डबवाली (लहू की लौ) मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रविवार देर शाम को लम्बी विधानसभा हल्का के 9 गांवों के संगत दर्शन कार्यक्रम के तहत इन गांवों के विकास के लिए करीब डेढ़ करोड़ रूपये के चैक वितरित किये।
गांव कुत्तियांवाली में संगत दर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रकाश ङ्क्षसह बादल ने कहा कि उसे दु:ख है कि इस क्षेत्र में सैंकड़ों एकड़ रकबा सेम की मार तले आने से इस क्षेत्र के किसान फसलों से वंचित हैं और इसके चलते किसान परिवार आर्थिक मंदी का शिकार हैं। जबकि पंजाब सरकार द्वारा लगातार इस क्षेत्र में सेम के समाधान के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने गांव वासियों से यह भी कहा कि वे पक्के खाल करवाने के लिए दी गई ग्रांटों का इस्तेमाल करने के लिए बनता हिस्सा जमा करवायें। ताकि इस ग्रांट को उनके उपयोग में लाया जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि जो गांव अपना बनता हिस्सा दो माह में जमा नहीं करवाएगा, तो मजबूरन उन गांवों के लिए खाल पक्के करने के लिए जारी की गई ग्रांट अन्य गांवों को जारी कर दी जाएगी। इस मौके पर टयूब्बैल कारपोरेशन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पंजाब को विभाग द्वारा शुरू किये गये खाले पक्के करने के प्रौजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि कोटला ब्रांच नहर के खाले पक्के करने का कार्य पूरा कर लिया गया है और इस समय तीन प्रौजेक्टों सरहन्द फीडर, बठिण्डा ब्रांच और यूवीडीसी प्रौजेक्ट पर खाले पक्के करने का कार्य तेजी से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजाब की उपरोक्त तीन मुख्य नहरों के अतिरिक्त अबोहर ब्रांच और भाखड़ा मेन ब्रांच के प्रौजेक्ट तैयार करके नाबार्ड के पास भेजे जा चुके हैं। राज्य में चल रहे तीन प्रौजेक्टों के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरहन्द फीडर प्रौजेक्ट का काम 2011-12 तक 628 करोड़ रूपये की लागत से पूरा कर दिया जाएगा। जिससे 314496 हैक्टेयर मुक्तसर, फरीदकोट, फिरोजपुर आदि जिलों में आने वाले क्षेत्र को आवश्यकता अनुसार सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि अब तक सरहन्द फीडर प्रौजेक्ट पर 52 करोड़ रूपये खर्च करके खाले पक्के किये जा चुके हैं और इससे 28 हजार हैक्टेयर रकबा को लाभ पहुंचा है। बठिण्डा ब्रांच प्रौजेक्ट सम्बन्धी बताया कि यह प्रौजेक्ट भी 2011-12 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस प्रौजेक्ट के खाले पक्के करने के लिए 366 करोड़ रूपये का खर्च आएगा और खाले पक्के होने से 181707 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। बठिण्डा ब्रांच प्रौजेक्ट अधीन मुक्तसर, बठिण्डा और मानसा जिलों की जमीन आती है और इस प्रौजेक्ट पर अब तक 49 करोड़ रूपये खाल पक्के करने के लिए खर्च किये जा चुके हैं। जिससे 25 हजार हैक्टेयर रकबा को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो गई है। यूवीडीसी प्रौजेक्ट के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रौजेक्ट का काम 2010-11 तक पूरा करने का लक्ष्य है और 358 करोड़ रूपये खाले पक्के करने के लिए खर्च किये जाएंगे। जिससे 184861 हैक्टेयर रकबा को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस प्रौजेक्ट के अन्तर्गत मुख्य तौर से अमृतसर और तरनतारण के इलाके कवर होंगे। इस्टन कैनाल प्रौजेक्ट जिसका मुख्य तौर से फिरोजपुर जिला के किसानो ंको लाभ होगा, के कार्य पर 8.75 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। कारपोरेशन का अबोहर प्रौजेक्ट पर 339 करोड़ रूपये का खाले पक्के करने का प्रौजेक्ट और भाखड़ा मेन ब्रांच का 181 करोड़ रूपये का प्रौजेक्ट तैयार करके नाबार्ड के पास आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए भेजा गया है।
रविवार के संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान कुत्तियांवाली को करीब 9 लाख, फतूहीवाला को 28 लाख से अधिक, रोड़ांवाली को 13 लाख 28 हजार, तरमाला को 23 लाख और भीटीवाला को 20 लाख रूपये के चैक मौका पर अलग-अलग कार्यो के लिये दिये गये। इन समारोहों के दौरान बादल ने 15 गरीब परिवारों को शगुन स्कीम के चैक वितरित किये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ढाणी तेलियांवाली, कंदूखेड़ा और भुल्लरवाला में भी गांवों की पंचायतों के दलित वर्गो के परिवारों और नौजवान भलाई और खेल क्लबों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनकर उनका मौका पर ही हल किया और ग्रांट के चैक वितरित किये। मुख्य तौर पर दलित वर्ग की धर्मशालाओं, स्कूलों, वाटर सप्लाई स्कीमों, गलियों, नालियों, जोहड़ों आदि की चारदीवारी के लिए अनुदान राशि दी गई। इसके अतिरिक्त मौका पर उन्होंने पेश हुए बीमार पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता दी।
Adsense
Lahoo Ki Lau
07 सितंबर 2009
आज से दौड़ेगी होली-डे एक्सप्रैस
डबवाली (लहू की लौ) यहां के रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुलतान सिंह ने बताया कि 7 सितम्बर से हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए एक नई गाड़ी होली डे एक्सप्रेस शुरू हो रही है। जिसका लाभ जयपुर जाने वाले डबवाली, बठिंडा, मलोट के आस-पास के क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा।उन्होंने आगे बताया कि यह एक्सप्रैस गाड़ी हनुमानगढ़ से शाम को 18.15 पर जयपुर के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे जयपुर पहुंच जाएगी। फिर जयपुर से शाम को 21.05 पर रवाना होगी तथा सुबह 8.45 पर हनुमानगढ़ पहुंच जाएगी। उनके अनुसार यह गाड़ी बाया सूरतगढ़, बीकानेर, मेडता रोड़ होती हुई फुलेरा से जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने यह भी बताया कि छोटी लाईन को बड़ी किया जा रहा है, इसके चलते सादुलपुर से श्री डूंगरपुर तक जाने वाला रेलमार्ग बन्द रहेगा। जबकि रतनगढ़-सरदार शहर-रतनगढ़ के लिए तीन पेयर रेल बस रविवार से शुरू हो चुकी है।
दुर्घटना में बलेरो सवार पांच घायल
डबवाली (लहू की लौ) शनिवार देर रात को मण्डी किलियांवाली के मलोट रोड़ पर स्थित भट्ठा के नजदीक एक बलेरो के ट्रेक्टर-ट्राली से टकरा जाने से बलेरो सवार पांच जने घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया गया।
घायल सतनाम सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) ने बताया कि वे लोग मधुमक्खी पालने का काम करते हैं। गांव मैहना में बने उनके मधुमक्खी के फार्म पर मधुमक्खियां मर रही थी। जिसको वे उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित करना चाहते थे। इसी इरादे से वह अपनी बलेरो में सवार होकर शनिवार रात को करीब 11 बजे गांव मैहना की ओर जा रहे थे की कि आगे से गुजर रही पराली की भरी ट्रेक्टर-ट्राली को मलोट रोड़ पर भट्ठा के नजदीक ओवरेटेक करते समय मलोट साईड से आ रहे कैंटर की लाईट पडऩे से बलेरो चालक दलबीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) नियंत्रण खो बैठा और बलेरो गाड़ी ट्रेक्टर-ट्राली से जा टकराई।
उसने बताया कि दलबीर सिंह को गंभीर हालत में सिरसा रैफर कर दिया गया। लेकिन वे लोग उसे बठिण्डा एक प्राईवेट अस्पताल में ले गये। इस बलेरो गाड़ी में सवार अन्य नछत्तर निवासी गांव मकसूद (लुधियाना), राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र, जय राम पुत्र श्रीचन्द निवासीगण बेदी जिला डोंसा (नेपाल) घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
घायल सतनाम सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) ने बताया कि वे लोग मधुमक्खी पालने का काम करते हैं। गांव मैहना में बने उनके मधुमक्खी के फार्म पर मधुमक्खियां मर रही थी। जिसको वे उत्तर प्रदेश में स्थानांतरित करना चाहते थे। इसी इरादे से वह अपनी बलेरो में सवार होकर शनिवार रात को करीब 11 बजे गांव मैहना की ओर जा रहे थे की कि आगे से गुजर रही पराली की भरी ट्रेक्टर-ट्राली को मलोट रोड़ पर भट्ठा के नजदीक ओवरेटेक करते समय मलोट साईड से आ रहे कैंटर की लाईट पडऩे से बलेरो चालक दलबीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी अलूना मियाना (लुधियाना) नियंत्रण खो बैठा और बलेरो गाड़ी ट्रेक्टर-ट्राली से जा टकराई।
उसने बताया कि दलबीर सिंह को गंभीर हालत में सिरसा रैफर कर दिया गया। लेकिन वे लोग उसे बठिण्डा एक प्राईवेट अस्पताल में ले गये। इस बलेरो गाड़ी में सवार अन्य नछत्तर निवासी गांव मकसूद (लुधियाना), राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र, जय राम पुत्र श्रीचन्द निवासीगण बेदी जिला डोंसा (नेपाल) घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
गौशाला को अढ़ाई लाख दिये
डबवाली : यहां के सुप्रसिद्ध कपड़ा फर्म हंस राम मदन लाल के मदन लाल गर्ग तथा कृष्ण गर्ग ने अपने पिता स्व. हसंराज के अग्रवाल सभा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में गौशाला में शैड के निर्माण के लिए दो लाख पचास हजार रूपये की राशि दान में देने की घोषणा की। यह जानकारी गौशाला प्रबंधक समिति के कार्यकारी प्रधान जवाहर कामरा तथा उपप्रधान सतीश गर्ग ने दी।
डांस प्रतियोगिता में मुकेश कामरा-सुधा कामरा विजेता घोषित
डबवाली (लहू की लौ) लायन क्लब सुप्रीम द्वारा महाराजा पैलेस में शनिवार रात को आयोजित क्लब सदस्यों की बैठक में शिक्षक दिवस मनाया। जिसमें शिक्षक पूनम वधवा के अतिरिक्त मधु गुप्ता, सुमन पाहूजा, इंदु पाहूजा, सुरेन्द्र कौर अरोड़ा, राकेश वधवा, सुमन चावला, सीमा वर्मा और सुधा कामरा को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मेहमानों में से शिक्षिका कंचन हरचन्द, सविता गोयल, रेणू बाला को भी सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ गुरदीप कामरा ने बताया कि इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के दौरान युगल डांस प्रतियोगिता में मुकेश कामरा-सुधा कामरा को विजेता घोषित किया गया। जबकि मेहमानों में म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता लेडी डॉ. भाटी ने जीती। एक अन्य गेम में डॉ. लोकेश्वर वधवा विजयी रहे। इस मौके पर मंच का संचालन गुरदीप कामरा ने किया। इस अवसर पर प्रधान विनय सेठी, राजकुमार मिढ़ा, सुरेन्द्र चावला, मनोहर लाल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा, राजेन्द्र छाबड़ा, पुनीत गर्ग, डॉ. अश्विनी बत्तरा, डॉ. दीपक पाहूजा, सुदेश वर्मा, दीपक सिंगला, राजेश सचदेवा, प्रेम गुप्ता, संदीप जिन्दल, संजीव गर्ग, नरेश गुप्ता, विपिन अरोड़ा, प्रेम सिंह सेठी, संजय कटारिया, बीएस अरोड़ा, अमरजीत अनेजा, इन्द्रप्रीत सिंह मोंगा भी उपस्थित थे।
यह जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ गुरदीप कामरा ने बताया कि इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के दौरान युगल डांस प्रतियोगिता में मुकेश कामरा-सुधा कामरा को विजेता घोषित किया गया। जबकि मेहमानों में म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता लेडी डॉ. भाटी ने जीती। एक अन्य गेम में डॉ. लोकेश्वर वधवा विजयी रहे। इस मौके पर मंच का संचालन गुरदीप कामरा ने किया। इस अवसर पर प्रधान विनय सेठी, राजकुमार मिढ़ा, सुरेन्द्र चावला, मनोहर लाल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा, राजेन्द्र छाबड़ा, पुनीत गर्ग, डॉ. अश्विनी बत्तरा, डॉ. दीपक पाहूजा, सुदेश वर्मा, दीपक सिंगला, राजेश सचदेवा, प्रेम गुप्ता, संदीप जिन्दल, संजीव गर्ग, नरेश गुप्ता, विपिन अरोड़ा, प्रेम सिंह सेठी, संजय कटारिया, बीएस अरोड़ा, अमरजीत अनेजा, इन्द्रप्रीत सिंह मोंगा भी उपस्थित थे।
शाम-ए-गज़ल चुनाव के बाद
डबवाली (लहू की लौ) यहां के वरच्युस क्लब की एक बैठक अग्निकांड स्मारक स्थल पर हरियाणा साहित्य एकेडमी के निदेशक सीआर मुदगिल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें चुनावों के बाद पंजाबी कवि शिव कुमार बटालवी की याद में शाम-ए-गज़ल कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता संजीव शाद ने बताया कि इस अवसर पर एकेडमी के तरफ से अग्नि स्मारक पर चल रही लाईब्रेरी, महाराणा प्रताप कालेज और बीएड कॉलेज की लायब्रेरी को पंजाबी भाषा के प्रचार के लिए पुस्तकें दी गई। इस मौके पर शिक्षाविद् आत्माराम अरोड़ा को क्लब की ओर से हरियाणा पंजाबी साहित्य एकाडमी के डायरेक्टर सीआर मुदगिल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कल्ब के प्रधान वीरचन्द गुप्ता और क्लब प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत सिंह कोचर उपस्थित थे ।
यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता संजीव शाद ने बताया कि इस अवसर पर एकेडमी के तरफ से अग्नि स्मारक पर चल रही लाईब्रेरी, महाराणा प्रताप कालेज और बीएड कॉलेज की लायब्रेरी को पंजाबी भाषा के प्रचार के लिए पुस्तकें दी गई। इस मौके पर शिक्षाविद् आत्माराम अरोड़ा को क्लब की ओर से हरियाणा पंजाबी साहित्य एकाडमी के डायरेक्टर सीआर मुदगिल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कल्ब के प्रधान वीरचन्द गुप्ता और क्लब प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत सिंह कोचर उपस्थित थे ।
अपने आप को जानो और पूर्ण बनो-वकील साहब
उन्होंने कहा कि दुख:-सुख कर्मों के हिसाब से आते हैं, मालिक की मर्जी के आगे किसी का कोई चारा नहीं है। मन काल का एजैन्ट है और इसके पास कर्मों का हथियार होता है। इसका काम है जीव को विषय-विकारों में भटकाना और भक्ति तथा राम-नाम का सिमरन न करने देना। जब तक हमारे पुराने पाप कर्म खत्म नहीं होते तब तक सिमरन या भक्ति हो ही नहीं सकती। सन्तों द्वारा बताया राम नाम का सिमरन करना मालिक सेे प्यार करना है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए फरमाया कि बच्चे स्कूल जाते हैं और अपने मास्टर का कहना मानते हैं और मेहनत करते हैं तो धीरे-धीरे पढ़ाई करके उनमें से कोई बड़ा आफीसर, डाक्टर, इंजीनियर, साईंसदान व कोई वकील बन जाता है। ठीक इसी तरह जो संतों का हुक्म मानते हैं तथा उनके द्वारा बताए रामनाम का सिमरन करते हैं, उनकी आत्मा परमात्मा से मिल जाती है और जन्म मरण के बन्धनों से वे मुक्त हो जाते हैं।
संत ने आगे फरमाया कि हम दुनियां की लज्जतों, परिवारिक झंझटों व इंद्रियों के भोगों में उलझे रहते हैं। हम सोचते हैं कि मरने वाला कोई और है, हमें तो मरना ही नहीं है। मौत ने इक दिन जरूर आना है और यमदूत जब सिर पर आ जाते हैं तब होश आता है, पर उस समय कुछ हो नहीं सकता। मालिक हमारे अन्दर बैठा हमारी हर करतूत देखता है। जब तक हम मालिक की बंदगी नहीं करते, हमारा एक दूसरे से प्यार हो ही नहीं सकता। इन्सान वह है जिसने जीते जी अर्थात जीवन काल में ही मालिक को प्रगट कर लिया है बाकी सब पशुओं के समान हैं।
