Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

06 जनवरी 2025

एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर दूधिया से लूट की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित किया काबू

 

आरोपियों के विरूद्ध छह अन्य वारदातों का हुआ खुलासा*

 डबवाली : पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि जिला डबवाली मे दूधिया से हुई लूट की वारदात को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक श्री संदीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे सी आई ए स्टाफ डबवाली व साइबर सेल की एक स्पेशल टीम गठित की गई थी । जो टीम ने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों को काबू करने मे सफलता हासिल की है । आरोपियों की पहचान दलबीर कुमार उर्फ बोना पुत्र बाबूराम निवासी बाबा दीप सिंह नगर वार्ड न. 08 मलोट पंजाब व विषभ गोयल पुत्र राधेश्याम गोयल वासी बाबा दीप सिंह नगर वार्ड न. 08 मलोट पंजाब के रूप मे हुई है । 

इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दिनांक 30.12.24 को जगतार सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी वार्ड न. 18 अलीका रोड डबवाली थाना शहर डबवाली में आकर एक दरखास्त दी किवह दूध की डेयरी का काम करता है और दिनांक 29/12/24 को वह शहर डबवाली के घरों में रोजमर्रा की तरह दूध डालकर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था । जब वह समय करीब 7:45PM पर ठेका के पास अलीकां रोड़ पहुंचा तो पीछे से मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने उसकी मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए उसकी मोटरसाइकिल रुकवाकर जबरदस्ती डर व भय दिखाकर उसकी जेब से एक मोबाइल फोन व 11,000 रुपए लुट कर भाग जाने पर अभियोग न. 470 दिनांक 30/12/24 थाना शहर डबवाली दर्ज करने उपरांत एक स्पेशल टीम गठित की गई ।

 *वारदात करने का कारण*

जो इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दोनों आरोपी नशा करने के  आदि है । जो नशा पूर्ति करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे । आरोपियों ने इससे पहले भी पंजाबहरियाणा में स्नैचिंगचोरी व लुट की वारदातों को अंजाम दे रखा है । पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन अभियोग दर्ज है । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूट की गई राशि बरामद की जाएगी व अन्य लुट व स्नैचिंग की वारदातों बारे मालूम कर उनका खुलासा करने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

*आरोपी दलबीर कुमार उर्फ बोना उक्त  के खिलाफ निम्न अभियोग दर्ज है-

1.मु.न. 218/2018 धारा 13A G.Act थाना सिटी मलोट ।

2. मु.न. 64/2020 धारा 13A G.Act थाना सिटी मलोट ।

3. मु.न.81/21 धारा 379B IPC थाना सिटी  मलोट पंजाब ।

4.मु.न.221/22 धारा 379A/411/34/IPC थाना सिटी मलोट ।

5. मु.न.34/2023 धारा 379/411/34/ IPC थाना सदर मलोट ।

6. करीब एक सप्ताह पहले पंजाब क्षेत्र डबवाली में एक व्यक्ति से नगदी छीनी थी।

तीन माह पहले पत्नी ने की आत्महत्या अब खुद निगला जहर, सुसाईड नोट में एक आढ़तिया और तीन लोगों के नाम




 डबवाली(लहू की लौ) गांव रिसालियाखेड़ा में एक व्यक्ति ने जहर निगल कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। व्यक्ति से पूर्व उसकी पत्नी ने नवम्बर माह में आत्महत्या कर ली थी। थाना सदर पुलिस ने मृतक  के बेटे के ब्यान पर एक आढ़तिया और गांव के ही तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। 

यह है मामला

पुलिस को दिये ब्यान में मृतक के बेटे पवन (19) पुत्र राधे श्याम निवासी रिसालियाखेड़ा ने बताया कि उसके पिता राधेश्याम को काफी समय से गांव के ही केवल, जीवन, छोटू तथा सिरसा का आढ़तिया अनिल नजायज तंग कर रहे थे। वह उसके पिता को धमकाते थे और उसके मकान के पीछे वाले प्लाट को अपना बता उस पर उसके पिता का नजायज कब्जा बताते हुए 10 लाख रूपये की मांग करते थे। उसका पिता शुक्रवार को खेत गया था। लेकिन सुबह तक वापिस ना लौटने पर उसने खेत में जाकर देखा तो उसके पिता की हालत गंभीर थी और उसके पिता ने उसे बताया उसने एक सुसाईड नोट छोड़ा है जिसमें उसकी मौत का कारण भी लिखा है। जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर डबवाली के सरकारी हस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों को सौंप दिया।

नवम्बर माह में पत्नी ने की थी आत्म हत्या

बताया जाता है नवम्बर माह में राधेश्याम की पत्नी ने परेशानी के चलते आत्म हत्या कर ली थी। लेकिन परिवार वालों ने डर के मारे पुलिस कार्यवाही नहीं करवाई थी। अब राधेश्याम ने भी अपनी ईहलीला समाप्त कर ली और पीछे सुसाईड नोट भी छोड़ा।

