Adsense
Lahoo Ki Lau
20 दिसंबर 2024
19 दिसंबर 2024
डबवाली रेल यात्रियों के लिए चेतावनी : मोबाइल ऐप की जानकारी पर न करें भरोसा
डबवाली(लहू की लौ) रेलगाड़ी से सफर करने वाले यात्री सतर्क हो जाएं। यदि आप अपने मोबाइल पर उपलब्ध ट्रेन की समय-सारणी देखकर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपको धोखा दे सकती है। इससे आपकी ट्रेन छूटने की संभावना बन सकती है। बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिससे यात्रियों को बड़ी असुविधा हुई।
डबवाली से हनुमानगढ़ जाने वाली ट्रेन का समय मोबाइल ऐप वेयर इज़ माई ट्रेन पर गलत दिखने के कारण रतन राडौढ़ को परेशानी झेलनी पड़ी। रतन जब अपने एक रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोडऩे गए, तो उन्हें पता चला कि ट्रेन मोबाइल ऐप पर दिखाए गए समय से 30 मिनट पहले ही स्टेशन से रवाना हो चुकी थी।
कैसे हुआ यह हादसा?
रतन के रिश्तेदार को ट्रेन नंबर 09750 से बठिंडा से सूरगढ़ जाना था। ट्रेन का वास्तविक समय दोपहर 2:50 बजे था। हालांकि, रतन ने मोबाइल ऐप पर ट्रेन का समय चेक किया, जहां ट्रेन के 30 से 40 मिनट देरी से आने की सूचना दी गई थी। इस पर भरोसा करके वे स्टेशन पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना हो चुकी थी।
यात्रियों को भुगतना पड़ा नुकसान
रतन के मुताबिक, ट्रेन का किराया मात्र 10 से 15 रुपये था, लेकिन गलत जानकारी के कारण उन्हें और उनके रिश्तेदार को परेशानी का सामना करना पड़ा। उनके रिश्तेदार को मजबूरी में बस का सहारा लेना पड़ा, जिसके लिए 40 रुपये खर्च करने पड़े। जबकि वे ट्रेन को अधिक सुगम और किफायती विकल्प मानते हैं।
यह पहला मामला नहीं है
रेलवे विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह कोई नया मामला नहीं है। बठिंडा से चलने वाली अन्य ट्रेनों के समय भी मोबाइल ऐप पर गलत दिखाए जाने की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं।
समाधान की मांग
यात्रियों ने रेलवे विभाग से आग्रह किया है कि मोबाइल ऐप पर समय-सारणी की जानकारी को सही और सटीक किया जाए। यदि ऐसा संभव न हो तो विभाग इस लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में यात्रियों को ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
#डबवाली #रेलयात्री #मोबाइलएप #रेलवेसमय #सावधानी #ट्रेनसमय #रेलवेखबर #यात्रियोंकीसुविधा #रेलवे #डबवालीरेल #ग़लतजानकारी
हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को चारे के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को बढ़ाया पाँच गुणा
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा रही बढ़ौतरी
चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा को बेसहारा गौवंश मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार लगातार बजट में बढ़ौतरी कर रही है। इसी कड़ी में गोवंश की देखभाल हेतु राज्य सरकार ने गौशालाओं को दी जाने वाली प्रतिदिन चारा राशि में पांच गुणा वृद्धि की है।
सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्णय के अनुसार अब, गौशालाओं को प्रति गाय 20 रुपये प्रतिदिन, नंदी के लिए 25 रुपये प्रतिदिन तथा बछड़ा / बछड़ी के लिए 10 रुपये प्रतिदिन चारे के लिए अनुदान के रूप में दिये जाएंगे। इसके लिए 211 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार का ध्येय लोगों में जागरूकता बढ़ाकर गौमाता व गोवंशों को सडक़ों पर छोडऩे की बजाए पास की गौशालाओं में पहुंचाना है।
18 दिसंबर 2024
17 दिसंबर 2024
16 दिसंबर 2024
एक्सीडैन्ट का प्लान बनाकर हत्या करने के मामले में आरोपी को किया काबू
पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अन्जाम
डबवाली 16 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि जिला डबवाली मे उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर पुलिस ने प्लान बनाकर एक्सीडेंट करके हत्या करने के मामले में आरोपी विजय मोहन पुत्र हजारी राम निवासी शेरगढ़ को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि, दिनांक 29.11.2024 को सुशील कुमार पुत्र दौलत राम निवासी शेरगढ़ के ब्यान पर कि, दिनांक 28.11.2024 को उसका लड़का प्रमोद कुमार समय करीब 3.00 PM अपने मोटरसाइकिल पर किसी अपने निजी काम से मंडी डबवाली से वापस अपने घर गांव शेरगढ़ जा रहा था । जब वह जैन मंदिर से थोड़ा आगे शेरगढ़ की तरफ पहुंचा तो , पीछे डबवाली की तरफ से एक कैंटर रंग सफेद जिसका नंबर ना मालूम जिसका चालक नाम पता ना