उन्होंने फरमाया कि धार्मिक किताबों के पढऩे से मालिक की प्राप्ति नहीं होती। क्योंकि अगर इनके पढऩे से मालिक मिलता तो अनपढ़ कहां जाएंगे। मालिक की प्राप्ति केवल संतों द्वारा बताए नाम-सिमरन से ही हो सकती है। इसलिए संत कभी घर बार नहीं छुड़वाते बल्कि घर में रहते हुए भक्ति व सिमरन करने की हिदायत देते हैं। क्योंकि अगर घर बार छोड़ोगे तो कहीं जंगल, मंदिर, मस्जिद या गुरूदारा में जा कर रहोगे। अर्थात रहे तो दुनिया में और ख्याल भी दुनिया के। फिर घर बार छोडऩे का फायदा ही क्या। उन्होंनेे फरमाया कि जग में रहो पर जग से अलग रहो। कितने लोग आपको जानते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम अपने आपको जानते हो या नहीं सवाल तो यह है अर्थात अपने आप को जानो और पूर्ण बनो।
इस अवसर पर देश विदेश से श्रदलुओं ने भाग लिया। अखुट लंगर बरताया गया और इच्छुक जीवों को संत वकील साहिब जी दारा नाम दान की दीक्षा भी दी गई। आश्रम की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
अच्छे काम को करने में धन का अभाव आड़े नहीं आता-डीआईजी
डबवाली (लहू की लौ) फरीदकोट रेंज के डीआईजी डॉ. जितेन्द्र जैन ने कहा कि किसी भी अच्छे काम को करने में धन का अभाव आड़े नहीं आता, बशर्ते काम करने वाले की नियत और दिल साफ हों।
वे रविवार को यहां के श्री महावीर जैन विकास संस्थान के दूसरे वार्षिक समारोह एवं वृद्ध आश्रम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विशेष बच्चों में उत्साह और उमंग है, उससे हमें भी हमेशा लेते हुए अपने जीवन को उत्साह और उमंग से जीना चाहिए।
उन्होने कहा कि विशेष बच्चों के लिए इस प्रकार का सहयोग किया जाना चाहिए कि वे बड़े होकर आत्मनिर्भर बनें और स्वयं को किसी पर बोझ न समझें। इस मौके पर विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके श्रोताओं का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पूर्व सैशन जज एन.सी. नाहटा, कैलाश चन्द जैन फत्तेहाबाद, वेदप्रकाश जैन फत्तेहाबाद, नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन, राजेन्द्र जैन, लवलीन जैन कालांवाली, पवन जैन गोलूवाला, रामलाल बागड़ी, प्रिंसीपल रणवीर सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, डॉ. आर.के. वर्मा, रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, बंटी गोयल, जगदीप सूर्या पार्षद, तरसेम गर्ग, डॉ. संतोष अरोड़ा, केशव सिंघल सीए, अंजू सिंघल, कृष्ण गुप्ता, अशोक पाहूजा, इन्द्र शर्मा, गुरचरण सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मंच का संचालन मोहन लाल कौशिक ने किया। संस्थान के अध्यक्ष सुमति जैन ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।
डबवाली ब्लॉक की नामचर्चा, 22 परिवारों को सामग्री वितरित
डबवाली : गांव डबवाली के नामचर्चा घर में डेरा प्रेमियों ने ब्लाक भंगीदास गोविन्द इन्सां के नेतृत्व में नामचर्चा की।
यह जानकारी देते हुए सात मैंबर गिरधर इंसा व सतीश इंसा ने बताया कि साध-संगत ने 10 मिनट सामूहिक नाम सिमरन किया। इसके बाद सप्ताह में एक दिन भूखे रह कर साध-संगत द्वारा संचय की गई भोजन सामग्री ब्लॉक के फूड बैंक के माध्यम से 22 अति जरूरतमंद परिवारों में वितरित की गई। इस अवसर पर 25 मैंबर राकेश इंसा, अमरजीत इंसा, 15 मैंबर पवन इंसा, बिट्टु इंसा, 7 मैंबर शिव नारायण इंसा, मोहन लाल इंसा, भगवान इंसा, अमरजीत इंसा, वीरभान इंसा, बृजलाल सागर, लीलू राम, कर्मतेज, तोता राम इंसा, सरदारी लाल इंसा, दर्शन सिंह इंसा, शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वैल्फेयर फोर्स ङ्क्षवग के सेवादार भाई-बहन सुजान व सहयोगी बहनें, नौजवान व बुजुर्ग समिति के सेवादार व भारी गिनती में साध-संगत उपस्थित थी।
यह जानकारी देते हुए सात मैंबर गिरधर इंसा व सतीश इंसा ने बताया कि साध-संगत ने 10 मिनट सामूहिक नाम सिमरन किया। इसके बाद सप्ताह में एक दिन भूखे रह कर साध-संगत द्वारा संचय की गई भोजन सामग्री ब्लॉक के फूड बैंक के माध्यम से 22 अति जरूरतमंद परिवारों में वितरित की गई। इस अवसर पर 25 मैंबर राकेश इंसा, अमरजीत इंसा, 15 मैंबर पवन इंसा, बिट्टु इंसा, 7 मैंबर शिव नारायण इंसा, मोहन लाल इंसा, भगवान इंसा, अमरजीत इंसा, वीरभान इंसा, बृजलाल सागर, लीलू राम, कर्मतेज, तोता राम इंसा, सरदारी लाल इंसा, दर्शन सिंह इंसा, शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वैल्फेयर फोर्स ङ्क्षवग के सेवादार भाई-बहन सुजान व सहयोगी बहनें, नौजवान व बुजुर्ग समिति के सेवादार व भारी गिनती में साध-संगत उपस्थित थी।
डकैती का दूसरा आरोपी न्यायिक हिरासत में
औढ़ां (जितेंद्र गर्ग) औढ़ां पुलिस ने डकैती मामले के दूसरे आरोपी बलतेज उर्फ बलदेव उर्फ बिट्टू निवासी पंजावा थाना लंबी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि बलदेव सिंह उर्फ बिट्टू को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद आज डबवाली में न्यायधीश अमरजीत सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 24 जुलाई की रात्रि एक ट्रक नंबर आरजे 20 जी 5829 बठिंडा पंजाब से ईंट भ_े वाली राख लेकर रेवाड़ी जा रहा था। रात्रि 10 बजे के लगभग ट्रक जब जीटी रोड पर स्थित जूट मिल के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रही एक सफेद रंग की एस्टीम कार ने ट्रक को इशारा देकर रोक लिया तथा कार में सवार तीन युवकों ने ट्रक के चालक परिचालक को कागजात दिखाने को कहा।
ट्रक चालक गुरमीत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी कोटकपुरा ट्रक से नीचे उतरकर जब कागजात दिखाने लगा तो उनमें से एक युवक ने चालक को पिस्तौल की नोक पर लेते हुए कहा कि जो कुछ है हमारे हवाले कर दो। इस पर चालक ने 2 हजार रुपए उसके हवाले कर दिए। इतने पर संतुष्ट न होते हुए उन्होंने चालक गुरमीत सिंह, परिचालक राजू शर्मा व ट्रक की तलाशी ली तो उनके हाथ एक मोबाइल लगा। नकदी और मोबाइल छीनकर उन्होंने कार को वापिस ओढ़ां की ओर मोड लिया और फरार हो गए थे और ट्रक चालक चालक ने पन्नीवाला मोटा स्थित नाके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दे दी थी।
उल्लेखनीय है कि गत 24 जुलाई की रात्रि एक ट्रक नंबर आरजे 20 जी 5829 बठिंडा पंजाब से ईंट भ_े वाली राख लेकर रेवाड़ी जा रहा था। रात्रि 10 बजे के लगभग ट्रक जब जीटी रोड पर स्थित जूट मिल के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रही एक सफेद रंग की एस्टीम कार ने ट्रक को इशारा देकर रोक लिया तथा कार में सवार तीन युवकों ने ट्रक के चालक परिचालक को कागजात दिखाने को कहा।
ट्रक चालक गुरमीत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी कोटकपुरा ट्रक से नीचे उतरकर जब कागजात दिखाने लगा तो उनमें से एक युवक ने चालक को पिस्तौल की नोक पर लेते हुए कहा कि जो कुछ है हमारे हवाले कर दो। इस पर चालक ने 2 हजार रुपए उसके हवाले कर दिए। इतने पर संतुष्ट न होते हुए उन्होंने चालक गुरमीत सिंह, परिचालक राजू शर्मा व ट्रक की तलाशी ली तो उनके हाथ एक मोबाइल लगा। नकदी और मोबाइल छीनकर उन्होंने कार को वापिस ओढ़ां की ओर मोड लिया और फरार हो गए थे और ट्रक चालक चालक ने पन्नीवाला मोटा स्थित नाके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दे दी थी।
06 सितंबर 2009
मन काल का एजेन्ट-वकील साहब
डबवाली (लहू की लौ) मस्ताना शाह बलोचिस्तानी आश्रम के गद्दीनशीन संत वकील साहिब जी ने मासिक सत्संग के दौरान फरमाया कि कुल मालिक अर्थात परमपिता परमात्मा सदा सबके साथ रहता है लेकिन उसे वही पहचान सकता है जो उसकी र•ाा में रहते हुए उसके आगे अपनी दलीलें नहीं देता। दुख:-सुख कर्मों के हिसाब से आते हैं, मालिक की मर्जी के आगे किसी का कोई चारा नहीं है। मन काल का एजैन्ट है और इसके पास कर्मों का हथियार होता है। इसका काम है जीव को विषय-विकारों में भटकाना और भक्ति तथा राम-नाम का सिमरन न करने देना। जब तक हमारे पुराने पाप कर्म खत्म नहीं होते तब तक सिमरन या भक्ति हो ही नहीं सकती। सन्तों दारा बताया राम नाम का सिमरन करना मालिक सेे प्यार करना है। उदाहरण देते हुए आपने फरमाया कि बच्चे स्कूल जाते हैं और अपने मास्टर का कहना मानते हैं और मेहनत करते हैं तो धीरे-धीरे पढ़ाई करके उनमें से कोई बड़ा आफीसर, डाक्टर, इंजीनियर, साईंसदान व कोई वकील बन जाता है। ठीक इसी तरह जो संतों का हुक्म मानते हैं तथा उनके दारा बताए रामनाम का सिमरन करते हैं, उनकी आत्मा परमात्मा से मिल जाती है और जन्म मरण के बन्धनों से वे मुक्त हो जाते हैं।संत जी ने आगे फरमाया कि हम दुनियां की लज्जतों, परिवारिक झंझटों व इंद्रियों के भोगों में उलझे रहते हैं। हम सोचते हैं कि मरने वाला कोई और है, हमें तो मरना ही नहीं है। मौत ने इक दिन जरूर आना है और यमदूत जब सिर पर आ जाते हैं तब होश आता है, पर उस समय कुछ हो नहीं सकता। मालिक हमारे अन्दर बैठा हमारी हर करतूत देखता है। जब तक हम मालिक की बंदगी नहीं करते, हमारा एक दूसरे से प्यार हो ही नहीं सकता। इन्सान वह है जिसने जीते जी अर्थात जीवन काल में ही मालिक को प्रगट कर लिया है बाकी सब पशुओं के समान हैं। आपने फरमाया कि धार्मिक किताबों के पढऩे से मालिक की प्राप्ति नहीं होती। क्योंकि अगर इनके पढऩे से मालिक मिलता तो अनपढ़ कहां जाएंगे। मालिक की प्राप्ति केवल संतों दारा बताए नाम-सिमरन से ही हो सकती है। इसलिए संत कभी घर बार नहीं छुड़वाते बल्कि घर में रहते हुए भक्ति व सिमरन करने की हिदायत देते हैं। क्योंकि अगर घर बार छोड़ोगे तो कहीं जंगल, मंदिर, मस्जिद या गुरूदारा में जा कर रहोगे। अर्थात रहे तो दुनिया में और ख्याल भी दुनिया के। फिर घर बार छोडऩे का फायदा ही क्या। आपने फरमाया कि जग में रहो पर जग से अलग रहो। कितने लोग आपको जानते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम अपने आपको जानते हो या नहीं स्वाल तो यह है अर्थात अपने आप को जानो व पूर्ण बनो।
इस अवसर पर देश विदेश से श्रदलुओं ने भाग लिया। अखुट लंगर बरताया गया और इच्छुक जीवों को संत वकील साहिब जी दारा नाम दान की दीक्षा भी दी गई। आश्रम की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
मन काल का एजेन्ट-वकील साहब
डबवाली (लहू की लौ) मस्ताना शाह बलोचिस्तानी आश्रम के गद्दीनशीन संत वकील साहिब जी ने मासिक सत्संग के दौरान फरमाया कि कुल मालिक अर्थात परमपिता परमात्मा सदा सबके साथ रहता है लेकिन उसे वही पहचान सकता है जो उसकी र•ाा में रहते हुए उसके आगे अपनी दलीलें नहीं देता। दुख:-सुख कर्मों के हिसाब से आते हैं, मालिक की मर्जी के आगे किसी का कोई चारा नहीं है। मन काल का एजैन्ट है और इसके पास कर्मों का हथियार होता है। इसका काम है जीव को विषय-विकारों में भटकाना और भक्ति तथा राम-नाम का सिमरन न करने देना। जब तक हमारे पुराने पाप कर्म खत्म नहीं होते तब तक सिमरन या भक्ति हो ही नहीं सकती। सन्तों दारा बताया राम नाम का सिमरन करना मालिक सेे प्यार करना है। उदाहरण देते हुए आपने फरमाया कि बच्चे स्कूल जाते हैं और अपने मास्टर का कहना मानते हैं और मेहनत करते हैं तो धीरे-धीरे पढ़ाई करके उनमें से कोई बड़ा आफीसर, डाक्टर, इंजीनियर, साईंसदान व कोई वकील बन जाता है। ठीक इसी तरह जो संतों का हुक्म मानते हैं तथा उनके दारा बताए रामनाम का सिमरन करते हैं, उनकी आत्मा परमात्मा से मिल जाती है और जन्म मरण के बन्धनों से वे मुक्त हो जाते हैं।
संत जी ने आगे फरमाया कि हम दुनियां की लज्जतों, परिवारिक झंझटों व इंद्रियों के भोगों में उलझे रहते हैं। हम सोचते हैं कि मरने वाला कोई और है, हमें तो मरना ही नहीं है। मौत ने इक दिन जरूर आना है और यमदूत जब सिर पर आ जाते हैं तब होश आता है, पर उस समय कुछ हो नहीं सकता। मालिक हमारे अन्दर बैठा हमारी हर करतूत देखता है। जब तक हम मालिक की बंदगी नहीं करते, हमारा एक दूसरे से प्यार हो ही नहीं सकता। इन्सान वह है जिसने जीते जी अर्थात जीवन काल में ही मालिक को प्रगट कर लिया है बाकी सब पशुओं के समान हैं। आपने फरमाया कि धार्मिक किताबों के पढऩे से मालिक की प्राप्ति नहीं होती। क्योंकि अगर इनके पढऩे से मालिक मिलता तो अनपढ़ कहां जाएंगे। मालिक की प्राप्ति केवल संतों दारा बताए नाम-सिमरन से ही हो सकती है। इसलिए संत कभी घर बार नहीं छुड़वाते बल्कि घर में रहते हुए भक्ति व सिमरन करने की हिदायत देते हैं। क्योंकि अगर घर बार छोड़ोगे तो कहीं जंगल, मंदिर, मस्जिद या गुरूदारा में जा कर रहोगे। अर्थात रहे तो दुनिया में और ख्याल भी दुनिया के। फिर घर बार छोडऩे का फायदा ही क्या। आपने फरमाया कि जग में रहो पर जग से अलग रहो। कितने लोग आपको जानते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम अपने आपको जानते हो या नहीं स्वाल तो यह है अर्थात अपने आप को जानो व पूर्ण बनो।
इस अवसर पर देश विदेश से श्रदलुओं ने भाग लिया। अखुट लंगर बरताया गया और इच्छुक जीवों को संत वकील साहिब जी दारा नाम दान की दीक्षा भी दी गई। आश्रम की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर देश विदेश से श्रदलुओं ने भाग लिया। अखुट लंगर बरताया गया और इच्छुक जीवों को संत वकील साहिब जी दारा नाम दान की दीक्षा भी दी गई। आश्रम की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
डबवाली (लहू की लौ) यहां के नेहरू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्म दिवस बच्चों की श्यामपट्ट लेखन प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित करके मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसीपल हरिप्रकाश शर्मा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में प्रणव और कीर्ति प्रथम, धनपति द्वितीय, आशीष तृतीय और अनमोल ने सांत्वना पुरस्कार पाया। जबकि द्वितीय वर्ग में मुस्कान प्रथम, विपुल द्वितीय, ज्योति तृतीय और दिलप्रीत ने सांत्वना पुरस्कार पाया। इसमें निर्णायक की भूमिका शीनम ग्रोवर और लवली सचदेवा ने निभाई।
सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार हिन्दी प्राध्यापिका शिखा, वाणिज्य प्राध्यापिका राज, विज्ञान प्राध्यापिका पवन बराड़ तथा कमलेश और चम्पा को दिया गया। जबकि कुशल अध्यापकों में सामाजिक विज्ञान की जसविन्द्र मक्कू, विज्ञान अध्यापिका किरण सिंगला, गणपित अध्यापिका लवली और हिन्दी प्राध्यापिका विपुल अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।
अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ड्राईंग अध्यापक कुलदीप ङ्क्षसह, लखविन्द्र, कम्प्यूटर अध्यापिका वीरपाल, कंचन, एनटीटी अध्यापिका शैली, सुनीता को पुरस्कृत किया गया। शत् प्रतिशत परिणाम देने के लिए गणित प्राध्यापक जीवन सिंगला, अंग्रेजी प्राध्यापक जसवीर बराड़, विज्ञान अध्यापिका वीना गर्ग, विज्ञान अध्यापक संजीव कुमार, फिजिक्स अध्यापिका नीमिता, विज्ञान प्राध्यापिका समता जुनेजा, अंग्रेजी प्राध्यापिका जसवीर कौर, सामाजिक विज्ञान प्राध्यापिका संदीपिका, गणित प्राध्यापिका शीनम ग्रोवर को पुरस्कृत किया गया।.