मृतक के बेटे के ब्यान पर चार जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने सुसाईड नोट बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

-एसआई कुलवीर सिंह, कार्यकारी प्रभारी, थाना सदर डबवाली 



#डबवाली #रिसालियाखेड़ा #आत्महत्या #सुसाइडनोट #पुलिसकार्यवाही #मृतककेबेटेकीशिकायत #आत्महत्यासेफोर्स #जहरनिगलकरआत्महत्या #पुलिसनेकीकार्रवाई #नवम्बरआत्महत्या #मृतककीपत्नी #सदरपुलिस #सीआईडी


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा डबवाली का विकास : खम्बा गली के बीच में होने के बाबजूद भी नहीं दिखाई देता नगर परिषद के एक्सीयन, ईओ तथा जेई को

डबवाली(लहू की लौ) डबवाली में विकास एवं भ्रष्टाचार आपस मिल कर कार्य कर रहे हंै। नगर परिषद में भ्रष्टाचार सिर चढ़ कर बोल रहा है। लेकिन इस पर नकेल कसने वाले अधिकारी ही इस भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाने के लिए उत्तरदायी नजर आ रहे हैं। शहर में उखाडक़र और नई बनाई जा रही गलीयां बगैर लेवल की बनती जा रही है। यहां तो नगर परिषद ने वार्ड नं. 7 की गली पूर्व पार्षद अंजू बाला वाली में कमाल ही कर दिया। यहां गली निर्माण से पूर्व व गली निर्माण के दौरान बिजली का खम्बा ही नजर नहीं आता।

यह है मामला
डबवाली में यहां सरकार द्वारा करोड़ों रूपये ग्रांट विकास के नाम पर भेज रही है। वहां ठेकेदार और नगर परिषद के अधिकारी इस ग्रांट पर कुंडली मारे हुए नजर आते हंै। जो खूब मिल बांटकर विकास के नाम पर गलियों को उखाड़ कर और नई रोड़ों को निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जो की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। गली निर्माण के दौरान ना तो उस एरिया का लेवल निकाला जाता है और ना ही उस क्षेत्र को देखा जाता है। बस आंखों पर पट्टी बांधकर मुंह में भ्रष्टाचार को चबाते हुए बिल पर हस्ताक्षर कर सरकार द्वारा भेजी गई ग्रांट को किस तरह खपत की जाये ठेकेदारों के साथ मिलकर एस्टीमेंट तैयार कर जोरों पर घपला किया जा रहा है। इसमें जांच भी कौन करे क्योंकि जांच करने आने वालों के मुंह चुप करवा दिये जाते हंै।
 वार्ड नं. 7 की गली अंजू बाला पूर्व पार्षद वाली में नई बन रहीं गली में ऐसा ही देखने को सामने आ रहा है। यहां गली का निर्माण से पूर्व और निर्माण के दौरान निरीक्षण करने वाले अधिकारियों जेई, एक्सीसन तथा ईओ की आंखें बंद नजर आईं यहां गली की बीच में लगा बिजली का खम्बा उन्हें नजर ही नहीं आया। गली पहली बार बन रही है, इसके चलते गली वाले खुल कर सामने नहीं आ रहे।
 लेकिन सवाल उठता है की गली का निर्माण किस आधार पर और किस नियम से किया जा रहा है और किसने गली का निरीक्षण किया जिसे यह खम्बा और बन रहीं गली के बीच कुछ दिखाई ही नहीं दिया। यह सब भ्रष्टाचार की खुलेआम पोल खोलता है। लेकिन इस पोल को सरकार किस अधिकारी से शहर में बन रहीं गलियों की जांच करवा कर खोलेगी ये आने वाले भविष्य के गर्व में है। 
एक्सीयन पूनिया का हास्यस्पद ब्यान
मैंने स्वयं विजिट किया था। गली बनती देख कर आया हूं, मुझे तो खम्बा नजर नहीं आया। अगर आपके पास फोटो है तो मेरे को भेजो। 


पार्षद ने की लीपापोती
वार्ड नं. 7 के पार्षद समनदीप बराड़ से जब गली में खम्बा होने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि गली के बीच में खम्बे की जानकारी एक्सीयन तथा ईओ को करवाई हुई है। इसके बावजूद भी गली को शुरू कर दिया गया है। उसने तो आज बिजली निगम को खम्बा हटाने के लिए पत्र भी लिख दिया है।


#डबवाली #भ्रष्टाचार #नगरपरिषद #विकास #गलीनिर्माण #नएखम्बे #अंजूबालागली #ठेकेदार #पार्षद #पार्षदसमनदीपबराड़ #ईओ #एक्सीयन #सार्वजनिकविकास #पुलिसजांच #सरकार #स्मार्टसिटी #ग्रांटविकास #भ्रष्टाचारकाविरोध #डबवालीविकास


6 Jan. 2025