मालूम अपने कैन्टर रंग सफेद को बड़ी तेज रफ्तार गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसके लडके प्रमोद कुमार के मोटर साइकिल मे सीधी टक्कर मारी । जिससे उसका लड़का मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया और काफी चोट लगने पर मौत हो जाने पर अभियोग न.438 दिनांक 29.11.2020 धारा 281/125 A/106 BNS के तहत दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान घटना मे प्रयोग शुदा कैटर नम्बर PB03BC3726 को राज कनाल नहर की पटरी से जले हुए व लावारिश हालात में मौका से उठाकर कब्जा पुलिस में लिया गया । केन्टर के मालिक से सम्बन्धित गवाहान की पूछताछ व प्राप्त रिकॉर्ड से केन्टर नम्बर PB03 BC 3726 का असल मालिक आरोपी विजय मोहन पुत्र हजारी लाल वासी शेरगढ़ के नाम पाया गया । जांच के दौरान दिनांक 28.11.2024 को केन्टर उक्त को विजय मोहन द्वारा ही चलाना पाया गया है । मुदई मुकदमा सुशील कुमार पुत्र दौलत राम निवासी गांव शेरगढ़ की आऱोपी विजय मोहन पुत्र हजारी लाल निवासी शेरगढ़ के साथ पुरानी रंजिश होनी पाई गई है । क्योकिं विजय मोहन वगैरह के खिलाफ मुकदमा नम्बर 355/17 धारा 147.148.149.323.506.307 भा.द.स थाना शहर डबवाली दर्ज है । जिसमे विजय मोहन बगैरा अदालत से सजा भी हो चुके है और हाई कोर्ट चंडीगढ़ मे अपील भी चल रही है । जो जांच के दौरान पूर्व मे प्राप्त साक्ष्य से विजय मोहन पुत्र हजारी लाल वासी शेरगढ़ ने अपने कैन्टर नम्बर PB03 BC 3726 को पुरानी रंजिश के रहते हुए अपने केन्टर से मृतक प्रमोद कुमार को जान से मारने की नियत से तेज रफ्तार से चलाकर मृतक प्रमोद कुमार के मोटर साइकिल मे पिछे से सीधी टक्कर मारकर हत्या करना पाया गया है। अभियोग मे धारा 103(1) BNS का अपराध घटित होना पाया जाने पर अभियोग में 103(1) BNS ईजाद की गई है तथा 106 BNS का घटित होना ना पाया जाने पर मुकदमा 106 BNS तर्क की गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विजय मोहन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह मृतक के घर व खेत का पड़ोसी है । जिस दिन उसे व उसके साथियों को मृतक प्रमोद की गवाही से धारा 307 भा.द.स.में सजा हुई थी, तो उसने उसी दिन मन में ठान ली थी की वह प्रमोद को किसी भी तरह मारकर ही रहेगा ।
अन्तर्राजीय लूट के गिरोह का भंडाफोड़ गांव खाई शेरगढ़ की लूट सुलझी*
डबवाली 16 दिसम्बर । जैसा कि विदित है कि काफी दिन से गांव खाई शेरगढ़ में हुई लूट की वारदात सुलझ नहीं पा रही थी । जो लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए सी आई ए स्टाफ डबवाली की एक स्पेशल टीम गठित की थी । जो सी आई ए स्टाफ डबवाली की टीम ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान मनप्रीत उर्फ मन्ना पुत्र परमजीत वासी सच्चा सौदा मोहल्ला वार्ड न.9 रानियां जिला सिरसा रूप में हुई है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दिनांक 03.12.24 को प्रमोद कुमार पुत्र रोहताश निवासी खाई शेरगढ़ ने दरखास्त थाना औंढा में दी । जिसने अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 02.12.24 की रात्री को वह अपने परिवार सहित खाना-पीना खाकर अपने मकान में सो गया था । रात को करीब 2 AM पर अपनी छोटी बच्ची को दवाई दे रहा था । जो उसी समय 3 व्यक्ति दीवार फांदकर घर में प्रवेश हुए जिन्होंने अपना मुंह ढका हुआ था और उनके हाथों में तेजधार हथियार कापा, चाकू व पिस्टल नुमा हथियार थे। जो मेरे कमरे में आए और उन्होंने अपने हाथ मे लिया हुए हथियारों से शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर उनके पहने हुए सोना की चैन, अंगूठी और पत्नि के मंगलसूत्र, चैन वगैरा व परिवार के सदस्यों का अलमारी में रखा सोना, चांदी, नगदी व मोबाईल फोन पिस्तौल नुमा का भय दिखाकर बंधक बनाकर लूट कर ले गए थे । साथ में शिकायतकर्ता की गाडी नम्बर HR24AA-7700 भी घर से ले गए थे । जो गाडी व मोबाईल फोन को कुछ दूरी पर वहीं छोड़कर चले गए थे । जो शिकायत प्राप्त होने पर थाना औढां में अभियोग नम्बर 229 दिनांक 03.12.24 दर्ज रजिस्टर किया गया था।