श्याम पट्ट लेखन प्रतियोगिता में एनटीटी अध्यापिका अंकिता प्रथम, प्राईमरी अध्यापिका जसविन्द्र पंवार द्वितीय, हिन्दी अध्यापिका विपुल और एनटीटी अध्यापिका रेणू सिंगला को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में रसायन विज्ञान प्राध्यापिका पूजा बांसल प्रथम, एनटीटी अध्यापिका डोली द्वितीय, अंग्रेजी प्राध्यापिका अनिता जेक्न, हिन्दी प्राध्यापिका तनु को द्वितीय, अंग्रेजी प्राध्यापिका पूजा मेहरा, सामाजिक विज्ञान अध्यापिका निशा मोंगा, ड्राईंग अध्यापिका सीमा संधू को तृतीय, जबकि समय पाबन्द अध्यापकों में सामाजिक विज्ञान अध्यापिका मेघा और हिन्दी प्राध्यापिका रस्म को पुरस्कृत किया गया।
अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य हरिप्रकाश शर्मा ने विजेता बच्चों और अध्यापक, प्राध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंच का संचालन मेघा, मोनिका शर्मा, सभांती ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
नवप्रगति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर अध्यापकों की कविता गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अध्यापिका बलजिन्द्र कौर प्रथम, नवजीत द्वितीय और शालू तृतीय रही।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल चन्द्रकान्ता भारती ने बताया कि इस मौके पर लॉयन क्लब अक्स ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बणी के प्रिंसीपल सुरजीत सिंह मान, देसूजोधा की सेवानिवृत्त हैड टीचर दर्शना छाबड़ा को सम्मानित किया तथा विद्यालय स्टॉफ में करवाई गई निबन्ध प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र प्रवक्ता प्रवीण प्रथम, बलजिन्द्र कौर और शालू द्वितीय तथा वन्दना को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक समिति की ओर से प्राईमरी विभाग की अध्यापिका अंजू, सैकेण्डरी विभाग की बलजिन्द्र कौर, वरिष्ठ माध्यमिक विभाग की नवनीत को सर्वश्रेष्ठ टीचर का खिताब दिया गया। इस मौके पर लॉयन क्लब के सतीश जग्गा, अध्यापक गुरपाल सिंह, क्लब उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रवक्ता दीपक जग्गा, सहसचिव पंकज धींगड़ा और क्लब अध्यक्ष डॉ. एस.एस. मान तथा रणजीत सिंह सांवतखेड़ा उपस्थित थे।
राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसको प्रतियोगियों के आधार पर चार वर्गो में बांटा गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की कार्यकारी प्रिंसीपल निर्मला अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर शिक्षक का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसके एक वर्ग में विज्ञान ग्रुप से 12वीं की भावना, बी वर्ग से 9वीं की शुभानी, सी वर्ग से 8वीं की अलीशा, डी वर्ग से चतुर्थ कक्षा की मुस्कान प्रथम रही। इस मौके पर प्रधानाचार्या ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता यह है कि गुरू और शिष्य के बीच सम्मान पूर्वक सम्बन्ध हों। शिक्षकों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कत्र्तव्यों को भी निभाना चाहिए।
हरियाणा पब्लिक स्कूल डबवाली तथा एचपीएस डे-बोर्डिंग सीनियर सैकण्डरी स्कूल, शेरगढ़ में अध्यापक वर्ग की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्वामी विवेकानंद टीम में मैडम शालू, रीतू एवं रशमा ने प्रथम, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की टीम में मैडम हीना, राज व प्रदीप ने द्वितीय तथा गौतम बुद्ध टीम में केसरा राम, मैडम परमजीत एवं विपल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार श्लोक उच्चारण में मैडम प्रतिभा प्रथम रही तथा प्रेरक प्रसंग में मैडम नोरीन ने प्रथम स्थान हासिल किया व कविता उच्चारण में मैडम रीना ने प्रथम स्थान हासिल किया। शिक्षाविद् मैडम सुजाता ने विजेता को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
एमएम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. अश्विनी बत्तरा तथा डॉ. दीपक पाहूजा, पीएनबी लम्बी के शाखा प्रबन्धक परमजीत कोचर शामिल हुए।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल डिम्पल मिढ़ा ने बताया कि ब्लैक बोर्ड प्रतियोगिता में नीतू चावला, मीनू शर्मा, निशा शर्मा, नृत्य में रजनी, भाषण में गीता खुराना, साक्षी, मेघा गर्ग, गायन में कृतिका और स्वीना बांसल क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। अध्यापकों की भूमिका में विद्यार्थी खुशबू कण्डा प्रथम, लवप्रीत द्वितीय और श्रुति तृतीय रहे। इस मौके पर स्कूल प्रबन्धक समिति के बिहारी लाल बांसल, सुरेन्द्र सिंगला, विजय गोयल, रमेश बांसल, सुरेश सिंगला, राजीव मिढ़ा आदि उपस्थित थे।
चिल्ड्रन मैमोरियल डीएवी पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके मनाया।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल सरिता गोयल ने बताया कि इस मौके पर यूकेजी के विद्यार्थी अभि को अध्यापक की भूमिका निभाने पर सर्वश्रेष्ठ छात्र अध्यापक घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजित मनोरंजन खेल में संगीत अध्यापक बीएल सागर और टीम बी ने बाजी मारी।
बाल वाटिका मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करके अध्यापक दिवस मनाया। इस मौके पर प्रधानाचार्या वन्दना मैहता ने कहा कि हम अध्यापक दिवस को मनाने के हकदार तब होंगे जब हम इस समाज को सुधार पाएंगे, जो हमसे बना है।
गांव मसीतां के सन्त किशन सिंह मैमोरियल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में अध्यापक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अध्यापकों और बच्चों ने आनन्द मनाया। इस मौके पर विद्यालय प्रिंसीपल वीना कौड़ा ने अध्यापक दिवस के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसीपल हरिप्रकाश शर्मा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में प्रणव और कीर्ति प्रथम, धनपति द्वितीय, आशीष तृतीय और अनमोल ने सांत्वना पुरस्कार पाया। जबकि द्वितीय वर्ग में मुस्कान प्रथम, विपुल द्वितीय, ज्योति तृतीय और दिलप्रीत ने सांत्वना पुरस्कार पाया। इसमें निर्णायक की भूमिका शीनम ग्रोवर और लवली सचदेवा ने निभाई।
सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार हिन्दी प्राध्यापिका शिखा, वाणिज्य प्राध्यापिका राज, विज्ञान प्राध्यापिका पवन बराड़ तथा कमलेश और चम्पा को दिया गया। जबकि कुशल अध्यापकों में सामाजिक विज्ञान की जसविन्द्र मक्कू, विज्ञान अध्यापिका किरण सिंगला, गणपित अध्यापिका लवली और हिन्दी प्राध्यापिका विपुल अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया।
अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में ड्राईंग अध्यापक कुलदीप ङ्क्षसह, लखविन्द्र, कम्प्यूटर अध्यापिका वीरपाल, कंचन, एनटीटी अध्यापिका शैली, सुनीता को पुरस्कृत किया गया। शत् प्रतिशत परिणाम देने के लिए गणित प्राध्यापक जीवन सिंगला, अंग्रेजी प्राध्यापक जसवीर बराड़, विज्ञान अध्यापिका वीना गर्ग, विज्ञान अध्यापक संजीव कुमार, फिजिक्स अध्यापिका नीमिता, विज्ञान प्राध्यापिका समता जुनेजा, अंग्रेजी प्राध्यापिका जसवीर कौर, सामाजिक विज्ञान प्राध्यापिका संदीपिका, गणित प्राध्यापिका शीनम ग्रोवर को पुरस्कृत किया गया।.
श्याम पट्ट लेखन प्रतियोगिता में एनटीटी अध्यापिका अंकिता प्रथम, प्राईमरी अध्यापिका जसविन्द्र पंवार द्वितीय, हिन्दी अध्यापिका विपुल और एनटीटी अध्यापिका रेणू सिंगला को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में रसायन विज्ञान प्राध्यापिका पूजा बांसल प्रथम, एनटीटी अध्यापिका डोली द्वितीय, अंग्रेजी प्राध्यापिका अनिता जेक्न, हिन्दी प्राध्यापिका तनु को द्वितीय, अंग्रेजी प्राध्यापिका पूजा मेहरा, सामाजिक विज्ञान अध्यापिका निशा मोंगा, ड्राईंग अध्यापिका सीमा संधू को तृतीय, जबकि समय पाबन्द अध्यापकों में सामाजिक विज्ञान अध्यापिका मेघा और हिन्दी प्राध्यापिका रस्म को पुरस्कृत किया गया।
अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य हरिप्रकाश शर्मा ने विजेता बच्चों और अध्यापक, प्राध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंच का संचालन मेघा, मोनिका शर्मा, सभांती ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
नवप्रगति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर अध्यापकों की कविता गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अध्यापिका बलजिन्द्र कौर प्रथम, नवजीत द्वितीय और शालू तृतीय रही।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल चन्द्रकान्ता भारती ने बताया कि इस मौके पर लॉयन क्लब अक्स ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बणी के प्रिंसीपल सुरजीत सिंह मान, देसूजोधा की सेवानिवृत्त हैड टीचर दर्शना छाबड़ा को सम्मानित किया तथा विद्यालय स्टॉफ में करवाई गई निबन्ध प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र प्रवक्ता प्रवीण प्रथम, बलजिन्द्र कौर और शालू द्वितीय तथा वन्दना को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक समिति की ओर से प्राईमरी विभाग की अध्यापिका अंजू, सैकेण्डरी विभाग की बलजिन्द्र कौर, वरिष्ठ माध्यमिक विभाग की नवनीत को सर्वश्रेष्ठ टीचर का खिताब दिया गया। इस मौके पर लॉयन क्लब के सतीश जग्गा, अध्यापक गुरपाल सिंह, क्लब उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, प्रवक्ता दीपक जग्गा, सहसचिव पंकज धींगड़ा और क्लब अध्यक्ष डॉ. एस.एस. मान तथा रणजीत सिंह सांवतखेड़ा उपस्थित थे।
राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसको प्रतियोगियों के आधार पर चार वर्गो में बांटा गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की कार्यकारी प्रिंसीपल निर्मला अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर शिक्षक का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसके एक वर्ग में विज्ञान ग्रुप से 12वीं की भावना, बी वर्ग से 9वीं की शुभानी, सी वर्ग से 8वीं की अलीशा, डी वर्ग से चतुर्थ कक्षा की मुस्कान प्रथम रही। इस मौके पर प्रधानाचार्या ने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता यह है कि गुरू और शिष्य के बीच सम्मान पूर्वक सम्बन्ध हों। शिक्षकों को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कत्र्तव्यों को भी निभाना चाहिए।
हरियाणा पब्लिक स्कूल डबवाली तथा एचपीएस डे-बोर्डिंग सीनियर सैकण्डरी स्कूल, शेरगढ़ में अध्यापक वर्ग की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्वामी विवेकानंद टीम में मैडम शालू, रीतू एवं रशमा ने प्रथम, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की टीम में मैडम हीना, राज व प्रदीप ने द्वितीय तथा गौतम बुद्ध टीम में केसरा राम, मैडम परमजीत एवं विपल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार श्लोक उच्चारण में मैडम प्रतिभा प्रथम रही तथा प्रेरक प्रसंग में मैडम नोरीन ने प्रथम स्थान हासिल किया व कविता उच्चारण में मैडम रीना ने प्रथम स्थान हासिल किया। शिक्षाविद् मैडम सुजाता ने विजेता को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
एमएम पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. अश्विनी बत्तरा तथा डॉ. दीपक पाहूजा, पीएनबी लम्बी के शाखा प्रबन्धक परमजीत कोचर शामिल हुए।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल डिम्पल मिढ़ा ने बताया कि ब्लैक बोर्ड प्रतियोगिता में नीतू चावला, मीनू शर्मा, निशा शर्मा, नृत्य में रजनी, भाषण में गीता खुराना, साक्षी, मेघा गर्ग, गायन में कृतिका और स्वीना बांसल क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। अध्यापकों की भूमिका में विद्यार्थी खुशबू कण्डा प्रथम, लवप्रीत द्वितीय और श्रुति तृतीय रहे। इस मौके पर स्कूल प्रबन्धक समिति के बिहारी लाल बांसल, सुरेन्द्र सिंगला, विजय गोयल, रमेश बांसल, सुरेश सिंगला, राजीव मिढ़ा आदि उपस्थित थे।
चिल्ड्रन मैमोरियल डीएवी पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके मनाया।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल सरिता गोयल ने बताया कि इस मौके पर यूकेजी के विद्यार्थी अभि को अध्यापक की भूमिका निभाने पर सर्वश्रेष्ठ छात्र अध्यापक घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजित मनोरंजन खेल में संगीत अध्यापक बीएल सागर और टीम बी ने बाजी मारी।
बाल वाटिका मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करके अध्यापक दिवस मनाया। इस मौके पर प्रधानाचार्या वन्दना मैहता ने कहा कि हम अध्यापक दिवस को मनाने के हकदार तब होंगे जब हम इस समाज को सुधार पाएंगे, जो हमसे बना है।
गांव मसीतां के सन्त किशन सिंह मैमोरियल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में अध्यापक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अध्यापकों और बच्चों ने आनन्द मनाया। इस मौके पर विद्यालय प्रिंसीपल वीना कौड़ा ने अध्यापक दिवस के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी।
श्री मद् भागवत की शोभा यात्रा निकाली
डबवाली (लहू की लौ) शनिवार को स्वामी शंकरानन्द महाराज के शिष्यों ने श्री मद्भागवत के साथ नगर में शोभा यात्रा निकाली। जो श्री दुर्गा मन्दिर से चलकर कथा स्थल पर पहुंची। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। जिन्होंने अपने सिर पर कलश उठाये हुए थे। शोभा यात्रा के दौरान पूरा नगर राम नाम से गूंज रहा था। इस मौके पर रमेश झालरिया, सुरेश सिंगला, बलवन्त तायल, सुभाष गोयल, गोवर्धन दास गोयल आदि शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। श्री मद्भागवत प्रचार परिषद डबवाली के प्रवक्ता सुरेश सिंगला ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी नजदीक झालरिया ब्रादर्स में श्री मद् भागवत कथा प्रारम्भ हो गई है। जिसमें शंकरानन्द महाराज अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल कर रहे हैं। यह कथा 11 सितम्बर तक चलेगी।
05 सितंबर 2009
मोल में पानी ले पीने को मजबूर ग्रामीण
बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव रिसालियाखेड़ा में जलघर कर्मियों की लापरवाही के चलते गांववासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांववासियों के अनुसार पूरे गांव में अपर्याप्त जल सप्लाई के चलते गांववासियों को पानी मोल लेना पड़ रहा है।
गांववासी वार्ड नंबर 6 के नंबरदार बलबीर कुलरिया, प्रेम कुमार, करणी सिंह, ओमप्रकाश मदन लाल, सीताराम, बृजलाल, वार्ड नंबर 8 के महावीर सिंह, वार्ड नंबर 14 व 15 के साधूराम पंच, विनोद कुमार, बहादुर राम व सतबीर कुमार आदि ने बताया कि गांव में दो माह से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही जिसके कारण गांववासी खासे परेशान हैं वहीं दूसरी ओर जलघर कर्मचारी अक्सर ड्युटी से नदारद मिलते हैं और जलघर को ताला लगा रहता है। यदि कर्मचारियों से जलापूर्ति के विषय में कहा जाए तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि अनेक लोगों ने रेगुलर कनेक्शन भी ले रखे हैं लेकिन पानी मोल लेना पड़ता है जबकि जलघर के नजदीक रहने वाले अनेक लोगों ने मोटरें लगा रखी हैं और सब्जियो घर में उगाते हैं। इसके अलावा बस स्टेंड के निकट पाइप लीक के कारण भी काफी पानी व्यर्थ चला जाता है। लोगों का कहना है कि जल सप्लाई 15 से 20 मिनट ही आती है और बंद हो जाती है और ज्यादातर लोगों तक पानी नहीं पहुंच पाता। गांव के 80 वर्षीय वृद्ध श्रीराम सुथार ने बताया कि जलघर कर्मी सही ढंग से ड्युटी नहीं दे रहे। गांववासियों ने मांग की है कि गांव में पर्याप्त जलापूर्ति दी जाए अन्यथा वे धरना प्रदर्शन आदि करने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस विषय में जलघर कर्मियों से बात करने हेतु संवाददाता 9 बजकर 37 मिनट पर जब जलघर पहुंचा तो वहां ताला लगा था और बिजली का मेन स्विच कटा हुआ था। जलघर में किसी कर्मचारी के न होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।
इस विषय में जनस्वास्थ्य विभाग डबवाली के कनिष्ठ अभियंता सुभाषचंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जलघर में रैड डालकर चैक किया जाएगा कि जलघर कर्मी ड्युटी पर रहते हैं अथवा नहीं और यदि वे गैरहाजिर मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बस स्टेंड के निकट लीकेज को ठीक करवाकर जिन लोगों ने मोटरें लगा रखी हैं उन्हे हटा दिया जाएगा और पूरे गांव में जल सप्लाई पहुंचाई जाएगी।
जीप ने महिला को कुचला
डबवाली (लहू की लौ) गांव डबवाली में एक जीप दुर्घटना में चारा लेने जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
गांव डबवाली निवासी मूर्ति पत्नी सुखदेव सिंह ने बताया कि वह मूर्ति पत्नी श्रवण के साथ सिरसा रोड़ की ओर चारा लेने के लिए जा रही थी कि अचानक सिरसा की ओर से एक जीप उनकी ओर आई और इस जीप के पीछे ही एक और जीप थी जिसके साथ टोचन डाला हुआ था। टोचन अचानक टूट गया और जीप भी थोड़ा सा खिसक कर स्टार्ट हो गई। यह जीप जिसमें कोई भी आदमी नहीं था, सीधे मूर्ति देवी पत्नी श्रवण से टकराती हुई एक वहां खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली से टकरा गई।
मूर्ति देवी के बाजू, टांग, सिर आदि पर चोटें आयीं और उसे तुरन्त दुर्घटना करने वाली जीप में डाल कर अस्पताल लाया गया।
गांव डबवाली निवासी मूर्ति पत्नी सुखदेव सिंह ने बताया कि वह मूर्ति पत्नी श्रवण के साथ सिरसा रोड़ की ओर चारा लेने के लिए जा रही थी कि अचानक सिरसा की ओर से एक जीप उनकी ओर आई और इस जीप के पीछे ही एक और जीप थी जिसके साथ टोचन डाला हुआ था। टोचन अचानक टूट गया और जीप भी थोड़ा सा खिसक कर स्टार्ट हो गई। यह जीप जिसमें कोई भी आदमी नहीं था, सीधे मूर्ति देवी पत्नी श्रवण से टकराती हुई एक वहां खड़ी ट्रेक्टर-ट्राली से टकरा गई।
मूर्ति देवी के बाजू, टांग, सिर आदि पर चोटें आयीं और उसे तुरन्त दुर्घटना करने वाली जीप में डाल कर अस्पताल लाया गया।
पंजाब सरकार के खिलाफ उबले कर्मचारी
डबवाली (लहू की लौ) पंजाब बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने बोर्ड के निजीकरण के खिलाफ उपमण्डल डबवाली (मण्डी किलियांवाली) में रोष धरना दिया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने निजीकरण की नीति न त्यागी तो कर्मचारी इससे भी गंभीर कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।
यह जानकारी देते हुए टीएसयू के उपमण्डल किलियांवाली प्रधान सुखदर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश राय, जगवीर सिंह, मोहन सिंह, कांति लाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजाब सरकार ने बिजली बोर्ड को 15 सितम्बर को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है। जिसका बोर्ड के कर्मचारी जोरदार विरोध करते हैं। उनके अनुसार भारत के पांच ऐसे राज्य हैं जिनमें अभी तक बिजली बोर्ड का निजीकरण नहीं हुआ है, जिसमें पंजाब भी शामिल हैं। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपने स्वार्थों के लिए पंजाब बिजली बोर्ड का निजीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ 8 सितम्बर को कर्मचारियों के सभी संगठन मिलकर चण्डीगढ़ में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार फिर भी अपनी जिद्द पर अड़ी रही और निजीकरण करने से न टली तो 15 सितम्बर को सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। मौके पर बिजली कर्मचारियों ने बादल सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
