Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

29 मई 2025

29 May. 2025





 

ग्रामीण महिला से ठगी, मनी ट्रांसफर संचालक ने पैसे हड़पे

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के कॉलोनी रोड़ पर स्थित एक मनी ट्रांसफर संचालक ने एक भोली-भाली ग्रामीण महिला को अपनी ठगी का शिकार बना लिया। महिला के बैंक खाते से 5,000/ की राशि निकाल ली गई, जिसे देखकर वृद्धा और उसके परिवार के होश उड़ गए।
यह है पूरा मामला
गांव शेरगढ़ की सीमा देवी पत्नी देवीलाल, जो स्कूल में मिड-डे मील का काम करती है, ने बताया कि 10 मई को उन्हें कुछ पैसों की ज़रूरत थी। बेटे के कहने पर वह कॉलोनी रोड़ पर स्थित मनी ट्रांसफर संचालक प्रेम कुमार के पास गईं। सीमा देवी के अनुसार, प्रेम कुमार ने उनसे दो बार अंगूठा लगवाया और उन्हें 2,500 रूपये दिए। बाद में, जब कुछ दिन बाद वह अपने बेटे संदीप कुमार के साथ एक सीएससी पर बिल भरने गए, तो पता चला कि उनके खाते में राशि कम है।
सीमा देवी ने बताया कि इसके बाद वह अपने बेटे संदीप के साथ डबवाली के पीएनबी बैंक गईं और अपनी पासबुक अपडेट करवाई। बैंक अधिकारियों से खाते से 5,000/- रूपये गायब होने के बारे में पूछने पर उन्हें बताया गया कि 10 मई को एक साथ दो बार पैसे निकाले गए थे। इस पर वह और उनका बेटा वापस मनी ट्रांसफर के कार्यालय में प्रेम कुमार के पास गए। प्रेम कुमार ने पहले तो कोई भी अतिरिक्त पैसा न निकालने की बात कही, लेकिन जब उन्हें सबूत दिखाए गए तो वह चेकिंग करने का बहाना बनाने लगा।
संदीप के अनुसार, प्रेम कुमार ने उन्हें तीन दिन तक चक्कर कटवाए। शुक्रवार को जब वे दोबारा आए, तो उसने फिर झूठ बोला कि वह उन्हें फोन करने की कोशिश कर रहा था। जब सीमा देवी और संदीप ने मीडिया और पुलिस में जाने की धमकी दी, तब प्रेम कुमार ने अपनी गलती मानते हुए उनके 5,000/- रूपये वापस लौटा दिए। संदीप ने कहा कि उनकी मां अनपढ़ और सीधी-सादी हैं, और संचालक ने जानबूझकर उनके खाते से पैसे निकाले। उन्होंने ऐसे कार्य करने वालों के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्वाइंट वेंचर मनी ट्रांसफर के संचालक प्रेम कुमार ने इस संबंध में कहा कि जब उन्होंने जांच की थी, तो खाते में अधिक पैसे पाए गए थे, जो उन्होंने शुक्रवार को लौटा दिए। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपने मोबाइल पर फोन करके सूचना देने का प्रयास भी किया था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।