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने जानकारी देते बताया कि आरोपी मनप्रीत उर्फ मन्ना उक्त व उसके सह आरोपी जो मुकदमा में वांछित हैं । जो सभी आरोपी आपस मे जेल के दोस्त हैं , और जेल से बाहर आने के बाद आपस मे मिलकर वारदात को अंजाम देते हैं । जो गैंग को जसवंत उर्फ जस्सी चलाता है । सभी आरोपियों ने वारदात से पहले रानियां में इकट्ठे होकर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव खाई शेरगढ़ पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया था । गैंग का एक व्यक्ति गांव से बाहर मोटरसाइकिल के पास रुक जाता है और बाकी व्यक्तियों में से एक व्यक्ति मेन गेट के पास खड़ा होकर बाहर की गतिविधियों पर नजर रखता है और बाकी सदस्य घरों मे लूट करते थे । अभी तक की पूछताछ में आरोपी ने पांच मुकदमा कबूल किए है।
वारदात करने का कारण- गैंग के सभी आरोपियों नशा करने के आदि है और काफी सालों से चोरी, लढाई-झगडा, लूट की वारदात करते हैं । जो चोरी व लूट की वारदात के उपरान्त प्राप्त होने वाली राशि से नशापूर्ती, महिला मित्र का शौक, घर खर्च व अपने शौक पूरे करते थे ।
आरोपी मन्प्रीत उर्फ मन्ना उक्त के खिलाफ निम्नलिखित अभियोग दर्ज हैं जो प्रकार से है:-
1. मु.न. 84/14 धारा 323/324/341/506/34 IPC थाना रानियां
2. मु.न. 149/15 धारा 323/324/506/148/149/452 IPC थाना रानियां
3. मु.न. 162/18 धारा 323/324/506 IPC थाना रानियां
4. मु.न. 125/24 धारा 380/457 IPC थाना रानियां
5. करीब एक साल पहले सूरेवाला व हनुमानगढ़ राजस्थान में भी चोरी की थी
15 दिसंबर 2024
14 दिसंबर 2024
13 दिसंबर 2024
12 दिसंबर 2024
11 दिसंबर 2024
10 दिसंबर 2024
09 दिसंबर 2024
ग्रामीण बोले:नशा तस्करों को रोकने को लेकर हुई विक्रम की हत्या, जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते तब तक नहीं होगा संस्कार
डीएसपी लम्बी ने मांगा छह दिन का समय, कहा थाना प्रभारी को मामले की जांच कर देना चाहिए था बयान
यह है मामला:
शुक्रवार को गांव के ही युवकों ने विक्रम उर्फ विक्की पुत्र भिन्द्र सिंह को रात 8 बजे घर से बुलाकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसी बीच हमलावरों से छुड़वाने आए गली के निवासियों को भी घायल कर दिया था। इसमें विक्की की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य गली निवासी घायल हो गए। एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया।
इसी मामले में रविवार को ग्रामीणों की एक सभा गांव के ही एक धार्मिक स्थल पर की गई। ग्रामीणों का कहना था कि विक्रम की हत्या नशा बेचने वाले लोगों को गांव में नशा सप्लाई करने से रोकने को लेकर हुई। लेकिन थाना प्रभारी किलियांवाली, गुरदीप सिंह ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह कहा है कि यह हत्या शराब पीकर एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर हुए झगड़े के कारण हुई थी, और गांव में नशे का उन्हें कुछ भी पता नहीं था। इस पर ग्रामीण पुलिस के विरोध में उतरे और सभा कर आगामी रणनीति बनाई।
इसमें यह निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक ग्रामीण युवक के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार नहीं करेंगे। घायल मजदूर नेता फकीर चंद और गांव के किसान नेता हरपाल सिंह सहित अनेक लोगों ने ग्रामीणों को संबोधित किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने एक मत से नशा तस्करों और युवक पर हुए हमले के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। साथ ही पुलिस को चेतावनी दी कि यदि नशा तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण अपने प्रदर्शन को और तेज करेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि नशे के बढ़ते प्रकोप के बारे में वे पहले भी प्रशासन को कई बार सूचित कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया है।
किलियांवाली पुलिस ने मृतक की मां रानी कौर के बयान पर गग्गू सिंह, इन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, लवप्रीत सिंह, मत्ती, विशाल, नवी उर्फ भोला, गुरविन्दर और 5-6 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
यह घटना बहुत दुखद है। थाना प्रभारी द्वारा बिना जांच किए बयान देना गलत है। पुलिस टीमें आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही हैं। साथ ही ग्रामीणों से छह दिन का समय मांगा गया है। जो भी सच होगा, वह सबके सामने लाया जाएगा। युवक के शव का पोस्टमार्टम श्री मुक्तसर साहिब के अस्पताल में करवाया जा रहा है।
- जसपाल सिंह, डीएसपी, लम्बी (श्री मुक्तसर साहिब)
#नशातस्करी
#विक्रमकीहत्या
#गांव किलियांवाली
#नशासंक्रांति
#पुलिसविरोध
#अपराधियोंकापकड़ना
#डीएसपीलम्बी
#गांवविरोध
#संस्कारनहीं
#पुलिसकीजांच
#नशाप्रभाव
#श्रीमुक्तसरसाहिब
#मृतकविरोध
#नशा मुक्त समाज


















