यह जानकारी देते हुए टीएसयू के उपमण्डल किलियांवाली प्रधान सुखदर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश राय, जगवीर सिंह, मोहन सिंह, कांति लाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजाब सरकार ने बिजली बोर्ड को 15 सितम्बर को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है। जिसका बोर्ड के कर्मचारी जोरदार विरोध करते हैं। उनके अनुसार भारत के पांच ऐसे राज्य हैं जिनमें अभी तक बिजली बोर्ड का निजीकरण नहीं हुआ है, जिसमें पंजाब भी शामिल हैं। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अपने स्वार्थों के लिए पंजाब बिजली बोर्ड का निजीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ 8 सितम्बर को कर्मचारियों के सभी संगठन मिलकर चण्डीगढ़ में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार फिर भी अपनी जिद्द पर अड़ी रही और निजीकरण करने से न टली तो 15 सितम्बर को सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। मौके पर बिजली कर्मचारियों ने बादल सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
क्या हजकां सत्ता तक पहुंच सकेगी
डबवाली (लहू की लौ) हजकां में अगर किसी की रणनीति इस समय चल रही है तो वह कुलदीप बिश्नोई की नहीं बल्कि भजनलाल की रणनीति चल रही है। इसी के चलते ही भाजपा से तालमेल करने के लिए हजकां ने बसपा को साथ छोडऩे के लिए मजबूर किया। ऐसा राजनीतिक पर्यवेक्षकों का सोचना है।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार हरियाणा में आया राम गया राम के सूत्रधार चौ. भजनलाल स्वयं को राजनीति के पीएचडी कहते रहे हैं और उन्होंने अपनी इस दक्षता को प्रकट करते हुए चौ. देवीलाल के पास बहुमत होते हुए भी उसके विधायकों को अपने पाले में लाकर सत्ता पर कब्जा कर लिया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही खेल भजनलाल खेलने जा रहे हैं।
कहा तो यह जाता है कि हजकां ने बसपा से तालमेल करके एक तीर से दो शिकार किये हैं। एक तो बसपा को बदनाम कर दिया की उसके नेता कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और दूसरा उसके अच्छे कार्यकर्ताओं को अपने खेमें में खींचने में सफलता हासिल कर ली। परिणामस्वरूप बसपा में विद्रोह हो गया और वे अपने ही राज्य अध्यक्ष के खिलाफ खड़े हो गये।
अब हजकां का भाजपा से गठबंधन की चर्चा फैलाकर हजकां बनने के समय की हवा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राजनीतिक पर्यवेक्षक यह भी मानते हैं कि भाजपा के सहयोग से हजकां शहरों में अपना अच्छा स्थान बना सकेगी। लेकिन दूसरी ओर भाजपा नेताओं का बार-बार अकेला चलो का नारा देना और किसी भी पार्टी से किसी भी सूरत में गठबंधन न करने का राग अलापना हजकां से दूरी बनाये रख सकता है। अगर भाजपा, हजकां से समझौता भी करती है तो जनता में भाजपा की छवि उसी प्रकार धुंधली हो जाएगी। जिस प्रकार से बंसीलाल को धोखा देने के बाद भाजपा धरातल में ही धंस गई थी। राजनीतिक पर्यवेक्षकों की माने तो भजनलाल लाल की वर्तमान रणनीति विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलाती है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा और यह रणनीति क्या हजकां को सत्ता तक ले जाएगी। इस प्रश्न का उत्तर भी 22 अक्तूबर को घोषित विधानसभा चुनाव के परिणाम बताएंगे।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार हरियाणा में आया राम गया राम के सूत्रधार चौ. भजनलाल स्वयं को राजनीति के पीएचडी कहते रहे हैं और उन्होंने अपनी इस दक्षता को प्रकट करते हुए चौ. देवीलाल के पास बहुमत होते हुए भी उसके विधायकों को अपने पाले में लाकर सत्ता पर कब्जा कर लिया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही खेल भजनलाल खेलने जा रहे हैं।
कहा तो यह जाता है कि हजकां ने बसपा से तालमेल करके एक तीर से दो शिकार किये हैं। एक तो बसपा को बदनाम कर दिया की उसके नेता कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और दूसरा उसके अच्छे कार्यकर्ताओं को अपने खेमें में खींचने में सफलता हासिल कर ली। परिणामस्वरूप बसपा में विद्रोह हो गया और वे अपने ही राज्य अध्यक्ष के खिलाफ खड़े हो गये।
अब हजकां का भाजपा से गठबंधन की चर्चा फैलाकर हजकां बनने के समय की हवा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राजनीतिक पर्यवेक्षक यह भी मानते हैं कि भाजपा के सहयोग से हजकां शहरों में अपना अच्छा स्थान बना सकेगी। लेकिन दूसरी ओर भाजपा नेताओं का बार-बार अकेला चलो का नारा देना और किसी भी पार्टी से किसी भी सूरत में गठबंधन न करने का राग अलापना हजकां से दूरी बनाये रख सकता है। अगर भाजपा, हजकां से समझौता भी करती है तो जनता में भाजपा की छवि उसी प्रकार धुंधली हो जाएगी। जिस प्रकार से बंसीलाल को धोखा देने के बाद भाजपा धरातल में ही धंस गई थी। राजनीतिक पर्यवेक्षकों की माने तो भजनलाल लाल की वर्तमान रणनीति विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलाती है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा और यह रणनीति क्या हजकां को सत्ता तक ले जाएगी। इस प्रश्न का उत्तर भी 22 अक्तूबर को घोषित विधानसभा चुनाव के परिणाम बताएंगे।
वृद्ध का शव नहर से मिला
डबवाली (लहू की लौ) गांव मिठड़ी से तीन दिन पूर्व घर से गये एक वृद्ध का शव वीरवार को गांव खुईयांमलकाना की भाखड़ा नहर में तैरता हुआ पुलिस को मिला।
मिठड़ी निवासी राजा सिंह ने बताया कि उसका पिता गुरदेव ङ्क्षसह पुत्र चेतन सिंह तीन दिन पूर्व घर से यह कहकर गया था कि वह डबवाली से दवाई लेने के लिए जा रहा है। लेकिन इसके बाद वापिस नहीं लौटा। उन्होंने रिश्तेदारी और यहां-तहां उसकी खोज की। लेकिन नहीं मिला। वीरवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि गुरदेव का शव खुईयांमलकाना की नहर में तैर रहा है। वे मौका पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौका पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए डबवाली सिविल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके वारिसों को सौंप दिया।
अवैध रूप से प्लेटफार्म पर रूके लोगों को हटाया
डबवाली (लहू की लौ) रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए अब रेलवे प्लेटफार्म पर बिना किसी कारण के रूकने वाले व्यक्तियों को खदेडऩा शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार रात को प्लेटफार्म पर ठहरे भिखारियों को जीआरपी ने खदेड़ दिया और इसके साथ ही मुसाफिरखाना में रूके उन यात्रियों को भी अपने गंतव्य स्थानों पर चले जाने के लिए कहा जो रेलगाड़ी से उतरकर मुसाफिरखाना में रूक गये थे। लेकिन ये लोग कहां जाना है के बारे में अपना बताने में असफल रहे थे।
इधर गंगानगर और अलवर से डबवाली आये दिहाड़ीदार मजदूरों ने बताया कि वे लोग कपास चुनने के लिए इस क्षेत्र में आये हैं और रात को 1 बजे आने वाली सवारी गाड़ी से वे उतरे थे और आराम करने के लिए मुसाफिरखाना में ठहर गये थे। जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने जाना कहा था तो उन्होंने बताया कि उन्हें स्वयं को मालूम नहीं कि उनका ठिकाना कौन सा होगा। जो भी उन्हें दिहाड़ी पर लेजाएगा वे वहीं चले जाएंगे। उनका आरोप था कि उन्हें सुरक्षा कर्मचारियों ने मुसाफिरखाना में रूकने नहीं दिया और भगा दिया।
इनेलो ने जारी की 42 प्रत्याशियों की सूची
डबवाली (लहू की लौ) इनेलो ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए आज 42 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। इनेलो प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा को थानेसर, पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह संधू को पेहवा व पूर्व मंत्री जगदीश नैयर को होडल से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। उचानाकलां से ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत बादशाहपुर से, पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह बडशामी लाडवा से, पूर्व डिप्टी स्पीकर व पूर्व मंत्री डा. वासुदेव शर्मा को भिवानी, पूर्व मंत्री श्रीमती कांता देवी को झज्जर व पूर्व विधायक बिशनलाल सैनी को रादौर से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व विधायक नफेसिंह राठी को बहादुरगढ़, पूर्व विधायक बलबीर सिंह बाली को मेहम, पूर्व विधायक श्रीमती स्वतंत्रबाला चौधरी को फतेहाबाद व कृष्ण गोपाल त्यागी को गन्नौर से इनेलो प्रत्याशी बनाया गया है।
पूर्व विधायक कृष्ण पंवार इसराना से, पूर्व युवा इनेलो जिलाध्यक्ष नरेंद्र सांगवान घरौंडा से, पार्टी कार्यकारिणी के सदस्य डा. अशोक कश्यप इंद्री से, मामूराम गौंदर नीलोखड़ी से, पार्टी के शहरी प्रधान राजूधानक खरखौदा से, पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार मित्तल पानीपत शहर से इनेलो प्रत्याशी बनाए गए हैं। हिसार के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह गंगवा को नलवा से, पार्टी के जिलाध्यक्ष पदम जैन को सिरसा से व जिला पार्षद स. चरणजीत सिंह को कालांवाली से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।
पूर्व विधायक ज्ञानचंद ओड रतिया से, पूर्व विधायक व पार्टी के जिलाध्यक्ष निशान सिंह कम्बोज टोहाना से, पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह को यमुनानगर से और हलका प्रधान डा. कपूर सिंह नरवाल को बरौदा से इनेलो प्रत्याशी बनाया गया है। हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रदीप चौधरी को कालका, पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फूलसिंह बाल्मीकि को गुहला चीका से, युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष अतुल मलिक को गोहाना, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कर्नल रघुबीर सिंह को बाढड़ा, पार्टी के भिवानी जिलाध्यक्ष मा. धर्मपाल ओबरा को लोहारू, कर्नल गजराज सिंह को तोशाम व पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शीला भ्यान को बरवाला व सीमा देवी को उकलाना से इनेलो प्रत्याशी बनाया गया है।
सतीश नांदल को गढ़ी सांपला किलोई, पार्टी राज्य कार्यकारिणी के सदस्य परमिंदर सिंह ढुल को जुलाना, हलकाध्यक्ष केहर सिंह रावत को हथीन, आजाद बाल्मीकि को बवानीखेड़ा, नागाराम बाल्मीकि कलानौर, पार्टी कार्यकारिणी के सदस्य रामसिंह कोडवा को नारायणगढ़, शशिबाला तेवतिया को पिरथला व पिरथी सिंह नंंबरदार कालवन को नरवाना से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।
शिक्षक राष्ट्र निर्माता है
5 सितम्बर पर विशेष
5 सितम्बर का दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की स्मृति में अध्यापक दिवस के रूप में श्रद्धा एवं विश्वास से मनाया जाता है। इस दिन सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा तथा राज्य सरकारों एवं भारत सरकार द्वारा उन प्रतिभावान अध्यापकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलताएं प्राप्त की हो तथा जो शेष समाज के लिए अनुकरणीय बन गये हों। भारत में 10+2+3 शिक्षा प्रणाली के सूत्रधार डॉ. दौलत सिंह कोठारी ने 1968 ईं. में कोठारी आयोग की रिपोर्ट में लिखा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। वह आचार्य है, जो अपने आचरण से आदर्श उदाहरण बनता है। वह गुरू है जो ज्ञान की गुरूता से परिपक्व है। वह कक्षा में राष्ट्र की भावी पीढ़ी को ढालता है। यह कथन शत् प्रतिशत सत्य है। आज सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले सभी यशस्वी व्यक्तित्वों का निर्माण किसी शिक्षक ने ही तो किया है। आज डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित हैं। क्या वे अपने उन शिक्षकों को भूल सकते हैं जिन्होंने उनकी प्रतिभा को विकसित किया। कभी नहीं। जैसे माली एक-एक पौधे को संवारता है, कारीगर एक-एक पत्थर को तराशता है और सुन्दर मूर्ति बनाता है। वैसे ही शिक्षक एक-एक बालक के गुणों को विकसित करता है। कोई चिकित्सक बन जाता है तो कोई इंजीनियर। कोई प्रशासनिक अधिकारी बन जाता है तो कोई व्यापारी। कोई विधानसभा सदस्य बन जाता है, तो कोई संसद सदस्य। कोई प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित करता है तो कोई राष्ट्रपति के पद को। कोई पत्रकार बन जाता है तो कोई किसान। इसलिए शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। लेकिन शिक्षक के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने विषय का इतना ज्ञान तो अवश्य प्राप्त कर ले जिससे उस द्वारा पढ़ाये गये छात्र संतुष्ट हो सकें और उनके हर प्रश्न का उत्तर देने में समर्थ हो सकें। शिक्षक नित्यप्रति अपने घर पर 3-4 घण्टे अवश्य अपने विषय का अध्ययन करें और पूरी तैयारी के साथ कक्षा में जायें। शिक्षक श्यामपट्ट, चाक और डस्टर को सहायक सामग्री के रूप में प्रयोग करें। यह भी आवश्यक है कि श्यामपट्ट लेख आकर्षक और सुस्पष्ट हो ताकि हर विद्यार्थी को समझने में कठिनाई न हो। शिक्षक का बाह्य व्यक्तित्व प्रभावशाली हो। वेष साफ-सुथरा और सादा हो। कक्षा में विभिन्न परिवारों से आये बच्चों के साथ शिक्षक का व्यवहार ममतापूर्ण होना चाहिए। केवल इतना ही नहीं बल्कि बच्चों के माता-पिता से भी पारिवारिक सम्बन्ध रखने चाहिए। इससे शिक्षक की समाज में अपनी गरिमा बढ़ती है। शिक्षक के अन्त: करण में समाज के प्रति सेवा और समर्पण का भाव हो। निश्चित रूप से ऐसा शिक्षक अपने पद के साथ न्याय करने में समर्थ होगा। वर्तमान शिक्षा प्रणाली का जन्म सन् 1835 में हुआ। इसके प्रवत्र्तक लॉड मैकाले, जो ईस्ट इण्डिया कम्पनी की शिक्षा समिति के प्रथम अध्यक्ष थे, उसने तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बैरिंग को सिफारिश की थी कि भारत में अंग्रेजी शासन को चलाने के लिए ऐसे बाबू पैदा किये जायें जो रंग-नस्ल से तो भारतीय हो, लेकिन अपने रहन-सहन, आचार-विचार, बोलचाल तथा वेषभूषा में पूर्ण रूप से अंग्रेजों की कार्बन कॉपी लगे। आज आजादी के 62 वर्षों बाद भी शिक्षा प्रणाली में कोई विशेष परिवर्तन नहीं है। शिक्षित युवा शक्ति रोजगार की तालाश में है। एक अनार सौ बीमार की कहावत चरितार्थ हो रही है। सरकारी पदों की प्राप्ति के लिए आज जितनी विकट समस्या है, पहले कभी नहीं थी। आज इंग्लैंड, कनाड़ा, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में जाने की होड़ लगी है, शिक्षित भारतीय नवयुवकों में। क्योंकि वहां रोजगार के साधन उपलब्ध हैं। आज भारत से विदेशों को युवा शक्ति का पलायन हो रहा है, जिसे रोकना आवश्यक है। आधुनिक शिक्षा के नाम पर सांस्कृतिक आक्रमण रोकना भी अति आवश्यक है। भारत का मानव संसाधन विकास मंत्रालय अपनी ओर से प्रयत्नशील है कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हो। बहुत कुछ किया जा चुका है। लेकिन बहुत कुछ करना भी शेष है। राष्ट्र निर्माण के पुनीत कार्य में शिक्षक, छात्र, अभिभावक एवं प्रशासक सभी मिलकर अपनी-अपनी भूमिका निभायें। -कृष्ण वोहरा सेवानिवृत्त प्रिंसीपल 641, जेल ग्राऊंड, सिरसा (हरि.)
5 सितम्बर का दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की स्मृति में अध्यापक दिवस के रूप में श्रद्धा एवं विश्वास से मनाया जाता है। इस दिन सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा तथा राज्य सरकारों एवं भारत सरकार द्वारा उन प्रतिभावान अध्यापकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलताएं प्राप्त की हो तथा जो शेष समाज के लिए अनुकरणीय बन गये हों। भारत में 10+2+3 शिक्षा प्रणाली के सूत्रधार डॉ. दौलत सिंह कोठारी ने 1968 ईं. में कोठारी आयोग की रिपोर्ट में लिखा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। वह आचार्य है, जो अपने आचरण से आदर्श उदाहरण बनता है। वह गुरू है जो ज्ञान की गुरूता से परिपक्व है। वह कक्षा में राष्ट्र की भावी पीढ़ी को ढालता है। यह कथन शत् प्रतिशत सत्य है। आज सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले सभी यशस्वी व्यक्तित्वों का निर्माण किसी शिक्षक ने ही तो किया है। आज डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित हैं। क्या वे अपने उन शिक्षकों को भूल सकते हैं जिन्होंने उनकी प्रतिभा को विकसित किया। कभी नहीं। जैसे माली एक-एक पौधे को संवारता है, कारीगर एक-एक पत्थर को तराशता है और सुन्दर मूर्ति बनाता है। वैसे ही शिक्षक एक-एक बालक के गुणों को विकसित करता है। कोई चिकित्सक बन जाता है तो कोई इंजीनियर। कोई प्रशासनिक अधिकारी बन जाता है तो कोई व्यापारी। कोई विधानसभा सदस्य बन जाता है, तो कोई संसद सदस्य। कोई प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित करता है तो कोई राष्ट्रपति के पद को। कोई पत्रकार बन जाता है तो कोई किसान। इसलिए शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। लेकिन शिक्षक के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने विषय का इतना ज्ञान तो अवश्य प्राप्त कर ले जिससे उस द्वारा पढ़ाये गये छात्र संतुष्ट हो सकें और उनके हर प्रश्न का उत्तर देने में समर्थ हो सकें। शिक्षक नित्यप्रति अपने घर पर 3-4 घण्टे अवश्य अपने विषय का अध्ययन करें और पूरी तैयारी के साथ कक्षा में जायें। शिक्षक श्यामपट्ट, चाक और डस्टर को सहायक सामग्री के रूप में प्रयोग करें। यह भी आवश्यक है कि श्यामपट्ट लेख आकर्षक और सुस्पष्ट हो ताकि हर विद्यार्थी को समझने में कठिनाई न हो। शिक्षक का बाह्य व्यक्तित्व प्रभावशाली हो। वेष साफ-सुथरा और सादा हो। कक्षा में विभिन्न परिवारों से आये बच्चों के साथ शिक्षक का व्यवहार ममतापूर्ण होना चाहिए। केवल इतना ही नहीं बल्कि बच्चों के माता-पिता से भी पारिवारिक सम्बन्ध रखने चाहिए। इससे शिक्षक की समाज में अपनी गरिमा बढ़ती है। शिक्षक के अन्त: करण में समाज के प्रति सेवा और समर्पण का भाव हो। निश्चित रूप से ऐसा शिक्षक अपने पद के साथ न्याय करने में समर्थ होगा। वर्तमान शिक्षा प्रणाली का जन्म सन् 1835 में हुआ। इसके प्रवत्र्तक लॉड मैकाले, जो ईस्ट इण्डिया कम्पनी की शिक्षा समिति के प्रथम अध्यक्ष थे, उसने तत्कालीन गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बैरिंग को सिफारिश की थी कि भारत में अंग्रेजी शासन को चलाने के लिए ऐसे बाबू पैदा किये जायें जो रंग-नस्ल से तो भारतीय हो, लेकिन अपने रहन-सहन, आचार-विचार, बोलचाल तथा वेषभूषा में पूर्ण रूप से अंग्रेजों की कार्बन कॉपी लगे। आज आजादी के 62 वर्षों बाद भी शिक्षा प्रणाली में कोई विशेष परिवर्तन नहीं है। शिक्षित युवा शक्ति रोजगार की तालाश में है। एक अनार सौ बीमार की कहावत चरितार्थ हो रही है। सरकारी पदों की प्राप्ति के लिए आज जितनी विकट समस्या है, पहले कभी नहीं थी। आज इंग्लैंड, कनाड़ा, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में जाने की होड़ लगी है, शिक्षित भारतीय नवयुवकों में। क्योंकि वहां रोजगार के साधन उपलब्ध हैं। आज भारत से विदेशों को युवा शक्ति का पलायन हो रहा है, जिसे रोकना आवश्यक है। आधुनिक शिक्षा के नाम पर सांस्कृतिक आक्रमण रोकना भी अति आवश्यक है। भारत का मानव संसाधन विकास मंत्रालय अपनी ओर से प्रयत्नशील है कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हो। बहुत कुछ किया जा चुका है। लेकिन बहुत कुछ करना भी शेष है। राष्ट्र निर्माण के पुनीत कार्य में शिक्षक, छात्र, अभिभावक एवं प्रशासक सभी मिलकर अपनी-अपनी भूमिका निभायें। -कृष्ण वोहरा सेवानिवृत्त प्रिंसीपल 641, जेल ग्राऊंड, सिरसा (हरि.)
