काम करती है, ने बताया कि 10 मई को उन्हें कुछ पैसों की ज़रूरत थी। बेटे के कहने पर वह कॉलोनी रोड़ पर स्थित मनी ट्रांसफर संचालक प्रेम कुमार के पास गईं। सीमा देवी के अनुसार, प्रेम कुमार ने उनसे दो बार अंगूठा लगवाया और उन्हें 2,500 रूपये दिए। बाद में, जब कुछ दिन बाद वह अपने बेटे संदीप कुमार के साथ एक सीएससी पर बिल भरने गए, तो पता चला कि उनके खाते में राशि कम है।
सीमा देवी ने बताया कि इसके बाद वह अपने बेटे संदीप के साथ डबवाली के पीएनबी बैंक गईं और अपनी पासबुक अपडेट करवाई। बैंक अधिकारियों से खाते से 5,000/- रूपये गायब होने के बारे में पूछने पर उन्हें बताया गया कि 10 मई को एक साथ दो बार पैसे निकाले गए थे। इस पर वह और उनका बेटा वापस मनी ट्रांसफर के कार्यालय में प्रेम कुमार के पास गए। प्रेम कुमार ने पहले तो कोई भी अतिरिक्त पैसा न निकालने की बात कही, लेकिन जब उन्हें सबूत दिखाए गए तो वह चेकिंग करने का बहाना बनाने लगा।
संदीप के अनुसार, प्रेम कुमार ने उन्हें तीन दिन तक चक्कर कटवाए। शुक्रवार को जब वे दोबारा आए, तो उसने फिर झूठ बोला कि वह उन्हें फोन करने की कोशिश कर रहा था। जब सीमा देवी और संदीप ने मीडिया और पुलिस में जाने की धमकी दी, तब प्रेम कुमार ने अपनी गलती मानते हुए उनके 5,000/- रूपये वापस लौटा दिए। संदीप ने कहा कि उनकी मां अनपढ़ और सीधी-सादी हैं, और संचालक ने जानबूझकर उनके खाते से पैसे निकाले। उन्होंने ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्वाइंट वेंचर मनी ट्रांसफर के संचालक प्रेम कुमार ने इस संबंध में कहा कि जब उन्होंने जांच की थी, तो खाते में अधिक पैसे पाए गए थे, जो उन्होंने शुक्रवार को लौटा दिए। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपने मोबाइल पर फोन करके सूचना देने का प्रयास भी किया था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।