04 सितंबर 2009
3014 केन्द्र संवेदनशील घोषित
डबवाली (लहू की लौ) विधानसभा चुनावों के लिए हरियाणा चुनाव कार्यालय ने केंद्र सरकार से 125 कम्पनियों की मांग की है। चुनावों को पूरी तरह सुरक्षित निष्पक्ष व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निपटाए जाने के लिए प्रदेश भर में अतिरिक्त सुरक्षाबल की जरूरत महसूस की गई है। हरियाणा के चुनाव आयुक्त सज्जन सिंह ने आज बताया कि प्रदेश में कुल 12894 मतदान केंद्रों में से 3014 केंद्रों को संवेदनशील अथवा अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इन बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करने के लिए केंद्र सरकार से 125 कम्पनियों की मांग की गई है। आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है तथा सभी राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था और आम जनता से चुनाव को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने में सहयोग देने की अपील की है।
चीनी का अवैध स्टॉक बरामद
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) कुछ व्यापारी मुनाफा कमाने के चक्कर में चीनी की जमाखोरी करने में लगे हुए हैं, जबकि सरकार ने चीनी की जमाखोरी पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। बकायदा जिला प्रशासन ने जमाखोरी पर लगाम कसने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया हुआ है। बावजूद इसके लालच के वशीभूत अनेक व्यापारी अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे। ओढां के गांव घुक्कांवाली में पुलिस व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने एक घर से चीनी का अवैध भण्डारण पकड़ा है। इस घर से पुलिस ने 113 क्ंिवटल चीनी का स्टॉक कब्जे में लिया है। भण्डारण करने वाले व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ओढां पुलिस को आज सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि गांव घुक्कांवाली स्थित एक खाली मकान में कालांवाली स्थित फर्म सिंगला करियाना स्टोर के संचालक ने चीनी का अवैध भण्डारण किया हुआ है। पुलिस ने यह सूचना कालांवाली के खाद्य एवं आपूर्ति निरिक्षक कृष्ण जांगड़ा व ओढां के खाद्य एवं आपूर्ति निरिक्षक राजदीप को दी। इन दोनों अधिकारियों ने यह सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर छापा मार दिया। छापे में मकान से 113 बोरी चीनी की बरामद हुई। सहायक जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अशोंक बंसल ने बताया कि सिंगला करियाना स्टोर द्वारा विभाग की बगैर इजाजत के चीनी की जमाखोरी की हुई थी। उन्होंने बताया कि बरामद चीनी को विभाग द्वारा जब्त कर फर्म संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
तीन घरों से मोबाइल और नकदी चोरी
डबवाली (लहू की लौ) मालवा बाईपास नरसिंह कलोनी में अज्ञात चोरों ने तीन घरों में घुस कर मोबाइल और नकदी चुरा ली।
नरसिंह कलोनी निवासी मैछी सिंह पुत्र नाहर सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की रात को घर में सोया हुआ था और उसका मोबाइल उसके सिरहाने रखा हुआ था। रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर घुसा और सिरहाने पड़े मोबाइल को चुरा ले गया।
इस गली निवासी फीटर चालक गुरप्रीत सिंह पुत्र रामसिंह ने बताया कि इसी प्रकार अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुस कर उसका मोबाइल तथा बटुआ चुरा ले गया। बटुआ में एक हजार रूपये की नकदी थी। ट्रक चालक राजू पुत्र रमेश चन्द्र ने बतया कि उसके घर में घुस कर अज्ञात चोर मोबाइल चुरा ले गये।
नरसिंह कलोनी निवासी मैछी सिंह पुत्र नाहर सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की रात को घर में सोया हुआ था और उसका मोबाइल उसके सिरहाने रखा हुआ था। रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर घुसा और सिरहाने पड़े मोबाइल को चुरा ले गया।
इस गली निवासी फीटर चालक गुरप्रीत सिंह पुत्र रामसिंह ने बताया कि इसी प्रकार अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुस कर उसका मोबाइल तथा बटुआ चुरा ले गया। बटुआ में एक हजार रूपये की नकदी थी। ट्रक चालक राजू पुत्र रमेश चन्द्र ने बतया कि उसके घर में घुस कर अज्ञात चोर मोबाइल चुरा ले गये।
चोरी की कार लेजाता युवक काबू
डबवाली (लहू की लौ) यहां के जीटी रोड़ रेलवे फाटक के पास स्थित पिंक मार्किट में चोरी की कार लाये युवक को लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पिंक मार्किट में खड़े होने वाले टैक्सी चालकों ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। जिसके पास एक मारूति कार थी और वह उस कार में डालने के लिए तेल आदि ला रहा था। कार की सीटों के नीचे कई नम्बर प्लेंटे थी। संदेह के आधार पर जब इस युवक को चालकों ने पकड़ा तो युवक के पास से विभिन्न कारों की मास्टर कुंजी बरामद हुई। युवक ने पूछताछ के दौरान टैक्सी चालकों को बताया कि वह इस कार को सिरसा से लाया है। वह नशा करने का आदि है। उसने अपनी पहचान प्रवीण निवासी सिरसा के रूप में करवाई।
मौका पर भीड़ को देखकर कुछ पुलिसकर्मी भी पहुंच गये और उन्होंने युवक को कार सहित हिरासत में ले लिया। लेकिन यह पुलिसकर्मी कहां के थे, इसका पता नहीं चल पाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पिंक मार्किट में खड़े होने वाले टैक्सी चालकों ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। जिसके पास एक मारूति कार थी और वह उस कार में डालने के लिए तेल आदि ला रहा था। कार की सीटों के नीचे कई नम्बर प्लेंटे थी। संदेह के आधार पर जब इस युवक को चालकों ने पकड़ा तो युवक के पास से विभिन्न कारों की मास्टर कुंजी बरामद हुई। युवक ने पूछताछ के दौरान टैक्सी चालकों को बताया कि वह इस कार को सिरसा से लाया है। वह नशा करने का आदि है। उसने अपनी पहचान प्रवीण निवासी सिरसा के रूप में करवाई।
मौका पर भीड़ को देखकर कुछ पुलिसकर्मी भी पहुंच गये और उन्होंने युवक को कार सहित हिरासत में ले लिया। लेकिन यह पुलिसकर्मी कहां के थे, इसका पता नहीं चल पाया।
घात लगाये बैठा युवक दबोचा
डबवाली (लहू की लौ) थाना शहर प्रभारी एसआई कृष्ण लाल ने मुखबरी के आधार पर यहां के बठिण्डा चौक में स्थित पार्क में छापामारी करके एक युवक को हिरासत में लिया और तालाशी लेने पर उससे एक छुरा (भालानुमा) मिला।
प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़े गये युवक ने अपनी पहचान कृष्ण पाल उर्फ चीना पुत्र सूरत सिंह निवासी प्रेमनगर, डबवाली के रूप में करवाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक का इरादा कोई जुर्म करना था। लेकिन पहले ही दबोच लिया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़े गये युवक ने अपनी पहचान कृष्ण पाल उर्फ चीना पुत्र सूरत सिंह निवासी प्रेमनगर, डबवाली के रूप में करवाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक का इरादा कोई जुर्म करना था। लेकिन पहले ही दबोच लिया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
फिर से जगेगी साक्षरता की अलख
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) साक्षरता मिशन सिरसा की एक बैठक आज ओढ़ां में बुलाई गई जिसमें अनेक अक्षर सैनिकों व नवसाक्षरों ने भाग लिया। खंड सयोजक निर्मलजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला परियोजना संयोजक अंजू भाटिया ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।
बैठक में उपस्थित अक्षर सैनिकों व नवसाक्षरों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना संयोजक अंजू भाटिया ने कहा कि निरक्षरता के कलंक को मिटाने हेतु साक्षरता मिशन के तहत निरक्षरों को साक्षर बनाने हेतु कक्षाओं को फिर से शुरू किया जाए क्योंकि इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि अक्षर सैनिक कक्षाओं को शीघ्र शुरू करके निरक्षरों व नवसाक्षरों को कक्षाओं में लाएं ताकि सभी को प्रमाणपत्र दिए जा सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड संयोजक निर्मलजीत कौर ने अक्षर सैनिकों से दोबारा कक्षाएं शुरू करने का आह्वान करते हुए साक्षरता की अलख जगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि निरक्षरता के अंधेरे को मिटाकर हम समाज की सच्ची सेवा कर सकते हैं। यह एक निरक्षर रूपी अंधे को अक्षर ज्ञान रूपी आंखें देने के समान है। निरक्षरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कक्षाएं ज्वाईन करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी।
इस बैठक में उपखंड संयोजक बलवंत सिंह, ग्राम संयोजक आरके सारस्वत व रणवीर जाखड़, एसएमएस की सचिव जीवी रानी, अक्षर सैनिक व नवसाक्षर गीता रानी, पूजा रानी, बाधो देवी, मंदीप कौर, ममनजीत कौर, निर्मला, मीरां, हैप्पी, कुलदीप, सुखपाल, संतोष कुमारी, सिमरन कौर, गणवीर कौर, सुखजीत कौर, चरणजीत कौर, गुरप्रीत कौर, कविता रानी, सुखपाल कौर व मंगल सिंह सहित अनेक अक्षर सैनिक, नवसाक्षर व निरक्षर उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित अक्षर सैनिकों व नवसाक्षरों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना संयोजक अंजू भाटिया ने कहा कि निरक्षरता के कलंक को मिटाने हेतु साक्षरता मिशन के तहत निरक्षरों को साक्षर बनाने हेतु कक्षाओं को फिर से शुरू किया जाए क्योंकि इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि अक्षर सैनिक कक्षाओं को शीघ्र शुरू करके निरक्षरों व नवसाक्षरों को कक्षाओं में लाएं ताकि सभी को प्रमाणपत्र दिए जा सकें।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड संयोजक निर्मलजीत कौर ने अक्षर सैनिकों से दोबारा कक्षाएं शुरू करने का आह्वान करते हुए साक्षरता की अलख जगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि निरक्षरता के अंधेरे को मिटाकर हम समाज की सच्ची सेवा कर सकते हैं। यह एक निरक्षर रूपी अंधे को अक्षर ज्ञान रूपी आंखें देने के समान है। निरक्षरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कक्षाएं ज्वाईन करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी।
इस बैठक में उपखंड संयोजक बलवंत सिंह, ग्राम संयोजक आरके सारस्वत व रणवीर जाखड़, एसएमएस की सचिव जीवी रानी, अक्षर सैनिक व नवसाक्षर गीता रानी, पूजा रानी, बाधो देवी, मंदीप कौर, ममनजीत कौर, निर्मला, मीरां, हैप्पी, कुलदीप, सुखपाल, संतोष कुमारी, सिमरन कौर, गणवीर कौर, सुखजीत कौर, चरणजीत कौर, गुरप्रीत कौर, कविता रानी, सुखपाल कौर व मंगल सिंह सहित अनेक अक्षर सैनिक, नवसाक्षर व निरक्षर उपस्थित थे।
आखिर कांग्रेसियों को याद आई कन्या विद्यालय की
डबवाली (लहू की लौ) विधानसभा चुनाव आते ही कांग्रेसियों को यहां के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन की भी याद आ गई। जबकि इससे पूर्व आज तक इस खस्ताहाल भवन की सुध लेना तो दूर इसके लिए आई राशि इसी स्थान पर लगवाने के लिए आज तक इन लोगों ने किसी भी अधिकारी से बातचीत तक नहीं की।
वार्ड नं. 1 के पार्षद जगदीप सूर्या ने बताया कि उन्होंने नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन के साथ वीरवार को अचानक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो पाया कि विद्यालय की हालत खस्ता है। सूर्या के अनुसार पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के पास 82 लाख रूपये की राशि स्कूल में बनने वाले 15 नये कमरों के लिए आई हुई है। लेकिन विभाग पौने दो वर्ष से इस राशि को खर्च नहीं कर रहा। पार्षद के अनुसार स्थिति यह है कि कड़कड़ती धूप और बरसात में खस्ताहाल कमरों को गिराने के बाद वहां नये कमरे न बनने से छात्राएं बाहर बैठने को मजबूर हैं। जब जगदीप सूर्या से यह पूछा गया कि इसका निर्माण क्या नगरपालिका करवाएगी तो उन्होंने कहा कि नहीं, निर्माण कार्य तो बीएण्डआर ही करवाएगा।
इधर जब इस संदर्भ में नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन से सम्पर्क किया गया तो वे तो फोन पर नहीं मिलीं। लेकिन उनके पति राजेन्द्र जैन ने बताया कि वे निरीक्षण पर गये थे। उन्होंने देखा कि भवन खस्ता हालत में है और उन्हें विद्यालय के प्रिंसीपल ने बताया कि खस्ता हाल कमरों को गिरा दिया गया है और पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के पास 82 लाख रूपये की राशि आई हुई है। उनके अनुसार जब उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया।
इधर विद्यालय के प्रिंसीपल इन्द्रजीत सांगवान ने इस संवाददाता को बताया कि जो कक्षाएं बाहर लग रही हैँ, फिलहाल अस्थाई रूप से इन कक्षाओं को विद्यालय के सामने स्थित जैन स्थानिक में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन इन दिनों जैन स्थानिक में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। जिसके चलते कक्षाओं को फिर से विद्यालय में बाहर लगाया जा रहा है।
वार्ड नं. 1 के पार्षद जगदीप सूर्या ने बताया कि उन्होंने नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन के साथ वीरवार को अचानक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो पाया कि विद्यालय की हालत खस्ता है। सूर्या के अनुसार पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के पास 82 लाख रूपये की राशि स्कूल में बनने वाले 15 नये कमरों के लिए आई हुई है। लेकिन विभाग पौने दो वर्ष से इस राशि को खर्च नहीं कर रहा। पार्षद के अनुसार स्थिति यह है कि कड़कड़ती धूप और बरसात में खस्ताहाल कमरों को गिराने के बाद वहां नये कमरे न बनने से छात्राएं बाहर बैठने को मजबूर हैं। जब जगदीप सूर्या से यह पूछा गया कि इसका निर्माण क्या नगरपालिका करवाएगी तो उन्होंने कहा कि नहीं, निर्माण कार्य तो बीएण्डआर ही करवाएगा।
इधर जब इस संदर्भ में नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन से सम्पर्क किया गया तो वे तो फोन पर नहीं मिलीं। लेकिन उनके पति राजेन्द्र जैन ने बताया कि वे निरीक्षण पर गये थे। उन्होंने देखा कि भवन खस्ता हालत में है और उन्हें विद्यालय के प्रिंसीपल ने बताया कि खस्ता हाल कमरों को गिरा दिया गया है और पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के पास 82 लाख रूपये की राशि आई हुई है। उनके अनुसार जब उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया।
इधर विद्यालय के प्रिंसीपल इन्द्रजीत सांगवान ने इस संवाददाता को बताया कि जो कक्षाएं बाहर लग रही हैँ, फिलहाल अस्थाई रूप से इन कक्षाओं को विद्यालय के सामने स्थित जैन स्थानिक में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन इन दिनों जैन स्थानिक में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। जिसके चलते कक्षाओं को फिर से विद्यालय में बाहर लगाया जा रहा है।
कोर्ट कम्पलैक्स में मनाया गया वन महोत्सव
मोबाइल ढूंढऩे गये युवकों की धुनाई
डबवाली (लहू की लौ) यहां की इन्दिरा नगरी में दो पक्षों में झगड़ा हो जाने से दो लोगों को चोटें आई हैं।
घायल सुल्तान और बज्जा राम ने बताया कि वे इन्दिरा नगरी के निवासी हैं और वे वहीं पर झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहते हैं। बुधवार की रात को उनका मोबाइल गुम हो गया था और वे मोबाइल की तालाश में इधर-उधर गये थे। लेकिन गोकुल नामक महिला ने उनसे झगड़ा कर लिया और उन्हें चोर कहकर शोर मचा दिया। गोकुल के साथियों ने उनकी धुनाई की दी। पता चला है कि इस मामले को लेकर सुल्तान बगैरा ने पुलिस में भी शिकायत की है।
घायल सुल्तान और बज्जा राम ने बताया कि वे इन्दिरा नगरी के निवासी हैं और वे वहीं पर झुग्गी-झोंपडिय़ों में रहते हैं। बुधवार की रात को उनका मोबाइल गुम हो गया था और वे मोबाइल की तालाश में इधर-उधर गये थे। लेकिन गोकुल नामक महिला ने उनसे झगड़ा कर लिया और उन्हें चोर कहकर शोर मचा दिया। गोकुल के साथियों ने उनकी धुनाई की दी। पता चला है कि इस मामले को लेकर सुल्तान बगैरा ने पुलिस में भी शिकायत की है।
चालक और परिचालक की हॉकियों से पिटाई
डबवाली (लहू की लौ) बुधवार शाम को गांव बिज्जूवाली के पास कुछ युवकों ने डबवाली फ्रेण्डस सहकारी परिवहन की बस को घेर लिया और उसके चालक और परिचालक की पिटाई करके चोटें मारी।
घायल बस चालक भोला सिंह तथा परिचालक नरेश कुमार ने बताया कि उनकी बस कालूआना से कालांवाली बाया औढ़ां आती-जाती है। बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे बस के सहायक हरबन्स सिंह के साथ टिकट लेने को लेकर गांव रिसालियाखेड़ा के शीशपाल का झगड़ा हो गया। उस समय तो मामला निपट गया। लेकिन शीशपाल ने शाम को करीब पौने सात बजे गांव बिज्जूवाली के पास बस को घेर लिया।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार आरोपी अपने साथियों के साथ कार और मोटरसाईकिलों पर सवार होकर आया था। उसके साथियों ने उनको हॉकी और चैनों से पीटा और शरीर के विभिन्न अंगों पर चोटें पहुंचाई। मौका पर सवारियों के दखल के बाद शीशपाल के साथ आये उसके साथी तो भाग खड़े हुए। लेकिन शीशपाल को पकड़कर गोरीवाला पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया।
शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि शीशपाल कालांवाली के एक संस्थान का विद्यार्थी है। ग्रीन, जम्बो, गुरूनानक, असीर, सिधू बस के चालकों ने बताया कि वह कई बार उपरोक्त संस्थान की प्रबन्धक समिति को इस संदर्भ में शिकायत कर चुके हैं कि उनके विद्यार्थी उन्हें परेशान करते हैं। विद्यार्थियों के पास बनवाये जायें और इनके आने-जाने का समय निर्धारित किया जाये। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। घायल चालक और परिचालक को डबवाली के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।
घायल बस चालक भोला सिंह तथा परिचालक नरेश कुमार ने बताया कि उनकी बस कालूआना से कालांवाली बाया औढ़ां आती-जाती है। बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे बस के सहायक हरबन्स सिंह के साथ टिकट लेने को लेकर गांव रिसालियाखेड़ा के शीशपाल का झगड़ा हो गया। उस समय तो मामला निपट गया। लेकिन शीशपाल ने शाम को करीब पौने सात बजे गांव बिज्जूवाली के पास बस को घेर लिया।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार आरोपी अपने साथियों के साथ कार और मोटरसाईकिलों पर सवार होकर आया था। उसके साथियों ने उनको हॉकी और चैनों से पीटा और शरीर के विभिन्न अंगों पर चोटें पहुंचाई। मौका पर सवारियों के दखल के बाद शीशपाल के साथ आये उसके साथी तो भाग खड़े हुए। लेकिन शीशपाल को पकड़कर गोरीवाला पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया।
शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि शीशपाल कालांवाली के एक संस्थान का विद्यार्थी है। ग्रीन, जम्बो, गुरूनानक, असीर, सिधू बस के चालकों ने बताया कि वह कई बार उपरोक्त संस्थान की प्रबन्धक समिति को इस संदर्भ में शिकायत कर चुके हैं कि उनके विद्यार्थी उन्हें परेशान करते हैं। विद्यार्थियों के पास बनवाये जायें और इनके आने-जाने का समय निर्धारित किया जाये। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। घायल चालक और परिचालक को डबवाली के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।
गणेश स्वरूप मेकिंग प्रतियोगिता में टॉप-10
डबवाली (लहू की लौ) यहां के एम.एम. पब्लिक स्कूल में गणपति विसर्जन के अवसर पर अभिभावकों की गणेश जी के किसी भी स्वरूप को बनाकर उसमें रंग भरने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अभिभावकों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
स्वरूपों में से टॉप-10 स्वरूप चुने गये। जिनमें संजीव कुमार, अनिल, पवन सोनी, विनय शर्मा, सुनील मोंगा, कर्मजीत सिंह, रविन्द्र जांगिड़, सुभाष सोनी, सतपाल मिढ़ा, महिन्द्र सिंह, केवल चुघ ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ आदि स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही 10 सांत्वना पुरस्कार भी निकाले गये। जिनमें गणेश के स्वरूप विनोद कुमार, नरेश कुमार, केवल चुघ, सुभाष चन्द्र, विवेक गर्ग, सतीश कुमार, नरेन्द्र गर्ग, पूर्ण चन्द्र, सत्यपाल आदि द्वारा बनाये गये थे। निर्णायक मण्डल की भूमिका विनोद धमीजा, हंसराज ने निभाई। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसीपल डिम्पल मिढ़ा ने अपने विचार रखे तथा आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।
स्वरूपों में से टॉप-10 स्वरूप चुने गये। जिनमें संजीव कुमार, अनिल, पवन सोनी, विनय शर्मा, सुनील मोंगा, कर्मजीत सिंह, रविन्द्र जांगिड़, सुभाष सोनी, सतपाल मिढ़ा, महिन्द्र सिंह, केवल चुघ ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ आदि स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ ही 10 सांत्वना पुरस्कार भी निकाले गये। जिनमें गणेश के स्वरूप विनोद कुमार, नरेश कुमार, केवल चुघ, सुभाष चन्द्र, विवेक गर्ग, सतीश कुमार, नरेन्द्र गर्ग, पूर्ण चन्द्र, सत्यपाल आदि द्वारा बनाये गये थे। निर्णायक मण्डल की भूमिका विनोद धमीजा, हंसराज ने निभाई। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसीपल डिम्पल मिढ़ा ने अपने विचार रखे तथा आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।
आरोपी न्यायिक हिरासत में
ओढ़ां (जितेंद्र गर्ग) औढ़ां पुलिस ने देवेंद्र उर्फ काका निवासी कंदुखेड़ा को 4 दिन के रिमांड के बाद आज अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि डकैती के आरोपी देवेंद्र उर्फ काका को ओढ़ां पुलिस ने 4 दिन के रिमांड पर लिया था जिस दौरान उससे डकैती में प्रयुक्त कार और छीनी गई नकदी व मोबाइल बरामद करके आज उसे डबवाली स्थित अमरजीत सिंह की अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 25 जुलाई को देवेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों के साथ गांव रोहिडांवाली के निकट ट्रक को रोककर उसके चालक से 2 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल फोन छीन लिया था।
पेड़ चोरी में आत्मसमर्पण
औढ़ां (जितेंद्र गर्ग) पेड़ चोरी के मामले में जंडवाला जाटान निवासी जगतार सिंह पुत्र सीता सिंह ने न्यायाधीश अमरजीत सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले जगतार सिंह व उसके साथियों ने राजपुरा माइनर से कुछ पेड़ चोरी कर लिए थे और पेड चोरी का दूसरा आरोपी जगतार सिंह काफी दिनों से फरार था। पुलिस ने उसके निवास पर कई बार दबिश दी थी लेकिन वो हाथ नहीं आया था फिर भी पुलिस की दबिश जारी थी जिससे घवराकर उसने आत्मसमर्पन कर दिया।
डीएवी में प्रतियोगिता आयोजित
डबवाली (लहू की लौ) यहां के डीएवी स्कूल में बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हिन्दी कविता गायन प्रतियोगिता में एलकेजी की सुनिधि और ताशू, कक्षा यूकेजी की आरूणिका बत्तरा, कक्षा प्रथम से अतुल कपूर, दूसरी से मानिक मिढ़ा ने प्रथम स्थान पाया। इस मौके पर मुख्याध्यापिका सरिता गोयल ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये। इस मौके पर निर्णायक की भूमिका मधु गंभीर और भारती गिल ने निभाई। जबकि मंच का संचालन अनिता मिढ़ा ने बखूबी किया। प्रतियोगिता का संचालन आशा मिढ़ा और संजोली की देखरेख में हुआ।
03 सितंबर 2009
दिल का दौरा पडऩे से बिजली कर्मी की मौत
सिरसा (लहू की लौ) विद्युत विभाग में लाईनमैन पद पर कार्यरत भाल सिंह की गुरुवार को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव छतरियां वाली निवासी भाल सिंह पुत्र मोमन राम विद्युत विभाग में लाईनमैन के पद पर कार्यरत था। गुरुवार को भाल सिंह किसी कार्यवश गांव झोंपड़ा गया हुइा था। वापिस में लौटते समय रेलवे फाटक के समीप भाल सिंह के सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। राहगीरों ने इस बारे में भाल सिंह के परिजनों को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार गांव छतरियां वाली निवासी भाल सिंह पुत्र मोमन राम विद्युत विभाग में लाईनमैन के पद पर कार्यरत था। गुरुवार को भाल सिंह किसी कार्यवश गांव झोंपड़ा गया हुइा था। वापिस में लौटते समय रेलवे फाटक के समीप भाल सिंह के सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। राहगीरों ने इस बारे में भाल सिंह के परिजनों को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ससुरालजनों पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
सिरसा (लहू की लौ) बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस सुत्रों के अनुसार गांव रघुआना निवासी मल सिंह की पुत्री अमनदीप कौर का विवाह कुछ समय पूर्व गांव जंडवाला जाटान निवासी मंगू सिंह पुत्र जंटा सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद अमनदीप कौर को ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान अमनदीप कौर ने अदालत की शरण ली। अदालत ने बड़ागुढ़ा थाना पुलिस को पति मंगू सिंह, ससुर जंटा सिंह, सास जगतार कौर व जेठानी संत कौर के खिलाफ जान से मारने की धमकी तथा मारपीट करने का मामला दर्ज करने के आदेश दिए।
पुलिस सुत्रों के अनुसार गांव रघुआना निवासी मल सिंह की पुत्री अमनदीप कौर का विवाह कुछ समय पूर्व गांव जंडवाला जाटान निवासी मंगू सिंह पुत्र जंटा सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद अमनदीप कौर को ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान अमनदीप कौर ने अदालत की शरण ली। अदालत ने बड़ागुढ़ा थाना पुलिस को पति मंगू सिंह, ससुर जंटा सिंह, सास जगतार कौर व जेठानी संत कौर के खिलाफ जान से मारने की धमकी तथा मारपीट करने का मामला दर्ज करने के आदेश दिए।
एलआईसी चण्डीगढ़ ने हांगकांग इलेवन को दी मात
सिरसा (लहू की लौ) जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ के क्रिकेट ग्राउंड में प्रात: एलआईसी चंडीगढ़ व हांगकांग इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में एलआईसी चंडीगढ़ ने अपनी विरोधी टीम को 43 रनों से पराजित किया।
एलआईसी चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर हांगकांग की टीम के समक्ष 138 रन का लक्ष्य रखा। एलआईसी टीम के ओपनर शिवकांत व गुरिन्द्र सैनी ने अपनी टीम को ठोस शुरूआत दी और दोनों ने चारों ओर दर्शनीय शॉट लगाए। पहली विकेट शिवकांत के रूप गिरा जब वह 20 के निजी स्कोर पर था। शिवकांत ने चार चौकों की मदद से तेजी से 20 गेंदों में 20 रन बनाए और वह नजीब अमर की गेंद की गेंद पर गच्चा खाकर क्लीनबोल्ड हो गए। इसके बाद गुरिंद्र का साथ निभाने हरप्रीत सिंह आए और मध्यम गति के गेंदबाजों की धमकर धुनाई की। पर हरप्रीत सिंह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 12 गेंदों में 10 रन बना कर मुन्नीर अहमद की गेंद्र पर कॉट बिहाइंड हो गए। हांगकांग के कप्तान ने मध्यम गति के गेंदबाजों को पीटता देख स्पिनर को गेंद थमाई। स्पिनर कप्तान की अपेक्षाओं पर खरा उतरे और रनों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे। कप्तान अमित उनियाल अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके और वह मात्र 5 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पांचवे बल्लेबाज राजेश पाठा भी दो रन बना कर चलते बने। उन्हें जावेद इकबाल ने आउट किया। गुरेंद्र सैनी ने तेजी से रन बटोरते रहे और उन्होंने 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया और 49 गेंदों पर 64 शानदार रन बनाए। वह टीम के कुल 120 रनों के स्कोर पर नजीब अमर के हाथों आउट हुए। गुरिंद्र सैनी ने अपनी पारी में 10 चौके जमाए। नवनीत सिंह ने 14 रन, रोहित चौधरी ने 2 रन व अविनाश यादव ने अविजित 8 रनों का योगदान दिया। हरप्रीत सिंह जूनियन व गुरविवेक सिंह अपना खाता ही नही ंखोल सके। नजीब अमर ने 4, नदीम अहमद व मुनीर अहमद ने दो-दो विकेट झटके।
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम के ओपनर तबरक दार व जावेद इकबाल ने अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया मगर रोहित चौधरी ने तबरक दार को 12 रन पर आउट किया वहीं जावेद इकबाल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रहे और केवल 2 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए नाजिब अमर ने अभी केवल अपने खाते में महज 1 रन ही जोड़ा था कि उन्हें अमित उन्याल ने पैवेलियन की राह दिखाई। बट हुसैन भी केवल 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए उनका विकेट मनीष नैन ने लिया। उसके बाद क्रीज पर आए एम. अहमद व हासिब अमजद ने कुछ संभल कर खेलना शुरु किया मगर नवनीत सिंह ने एम अहमद को 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। हासिब अमजद ने एक छोर पर खड़े रह कर कुछ अच्छे शॉट्स खेले और उन्होंने 29 गेंदों में 35 रन बनाए। इसमें 4 चौके व 1 छक्का शामिल था। दूसरे छोर पर नदीम अहमद ने कुछ हद तक हासिब अमजद का साथ दिया और उन्होंने 15 गेंदों में 16 रन बनाएं जिसमें 2 चौके शामिल थे। हासिब अमजद को गुरेंद्र सैनी ने जबकि नादिम अहमद को अविनाश यादव ने आउट किया। पुछल्ले बल्लेबाज बाबर हयात 4, अजहर इलाई 2 व आदिल खान व सईद ने 1-1 रन बनाया। हांगकांग की पूरी टीम 18.1 ओवर में कुल 94 के स्कोर पर सिमट गई। इस मुकाबले के समापन पर वैज्ञानिक व जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रो. कुलदीप सिंह ढींड़सा ने बतौर मुख्यातिथि विजेता टीम को पुरस्कार दिए। उन्होंने गुरिंद्र सैनी को मैन ऑफ दि मैच के रूप में 21 हजार रुपए व हासिब अमजद को सर्वाधिक छक्के लगाने के लिए 2 हजार रुपए का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यापीठ के रजिस्ट्रार मेजर के.के. सिरोही, विद्यापीठ के स्पोट्र्स इंचार्ज मनमोहन सिंह व डॉ. जयप्रकाश मौजूद थे।
असमय काल के गाल में समा गए रेड्डी
नई दिल्ली। भारत में हादसों के कारण कई प्रतिभाशाली नेताओं की राजनैतिक पारी का असमय अंत हो गया, जिसमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी भी है। आम जनता के नेता रेड्डी ने समाज में दबे कुचले और समाज के उपेक्षित तबके के सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के जरिए राजनीतिक में अलग स्थान बनाया था।
भारतीय राजनीति के इतिहास पर अगर नजर डाला जाएं तो कई दिग्गज नेताओं संजय गांधी, राजेश पायलट, माधव राव सिंधिया, जी एम सी बालयोगी, ओ पी जिंदल, साहिब सिंह वर्मा, सुरेंद्र सिंह जैसे कई प्रतिभाशाली राजनेता हादसों के चलते असमय काल के गाल में समा गए। इसी कड़ी में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, ललित नारायण मिश्र, दीन दयाल उपाध्याय का नाम भी आता है जिनकी आतंकी हिंसा या रहस्यमय स्थिति में मौत हुई।
दुर्घटना का शिकार होने वाले नेताओं में महत्वपूर्ण नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र एवं कांग्रेस नेता संजय गांधी का है जिनकी 29 वर्ष पहले दिल्ली के सफदरजंग हवाईअड्डे पर ग्लाइडर दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रतिभाशाली नेता राजेश पायलट आते है जिनकी 11 जून 2000 को जयपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पेशे से पायलट राजेश ने अपने मित्र राजीव गांधी की प्रेरणा से राजनीति में कदम रखा और राजस्थान के दौसा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए। पालयट एक महत्वपूर्ण गुर्जर नेता के रूप में उभर कर सामने आए थे। उनके नरसिंह राव सरकार में गृह राज्य मंत्री रहते हुए तांत्रिक चंद्रास्वामी को जेल भेजा गया था।
माधव राव सिंधिया एक और महत्वपूर्ण नाम है, जो असमय दुर्घटना का शिकार हुए। सिंधिया ने अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत 1971 में की थी जब उन्होंने जनसंघ के सहयोग से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गुना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज की थी।
बहरहाल, 1997 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और 1984 में उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से पराजित किया। सिंधिया ने विभिन्न सरकारों में रेलमंत्री, नागर विमानन मंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री का दायित्व संभाला, लेकिन 30 सितंबर 2001 को विमान दुर्घटना में उनकी असमय मौत हो गई। तेदेपा नेता जी एम सी बालयोगी भी असमय दुर्घटना का शिकार हुए जब तीन मार्च 2002 को आंध्रप्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के कैकालूर इलाके में उनका हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बालयोगी सबसे पहले 10वीं लोकसभा में तेदेपा के टिकट पर चुन कर आए। उन्हें 12वीं और 13वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया।
उद्योगपति तथा राजनेता ओ पी जिंदल भी दुर्घटना का शिकार होने से असमय भारतीय राजनीति के पटल से ओझल हो गए। जिंदल आर्गेनाइजेशन को उद्योग जगत की बुलंदियों पर पहुंचाने वाले ओ पी जिंदल हरियाणा के हिसार क्षेत्र से तीन बार विधानसभा के लिए चुने गए और उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का दायित्व भी संभाला। 31 मार्च 2005 को हेलीकाप्टर दुर्घटना में उनकी असमय मौत हो गई। भाजपा के प्रतिभावान नेता साहिब सिंह वर्मा का नाम भी इसी कड़ी में आता है। वर्ष 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले वर्मा 1999 से 2004 तक लोकसभा के सदस्य और केंद्रीय मंत्री भी रहे। भाजपा के उपाध्यक्ष पद का दायित्व संभालने वाले साहिब सिंह वर्मा की 30 जून 2007 को अलवर-दिल्ली राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
इसी कड़ी में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, ललित नारायण मिश्रा, दीन दयाल उपाध्याय का नाम भी आता है जिनकी आतंकी हिंसा या रहस्यमय परिस्थिति में मौत हुई। 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की अपने ही सुरक्षाकर्मियों ने हत्या कर दी थी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी आतंकी हमले के शिकार हुए जब श्रीपेरम्बदूर में चुनावी सभा के दौरान लिट्टे आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी। हालांकि उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और शैलजा उस समय बाल-बाल बच गए थे जब 2004 में गुजरात में खाणवेल के पास उन्हें ले जा रहे हेलीकाप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
भारतीय राजनीति के इतिहास पर अगर नजर डाला जाएं तो कई दिग्गज नेताओं संजय गांधी, राजेश पायलट, माधव राव सिंधिया, जी एम सी बालयोगी, ओ पी जिंदल, साहिब सिंह वर्मा, सुरेंद्र सिंह जैसे कई प्रतिभाशाली राजनेता हादसों के चलते असमय काल के गाल में समा गए। इसी कड़ी में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, ललित नारायण मिश्र, दीन दयाल उपाध्याय का नाम भी आता है जिनकी आतंकी हिंसा या रहस्यमय स्थिति में मौत हुई।
दुर्घटना का शिकार होने वाले नेताओं में महत्वपूर्ण नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र एवं कांग्रेस नेता संजय गांधी का है जिनकी 29 वर्ष पहले दिल्ली के सफदरजंग हवाईअड्डे पर ग्लाइडर दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रतिभाशाली नेता राजेश पायलट आते है जिनकी 11 जून 2000 को जयपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पेशे से पायलट राजेश ने अपने मित्र राजीव गांधी की प्रेरणा से राजनीति में कदम रखा और राजस्थान के दौसा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए। पालयट एक महत्वपूर्ण गुर्जर नेता के रूप में उभर कर सामने आए थे। उनके नरसिंह राव सरकार में गृह राज्य मंत्री रहते हुए तांत्रिक चंद्रास्वामी को जेल भेजा गया था।
माधव राव सिंधिया एक और महत्वपूर्ण नाम है, जो असमय दुर्घटना का शिकार हुए। सिंधिया ने अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत 1971 में की थी जब उन्होंने जनसंघ के सहयोग से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गुना लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज की थी।
बहरहाल, 1997 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और 1984 में उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से पराजित किया। सिंधिया ने विभिन्न सरकारों में रेलमंत्री, नागर विमानन मंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री का दायित्व संभाला, लेकिन 30 सितंबर 2001 को विमान दुर्घटना में उनकी असमय मौत हो गई। तेदेपा नेता जी एम सी बालयोगी भी असमय दुर्घटना का शिकार हुए जब तीन मार्च 2002 को आंध्रप्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के कैकालूर इलाके में उनका हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बालयोगी सबसे पहले 10वीं लोकसभा में तेदेपा के टिकट पर चुन कर आए। उन्हें 12वीं और 13वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया।
उद्योगपति तथा राजनेता ओ पी जिंदल भी दुर्घटना का शिकार होने से असमय भारतीय राजनीति के पटल से ओझल हो गए। जिंदल आर्गेनाइजेशन को उद्योग जगत की बुलंदियों पर पहुंचाने वाले ओ पी जिंदल हरियाणा के हिसार क्षेत्र से तीन बार विधानसभा के लिए चुने गए और उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का दायित्व भी संभाला। 31 मार्च 2005 को हेलीकाप्टर दुर्घटना में उनकी असमय मौत हो गई। भाजपा के प्रतिभावान नेता साहिब सिंह वर्मा का नाम भी इसी कड़ी में आता है। वर्ष 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले वर्मा 1999 से 2004 तक लोकसभा के सदस्य और केंद्रीय मंत्री भी रहे। भाजपा के उपाध्यक्ष पद का दायित्व संभालने वाले साहिब सिंह वर्मा की 30 जून 2007 को अलवर-दिल्ली राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
इसी कड़ी में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, ललित नारायण मिश्रा, दीन दयाल उपाध्याय का नाम भी आता है जिनकी आतंकी हिंसा या रहस्यमय परिस्थिति में मौत हुई। 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की अपने ही सुरक्षाकर्मियों ने हत्या कर दी थी। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी आतंकी हमले के शिकार हुए जब श्रीपेरम्बदूर में चुनावी सभा के दौरान लिट्टे आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी। हालांकि उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और शैलजा उस समय बाल-बाल बच गए थे जब 2004 में गुजरात में खाणवेल के पास उन्हें ले जा रहे हेलीकाप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
रेड्डी का हेलीकाप्टर क्रैश में निधन
कुरनूल। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी और चार अन्य लोगों की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। बुधवार की सुबह से लापता उनका हेलीकाप्टर खराब मौसम के कारण नल्ला-माला पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हैदराबाद से चित्तूर के लिए उड़ान भरने के एक घंटे बाद ही मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर का रेडियो संपर्क टूट गया था।
राज्य विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपने दम पर कांग्रेस को राज्य में शानदार विजय दिलाने वाले 60 वर्षीय राजशेखर रेड्डी की मौत की खबर आते ही राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लगा राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया गया।
क्रैश हेलीकाप्टर के मलबे मिलने के साथ ही राजशेखर रेड्डी, उनके विशेष सचिव पी सुब्रह्माण्यम, मुख्य सुरक्षा अधिकारी एएससी वेस्ली, पायलट ग्रुप कैप्टन एसके भाटिया और सह पायलट एमएस रेड्डी के शव रूद्रकोंडा पहाड़ी से मिल गए हैं। यह इलाका यहां से 40 नाटिकल मील पूर्व में है।
आधिकारिक तौर पर उनकी मौत की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन दिल्ली स्थित कांग्रेस के आला सूत्रों ने बताया है कि हेलीकाप्टर में सवार लोगों के शव मिल गए हैं। एक सरकारी बयान जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। हादसे की वजह से केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक रद्द कर दी गई है।
उधर, राज्य के वित्तमंत्री के रोसैया कार्यवाहक मुख्यमंत्री होंगे इसकी जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री आवास पर गुरुवार को कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के बाद हादसे के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन इस संबंध में बुधवार रात से ही आशंका बढ़ने लगी थी, जब हेलीकाप्टर का पता लगाने के लिए चलाए गए खोज अभियान असफल हो गए।
हेलीकाप्टर के लापता होने के ठीक 24 घंटे बाद वायु सेना के बेंगलूर से रवाना हुए हेलीकाप्टरों ने कुरनूल के 70 किलोमीटर पूर्व में रूद्रकोंडा पहाड़ी पर हेलीकाप्टर का मलबा ढूंढ निकाला। गौरतलब है कि हेलीकाप्टर का कल साढ़े नौ बजे रेडियो संपर्क टूट गया था।
हेलीकाप्टर बुधवार को हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे से चित्तूर के लिए रवाना हुआ था और इसे 10 बजकर 40 मिनट पर अपने गंतव्य पर पहुंचना था।
उधर, बेंगलूर एयर कमान के एयर कोमोडोर सागर भारती ने हेलीकाप्टर के मिलने की जगह के बारे में तो बताया, लेकिन उसमें सवार लोगों के बारे में कोई सूचना नहीं दी। उन्होंने कहा कि दो हेलीकाप्टर उस जगह उतरने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई ने संकेत दिया कि 11 वर्ष पुराना बेल 430 हेलीकाप्टर शायद दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वायु सेना का बचाव दल इलाके तक पहुंचने के लिए पैरा कमांडोज को रस्सी के सहारे मौके पर उतारने की कोशिश कर रहा है।
कोर ग्रुप की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ मंत्री प्रणव मुखर्जी, एके एंटोनी, पी चिदंबरम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आंध्र प्रदेश में पार्टी के कद्दावर नेता की मौत के बाद उत्पन्न हालात पर चर्चा की।
राज्य विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपने दम पर कांग्रेस को राज्य में शानदार विजय दिलाने वाले 60 वर्षीय राजशेखर रेड्डी की मौत की खबर आते ही राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लगा राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया गया।
क्रैश हेलीकाप्टर के मलबे मिलने के साथ ही राजशेखर रेड्डी, उनके विशेष सचिव पी सुब्रह्माण्यम, मुख्य सुरक्षा अधिकारी एएससी वेस्ली, पायलट ग्रुप कैप्टन एसके भाटिया और सह पायलट एमएस रेड्डी के शव रूद्रकोंडा पहाड़ी से मिल गए हैं। यह इलाका यहां से 40 नाटिकल मील पूर्व में है।
आधिकारिक तौर पर उनकी मौत की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन दिल्ली स्थित कांग्रेस के आला सूत्रों ने बताया है कि हेलीकाप्टर में सवार लोगों के शव मिल गए हैं। एक सरकारी बयान जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। हादसे की वजह से केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक रद्द कर दी गई है।
उधर, राज्य के वित्तमंत्री के रोसैया कार्यवाहक मुख्यमंत्री होंगे इसकी जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री आवास पर गुरुवार को कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के बाद हादसे के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन इस संबंध में बुधवार रात से ही आशंका बढ़ने लगी थी, जब हेलीकाप्टर का पता लगाने के लिए चलाए गए खोज अभियान असफल हो गए।
हेलीकाप्टर के लापता होने के ठीक 24 घंटे बाद वायु सेना के बेंगलूर से रवाना हुए हेलीकाप्टरों ने कुरनूल के 70 किलोमीटर पूर्व में रूद्रकोंडा पहाड़ी पर हेलीकाप्टर का मलबा ढूंढ निकाला। गौरतलब है कि हेलीकाप्टर का कल साढ़े नौ बजे रेडियो संपर्क टूट गया था।
हेलीकाप्टर बुधवार को हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे से चित्तूर के लिए रवाना हुआ था और इसे 10 बजकर 40 मिनट पर अपने गंतव्य पर पहुंचना था।
उधर, बेंगलूर एयर कमान के एयर कोमोडोर सागर भारती ने हेलीकाप्टर के मिलने की जगह के बारे में तो बताया, लेकिन उसमें सवार लोगों के बारे में कोई सूचना नहीं दी। उन्होंने कहा कि दो हेलीकाप्टर उस जगह उतरने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई ने संकेत दिया कि 11 वर्ष पुराना बेल 430 हेलीकाप्टर शायद दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वायु सेना का बचाव दल इलाके तक पहुंचने के लिए पैरा कमांडोज को रस्सी के सहारे मौके पर उतारने की कोशिश कर रहा है।
कोर ग्रुप की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ मंत्री प्रणव मुखर्जी, एके एंटोनी, पी चिदंबरम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आंध्र प्रदेश में पार्टी के कद्दावर नेता की मौत के बाद उत्पन्न हालात पर चर्चा की।
रणजीत सिंह मान ने किया शक्ति प्रदर्शन
डबवाली (लहू की लौ) गांव मसीतां के पूर्व सरपंच एवं कांग्रेसी नेता रणजीत सिंह मान ने कहा कि हुड्डा ने हरियाणा को भय मुक्त शासन देकर चौटाला परिवार की ज्यादतियों के कारण जो भय पैदा डबवाली क्षेत्र में हुआ था, उससे निजात दिलाई है। अब भी समय है कि इनेलो के कफन में आखिरी कील ठोक दिया जाये और पुन: चौटाला की तानाशाही सरकार न आ सकें।
वे बुधवार को यहां कम्युनिटी हाल में आयोजित पंजाबी सम्मेलन में लोगों की उमड़ी भीड़ को सम्बोधित कर रहे थे। उनके अनुसार इनेलो के शासन के दौरान व्यापारी डबवाली में व्यापार करना भूल ही नहीं गये थे, बल्कि यहां से अपने काम धंधे समेट कर चौटाला सरकार के भय से पलायन कर गये थे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सिपाही हैं और लोगों के पहरेदार हैं। पार्टी जिस भी व्यक्ति को टिकट देगी उसका समर्थन करेंगे। लेकिन उनकी इच्छा है कि किसी पंजाबी को कांग्रेस टिकट दे।
इस मौके पर सिक्ख नेता मलकीत सिंह पन्नीवाला मोरिका ने कहा कि कांग्रेस सिक्ख हितैषी है। जबकि पड़ौसी राज्य पंजाब के कुछ स्वार्थी लोग आपके पास आयेंगे और चिकनी-चोपडिय़ां बातें करके वोट हथियाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा। इस मौके पर उन्होंने चौटाला एण्ड कम्पनी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने यह भी कहा कि हल्का डबवाली के पंजाबी कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन अगर कांग्रेस ने कोई बाहरी व्यक्ति को हल्का डबवाली से प्रत्याशी बनाया तो यह संदेहजनक होगा।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी डबवाली के चेयरमैन जसवन्त सिंह बराड़, सतपाल सिंह सत्ता, जगपाल सिंह, डॉ. आर.के. वर्मा, जयचन्द रहेजा, रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, चित्रगुप्त छाबड़ा, सुन्दर सिंह कण्डा, भोला सिंह सकताखेड़ा आदि उपस्थित थे।
वे बुधवार को यहां कम्युनिटी हाल में आयोजित पंजाबी सम्मेलन में लोगों की उमड़ी भीड़ को सम्बोधित कर रहे थे। उनके अनुसार इनेलो के शासन के दौरान व्यापारी डबवाली में व्यापार करना भूल ही नहीं गये थे, बल्कि यहां से अपने काम धंधे समेट कर चौटाला सरकार के भय से पलायन कर गये थे। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सिपाही हैं और लोगों के पहरेदार हैं। पार्टी जिस भी व्यक्ति को टिकट देगी उसका समर्थन करेंगे। लेकिन उनकी इच्छा है कि किसी पंजाबी को कांग्रेस टिकट दे।
इस मौके पर सिक्ख नेता मलकीत सिंह पन्नीवाला मोरिका ने कहा कि कांग्रेस सिक्ख हितैषी है। जबकि पड़ौसी राज्य पंजाब के कुछ स्वार्थी लोग आपके पास आयेंगे और चिकनी-चोपडिय़ां बातें करके वोट हथियाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा। इस मौके पर उन्होंने चौटाला एण्ड कम्पनी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने यह भी कहा कि हल्का डबवाली के पंजाबी कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन अगर कांग्रेस ने कोई बाहरी व्यक्ति को हल्का डबवाली से प्रत्याशी बनाया तो यह संदेहजनक होगा।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी डबवाली के चेयरमैन जसवन्त सिंह बराड़, सतपाल सिंह सत्ता, जगपाल सिंह, डॉ. आर.के. वर्मा, जयचन्द रहेजा, रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, चित्रगुप्त छाबड़ा, सुन्दर सिंह कण्डा, भोला सिंह सकताखेड़ा आदि उपस्थित थे।
डिग्गी में डूबने से बालक की मौत
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) खण्ड के गांव ख्योवाली में एक 13 वर्षीय कक्षा छह के छात्र की खेत में बनी डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई। ओढ़ां पुलिस ने बच्चे के पिता के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ख्योवाली निवासी ओमप्रकाश का 13 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ दीपू अपने साथियों के साथ खेलते समय पानी हेतु जब खेत में बनी डिग्गी पर गया तो पानी पीते समय उसका पांव फिसल गया और वो डिग्गी में गिर गया। उसके साथियों के शोर मचाने पर आसपास से महिलाएं आ गई और उन्होंने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के खतों में काम कर रहे लोग जब वहां पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी और बच्चे ने दम तोड़ दिया था।
दीपू 5 बहनों का इकलौता भाई था जिसके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ख्योवाली निवासी ओमप्रकाश का 13 वर्षीय पुत्र दीपक उर्फ दीपू अपने साथियों के साथ खेलते समय पानी हेतु जब खेत में बनी डिग्गी पर गया तो पानी पीते समय उसका पांव फिसल गया और वो डिग्गी में गिर गया। उसके साथियों के शोर मचाने पर आसपास से महिलाएं आ गई और उन्होंने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के खतों में काम कर रहे लोग जब वहां पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी और बच्चे ने दम तोड़ दिया था।
दीपू 5 बहनों का इकलौता भाई था जिसके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
क्षेत्रीय दलों का भविष्य अधर में!
डबवाली (लहू की लौ) लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में जिस प्रकार से विघटन की शुरूआत हुई है, उसको लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक दल खुश हैं। जबकि क्षेत्रीय दल मायूस।
पिछले करीब दो दशकों से भारत में क्षेत्रीय दल तीव्र गति से फले-फूले हैं। इन्हीं दलों का सहारा लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक दल गठजोड़ों के माध्यम से सत्ता में आते रहे हैं। जिनमें यूपीए और राजग शामिल हैँ। भले ही यूपीए में प्रमुख पार्टी कांग्रेस रही हो और राजग में भाजपा। यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि ये राष्ट्रीय पार्टियां क्षेत्रीय दलों के सहारे सत्ता में तो आई। लेकिन सत्ता में रहते हुए क्षेत्रीय दलों से परेशान भी रहीं। इसी के चलते राष्ट्रीय दलों की इच्छा ठीक इसी प्रकार रही जिस प्रकार से विश्वासघाती की रहती है। इन पार्टियों का एक ही ध्येय रहा कि किसी प्रकार क्षेत्रीय दलों का प्रभाव कम हो और इसके लिए क्षेत्रीय दलों में विघटन जरूरी था।
राष्ट्रीय दलों की इच्छा के चलते बिहार में लालू और पासवान जैसे दिग्गज क्षेत्रीय पार्टियों के चलते लोकसभा चुनाव में धराशायी हो गये और इधर यूपी में मुलायम सिंह यादव की पार्टी पर भी असर पड़ा। हरियाणा में इनेलो और हजकां भी बिखराव की ओर चली गई। समय रहते इनेलो ने तो अपने आपको काफी हद तक बचा लिया। राष्ट्रीय पार्टियां क्षेत्रीय दलों को प्रजातंत्र के लिए खतरनाक मानती आ रही हैँ। उनका हमेशा ही इन दलों पर आरोप रहा है कि ये दल गठजोड़ के बाद ब्लैकमेल पर उतर आते हैं, यहीं नहीं बल्कि इन्हीं दलों के प्रमुख प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न तक देखने लगते हैं।
लेकिन इसके विपरीत क्षेत्रीय दलों का हमेशा ही नजरिया यह रहा है कि प्रजातंत्र में उनका होना बहुत जरूरी है। अन्यथा राष्ट्रीय दल छोटे दलों को उसी प्रकार से निगल जाएंगे। जिस प्रकार से बड़ी मछली छोटी मछली को निगलती है। क्षेत्रीय दलों का राष्ट्रीय पार्टियों पर यह भी आरोप रहा है कि सत्ता में आने के बाद ये पार्टियां उनका शोषण करती रही हैं और उन्हें उनके अधिकार के अनुसार सत्ता में भागीदार न बनाकर उनमें फूट डालने का ही काम करती रही हैं।
चाहे आरोप-प्रत्यारोप कुछ भी हों। तीन राज्यों में हेोने जा रहे विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दल कितने मजबूत होकर निकलते हैं या फिर कमजोर इसी पर ही क्षेत्रीय दलों का भविष्य निर्भर है। लेकिन उनमें चले बिखराव के बहाव ने अवश्य ही उनके भविष्य को खतरे में डाला हुआ है।
पिछले करीब दो दशकों से भारत में क्षेत्रीय दल तीव्र गति से फले-फूले हैं। इन्हीं दलों का सहारा लेकर राष्ट्रीय राजनीतिक दल गठजोड़ों के माध्यम से सत्ता में आते रहे हैं। जिनमें यूपीए और राजग शामिल हैँ। भले ही यूपीए में प्रमुख पार्टी कांग्रेस रही हो और राजग में भाजपा। यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि ये राष्ट्रीय पार्टियां क्षेत्रीय दलों के सहारे सत्ता में तो आई। लेकिन सत्ता में रहते हुए क्षेत्रीय दलों से परेशान भी रहीं। इसी के चलते राष्ट्रीय दलों की इच्छा ठीक इसी प्रकार रही जिस प्रकार से विश्वासघाती की रहती है। इन पार्टियों का एक ही ध्येय रहा कि किसी प्रकार क्षेत्रीय दलों का प्रभाव कम हो और इसके लिए क्षेत्रीय दलों में विघटन जरूरी था।
राष्ट्रीय दलों की इच्छा के चलते बिहार में लालू और पासवान जैसे दिग्गज क्षेत्रीय पार्टियों के चलते लोकसभा चुनाव में धराशायी हो गये और इधर यूपी में मुलायम सिंह यादव की पार्टी पर भी असर पड़ा। हरियाणा में इनेलो और हजकां भी बिखराव की ओर चली गई। समय रहते इनेलो ने तो अपने आपको काफी हद तक बचा लिया। राष्ट्रीय पार्टियां क्षेत्रीय दलों को प्रजातंत्र के लिए खतरनाक मानती आ रही हैँ। उनका हमेशा ही इन दलों पर आरोप रहा है कि ये दल गठजोड़ के बाद ब्लैकमेल पर उतर आते हैं, यहीं नहीं बल्कि इन्हीं दलों के प्रमुख प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न तक देखने लगते हैं।
लेकिन इसके विपरीत क्षेत्रीय दलों का हमेशा ही नजरिया यह रहा है कि प्रजातंत्र में उनका होना बहुत जरूरी है। अन्यथा राष्ट्रीय दल छोटे दलों को उसी प्रकार से निगल जाएंगे। जिस प्रकार से बड़ी मछली छोटी मछली को निगलती है। क्षेत्रीय दलों का राष्ट्रीय पार्टियों पर यह भी आरोप रहा है कि सत्ता में आने के बाद ये पार्टियां उनका शोषण करती रही हैं और उन्हें उनके अधिकार के अनुसार सत्ता में भागीदार न बनाकर उनमें फूट डालने का ही काम करती रही हैं।
चाहे आरोप-प्रत्यारोप कुछ भी हों। तीन राज्यों में हेोने जा रहे विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दल कितने मजबूत होकर निकलते हैं या फिर कमजोर इसी पर ही क्षेत्रीय दलों का भविष्य निर्भर है। लेकिन उनमें चले बिखराव के बहाव ने अवश्य ही उनके भविष्य को खतरे में डाला हुआ है।
पैक्स चुनाव में इनेलो का दबदबा
डबवाली (लहू की लौ) दि डबवाली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि. डबवाली (तह. डबवाली) के प्रबन्धक कमेटी पद के चुनाव में 7 सदस्य चुने गये। जिनमें 5 सदस्य इनेलो समर्थित हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे और कुल 1716 मतदाताओं ने भाग लिया। जिनमें 1714 मत वैध पाये गये। कुल पांच बूथ बनाये गये थे। विजयी सदस्यों की घोषणा पीठासीन अधिकारी मनफूल सिंह ने की।
इन चुनावों में सात में से पांच स्थानों पर इनेलो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर यह अहसास दिला दिया है कि डबवाली क्षेत्र में अभी भी इनेलो का वर्चस्व है। बताया जाता है कि इन चुनावों में इनेलो के गुरनाम सिंह खुईयांमलकाना, महिला रिजर्व पर गुरदेव कौर शेरगढ़, जगतार सिंह पन्नीवाला रूलदू, मनोहर सिंह दीवानखेड़ा, शिवचरण सिंह डबवाली, कांग्रेस के दरबारा सिंह शेरगढ़, बेअन्त सिंह पन्नीवाला रूलदू विजेताओं में शामिल हैं। इस चुनाव क्षेत्र गांव नीलियांवाली, पन्नीवाला रूलदू, खुईयांमलकाना, सांवतखेड़ा, दीवानखेड़ा और शेरगढ़ गांव आते हैं और उन्हीं के सहकारी समिति मतदाताओं ने भाग लिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे और कुल 1716 मतदाताओं ने भाग लिया। जिनमें 1714 मत वैध पाये गये। कुल पांच बूथ बनाये गये थे। विजयी सदस्यों की घोषणा पीठासीन अधिकारी मनफूल सिंह ने की।
इन चुनावों में सात में से पांच स्थानों पर इनेलो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर यह अहसास दिला दिया है कि डबवाली क्षेत्र में अभी भी इनेलो का वर्चस्व है। बताया जाता है कि इन चुनावों में इनेलो के गुरनाम सिंह खुईयांमलकाना, महिला रिजर्व पर गुरदेव कौर शेरगढ़, जगतार सिंह पन्नीवाला रूलदू, मनोहर सिंह दीवानखेड़ा, शिवचरण सिंह डबवाली, कांग्रेस के दरबारा सिंह शेरगढ़, बेअन्त सिंह पन्नीवाला रूलदू विजेताओं में शामिल हैं। इस चुनाव क्षेत्र गांव नीलियांवाली, पन्नीवाला रूलदू, खुईयांमलकाना, सांवतखेड़ा, दीवानखेड़ा और शेरगढ़ गांव आते हैं और उन्हीं के सहकारी समिति मतदाताओं ने भाग लिया।
02 सितंबर 2009
लुभावने वायदों के साथ इनेलो का घोषणा पत्र जारी
डबवाली (लहू की लौ) इनेलो ने बुधवार को चण्डीगढ़ में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी करते हुए प्रदेश में इनेलो सरकार बनने पर समाज के सभी वर्गों व समुदायों को भारी राहत व विशेष सुविधाएं प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। पार्टी के प्रधान महासचिव व राज्यसभा सांसद अजय सिंह चौटाला और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में इनेलो सरकार बनने पर समाज के सभी वर्गों के एक लाख रुपए तक के कर्जे माफ किए जाएंगे, जमा दो अथवा उससे ज्यादा शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवकों को तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता और जरूरतमंद लड़कियों को बारहवीं की शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा हेतु कॉलेज जाने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।
इनेलो ने किसानों को गेहूं का न्यूनतम भाव 1400 रुपए, गन्ने का 250 रुपए प्रति क्विंटल देने और धान पर 50 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने के अलावा कृषि यन्त्रों पर 50 फीसदी सबसिडी देने की भी घोषणा की है। इसके अलावा बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि व पाला इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसलें नष्ट होने पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ तक मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। सवालों के जवाब में इनेलो नेताओं ने कहा कि हुड्डा सरकार द्वारा एक व्यक्ति विशेष के यशोगान में सरकारी खजाने से की जा रही बर्बादी और कांग्रेसी मन्त्रियों व मुख्यमन्त्री द्वारा मचाई जा रही खुली लूट को बंद करके इस पैसे से होने वाली बचत को प्रदेश के लोगों को राहत पहुंचाने में खर्च किया जाएगा।
सांसद अजय सिंह चौटाला व अशोक अरोड़ा ने कहा कि महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवारों को हर महीने 25 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा और हर परिवार को गैस कनेक्शन सिलेंडर व चुल्हे सहित मुफ्त उपलब्ध कराने के साथ ही पीने का पानी भी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पार्टी की सरकार आने पर एनसीआर क्षेत्र में सरकार द्वारा अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मुआवजा कम से कम एक करोड़ रुपए और अन्य हिस्सों में 50 लाख रुपए प्रति एकड़ दिया जाएगा। छठे वेतन आयोग की सिफारिशें ज्यों की त्यों लागू की जाएंगी। मेडिकल, इंजीनियरिंग व तकनीकी प्रबन्धन सहित स्नातक स्तर की हर प्रकार की शिक्षा मुफ्त दी जाएगी और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्रों में 50 फीसदी नौकरियां आरक्षित करने के साथ ही सरकारी नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 45 साल की जाएगी। प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को एकसमान 700 रुपए महीना सम्मान पेंशन दी जाएगी। सरकार द्वारा काटे गए बीपीएल कार्ड फिर से बनाए जाएंगे और सवा लाख तीर्थ यात्रियों को ननकाना साहब व कटासराज की यात्रा सरकारी खर्चे पर कराने के साथ ही हज यात्रा का केन्द्रीय अनुदान के बाद शेष खर्चा प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जाने की घोषणा की।
इनेलो नेताओं ने बताया कि सरकारी महिला कर्मचारियों को पुलिस विभाग की तरह साल में 13 महीने का वेतन दिया जाएगा और सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी पद आरक्षित किए जाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले अनुसार एसवाईएल का अधूरा निर्माण तुरन्त पूरा करवाकर प्रदेश के हिस्से का पानी राज्य में लाया जाएगा। प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 175 रुपए रोजाना की जाएगी और महंगाई दर बढऩे पर इसमें और भी बढ़ौतरी की जाएगी। पापुलर, सफेदा व आलू-प्याज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा और किसानों, काश्तकारों, दस्तकारों, गैर काश्तकारों व गांवों में छोटे-छोटे कारोबार करने वालों को दो फीसदी वार्षिक ब्याज दर पर कर्ज देने के अलावा सहकारी समितियों में कर्ज की सीमा एक लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपए और ब्याज दर दो फीसदी वार्षिक की जाएगी। टै्रक्टर के लिए कर्ज लेने वाले किसान से अब जमीन गिरवी नहीं रखी जाएगी और ट्रैक्टर गिरवी रखने पर ही ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मौजूदा अपेक्स प्रणाली बंद करके फिर से मिनी बैंक शुरू किए जाएंगे और कृषि सम्बन्धित कार्यों के लिए कर्ज लेने पर स्टाम्प ड्यूटी की छूट मिलेगी। किसानों को मुफ्त ट्यूबवैल कनेक्शन देने के साथ ही ट्यूबवैल का बीमा भी सरकार द्वारा मुफ्त करवाया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी नेता आरएस चौधरी, डॉ. केसी बांगड़ व बीडी ढालिया भी मौजूद थे।
इनेलो नेताओं ने व्यापारी वर्ग को अनेक प्रकार की सुविधाएं व रियायतें देने की घोषणा करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग के लिए फार्म एसटी-38 समाप्त किया जाएगा और व्यापारियों द्वारा सरकारी खजाने में वैट के जरिए जमा करवाए जाने वाली राशि पर पांच फीसदी राशि व्यापारियों को प्रोत्साहन स्वरूप वापिस लौटाई जाएगी और कच्चे आढ़तियों की आढ़त ढाई फीसदी से बढ़ाकर तीन फीसदी की जाएगी और नरमा कपास पर मार्केट फीस चार फीसदी से घटाकर एक फीसदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन व्यापारियों की सेल टैक्स रिटर्न पिछले तीन सालों के औसत अनुसार होगी उनकी रिटर्न को सही माना जाएगा और उन्हें सेल टैक्स दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा हुड्डा सरकार द्वारा 20 मार्च, 2009 की व्यापारी विरोधी अधिसूचना जिसके अनुसार क्लोजिंग स्टॉक पर कर लगाया गया है उसे वापिस लिया जाएगा और सेल टैक्स रिटर्न समय पर दाखिल न होने पर लगाए गए दण्डनीय प्रावधान समाप्त किए जाएंगे। इनेलो नेताओं ने बताया कि आग, बाढ़, चोरी व प्राकृतिक आपदा से छोटे दुकानदारों व व्यापारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए दुकानदारों का दो लाख रुपए तक मुफ्त बीमा सरकार द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों, नाई, मोची, धोबी व सिगलीगर के लिए पक्के निर्मित बूथ उपलब्ध करवाए जाएंगे और जब तक लकड़ी की मण्डी स्थापित नहीं होती तब तक टिम्बर लकड़ी पर मार्केट फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश स्तर के साथ-साथ जिलास्तर पर भी व्यापारिक कल्याण समितियां गठित की जाएंगी।
इनेलो ने प्रदेश के सभी कृषि, उद्योगों व घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घण्टे नियमित बिजली देने और अगले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में पांच हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली पैदा करने का भरोसा दिलाया। पार्टी ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज को पीजीआई का दर्जा दिलाने, करनाल में कल्पना चावला के नाम पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने, अहीरवाल में मेडिकल कॉलेज बनाने और प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सभी नागरिकों को नि:शुल्क व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया। पार्टी ने महिलाओं को सत्ता में पूरी भागीदारी देने, छात्राओं के लिए अलग से बस सुविधाएं उपलब्ध कराने, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर व आंगनबाड़ी वर्करों को वर्दी भत्ता देने, कामकाजी महिलाओं के लिए हर शहर में होस्टल बनाने का भी भरोसा दिलाया। पार्टी नेताओं ने बताया कि दलित, पिछड़े व अन्य वर्गों की नई चौपालें सरकार द्वारा बनाई जाएंगी जिनमें तख्त और मूढ़े भी सरकारी खर्च पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इनेलो ने अपने घोषणा पत्र में पिछड़ा वर्ग समुदाय को पंचायत से लेकर लोकसभा तक भागीदारी देने का भी वायदा किया है।
इनेलो नेताओं ने बताया कि दस हजार की आबादी वाले सभी गांवों में खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे और गांवों में भी शहरों की तरह रिहायशी आवासीय क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। हर गांव में स्वच्छ पेयजल के लिए अलग से जलघर बनाया जाएगा जिसमें जल शुद्धिकरण यन्त्र लगाया जाएगा और हर घर में पानी की टूंटी का मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा। बागवानी में ड्रिप सिंचाई प्रणाली पर शत-प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा और नहरी पानी के लिए वसूले जा रहे आबियाना को समाप्त किया जाएगा। शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा और हर गांव व ढाणी को पक्की सड़कों से जोडऩे के साथ ही गांवों में डेरों व ढाणियों को घरेलू बिजली कनेक्शन सरकारी खर्च पर देने के साथ ही इन कनेक्शनों को घरेलू का ही दर्जा दिया जाएगा। आधी-अधूरी चौपालों को पूरा कराने के साथ ही उनकी मरम्मत भी प्राथमिकता के आधार पर कराई जाएगी।
अजय सिंह चौटाला व अशोक अरोड़ा ने बताया कि नहरी पानी आखिरी छोर तक पहुंचाने के लिए समय पर नहरों की साफ-सफाई कराई जाएगी। उन्होंने गिरते हुए भूमि जलस्तर को सुधारने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने और आधे-अधूरे कार्यों को पूरा करने व टूटे खालों की मरम्मत कराने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए नई औद्योगिक नीति बनाने के साथ ही ढांचागत संरचना को सुदृढ किया जाएगा और महिला श्रमिकों के लिए विशेष पैकेज देने के साथ ही औद्योगिक श्रमिकों के लिए प्रभावशाली बीमा योजनाएं व आवासीय कॉलोनियां स्थापित की जाएंगी। सफाई कर्मचारियों की ठेका प्रथा बन्द करके नए सर्जित पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी। शहर के आसपास मौजूद अनियमित कॉलोनियों को नियमित करके उन्हें सभी नागरिक सुविधाएं दी जाएंगी और रजिस्ट्रियों पर लगे प्रतिबन्ध हटाए जाएंगे। प्रदेश के विभिन्न शहरों में सुन्दर व विश्वस्तरीय पार्क स्थापित किए जाएंगे।
इनेलो नेताओं ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में विश्वविद्यालय अथवा सम्बन्धित विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर बनाने के साथ-साथ अहीरवाल में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कॉलेज व विश्वविद्यालय छात्र संगठनों के चुनाव करवाए जाने, पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा देकर इसे बढ़ावा देने के लिए दस हजार अध्यापकों की नई भर्ती किए जाने और राज्य के सभी विश्वविद्यालयों सरकारी व सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू किए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इनेलो सरकार बनने पर जिस विद्यालय में उर्दू शिक्षा प्राप्त करने वाले 30 या इससे ज्यादा छात्र होंगे वहां उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षक की नियुक्ति करने, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण करने और इस शिक्षा को अन्य मान्यता प्राप्त योग्यताओं के समतुल्य दर्जा देने, मेवात क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा युवा पुलिस में भर्ती करने, मेवात में जिलास्तर पर सरकारी डिग्री कॉलेज स्थापित करने और मेवात जिले में पानी की समस्या का स्थायी समाधान किए जाने का भी भरोसा दिलाया।
इनेलो नेताओं ने बताया कि यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग द्वारा छह हजार नई बसें खरीदी जाएंगी और सरकारी, सहकारी व पर्यटन बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बीमा योजना लागू करने के साथ ही गांवों में यात्री शैड बनाए जाएंगे। इनेलो नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों की नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर पुरानी एक्सग्रेसिया नीति का लाभ देने, कर्मचारियों के घटाए गए वेतनमान पुन: बहाल करने, कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक दुर्भावना से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लेने, कर्मचारियों के लिए अन्तर जिला तबादला नीति बनाने, सीवरेज साफ करने वाले कर्मचारियों को सरकारी खर्च पर बीमा सुविधा उपलब्ध कराने और प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को उसके गृह जिले में प्रमुख स्थानों पर सरकारी जमीन पर कॉलोनी बनाकर उसे फ्लैट देने व फ्लैट का मालिकाना हक दिया जाएगा। झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों के लिए प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से दस लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा कराने, अनुसूचित जाति के हितों की रक्षा के लिए राज्यस्तर पर आयोग बनाने, समाज के जिन वर्गों के पास जमीन व अन्य साधन नहीं है उन सभी के बीपीएल कार्ड बनाने व बीपीएल परिवारों का पुन: निरीक्षण करवाकर वंचित पात्र परिवारों को इसमें शामिल किए जाने का भरोसा दिलाया।
इनेलो नेताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिन्ता जताते हुए लोगों की जानमाल की पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने, नागरिक सुरक्षा योजना लागू करने, भ्रष्टाचार व आर्थिक अपराधों को रोकने व अपराधियों को दण्डित करने के लिए फास्ट टै्रक अदालतें स्थापित करने और अपराधों व अन्याय से पीडि़त नागरिकों के लिए विशेष बीमा योजना के तहत राहत देने, नौकरियों में ठेेकेदारी प्रथा समाप्त करने, हरियाणा लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग व विभागीय समितियों द्वारा किए जाने वाले इंटरव्यू की वीडियोग्राफी कराने, उसके परिणाम इंटरनेट पर तुरन्त दर्शाने व नौकरियों में पारदर्शिता बरते जाने का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के हितों की रक्षा के लिए राज्यस्तर पर आयोग बनाया जाएगा और व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं को तुरन्त रोजगार दिलाने हेतु राज्यस्तर पर एक निगरानी समिति बनाई जाएगी।
इनेलो ने पुरानी खेल नीति के अनुसार खेलों को बढ़ावा देने, प्राइमरी स्तर से ही खेलों को पाठ्यक्रम में शामिल करने, जिलास्तर पर स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए डॉक्टर व खेल मनोवैज्ञानिक की सेवाएं उपलब्ध कराने, ग्रामीण आंचल में खेल अकेडमी स्थापित करने, राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों व कोच और डॉक्टर का डाइट भत्ता 500 रुपए रोजाना देने और इस स्तर के खिलाडिय़ों को स्थायी रोजगार प्रदान करने का भी भरोसा दिलाया। पार्टी ने दूध व दूध उत्पादों में मिलावट को सख्ती से रोकने, गौ रक्षा अधिनियम को सख्ती से लागू करने व डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देने व पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए विशेष कदम उठाने का भरोसा दिलाया। पार्टी ने प्रदेश में कला, साहित्य व संस्कृति को बढ़ावा देने, लेखकों, साहित्यकारों व कलाकारों के लिए लेखक गृह स्थापित करने, सीही में सूर स्मारक व शोध संस्थान, कुरुक्षेत्र में हर्ष व बाणभट्ट, गुडिय़ानी (रेवाड़ी) में बाबू बालमुकुंद गुप्त, भिवानी में पं. माधव प्रसाद मिश्र व सोनीपत में पं. लख्मीचन्द का स्मारक स्थापित किए जाने का भी भारोसा दिलाया।
इनेलो ने टपरीवास व विमुक्त जातियों को राजनीति व सत्ता में भागीदारी देने, बालकृष्ण रेंके की रिपोर्ट पूर्ण रूप से लागू करने, टपरीवास विमुक्त जातियों को अलग सूची में रखने, उनके आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान के लिए विशेष पैकेज देने, अलग से आयोग गठित करने और उन्हें अनुसूचित जन-जाति की सूची में शामिल करवाने के प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इनेलो ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए जिला मुख्यालयों पर प्रे्रस क्लब स्थापित करने, पत्रकारों की सहकारी आवास समितियों को भूमि उपलब्ध करवाने और मान्यता प्रदान करने में उदारवादी नीति अपनाने का भी भरोसा दिलाया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)



























