Adsense
Lahoo Ki Lau
07 सितंबर 2009
आज से दौड़ेगी होली-डे एक्सप्रैस
डबवाली (लहू की लौ) यहां के रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुलतान सिंह ने बताया कि 7 सितम्बर से हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए एक नई गाड़ी होली डे एक्सप्रेस शुरू हो रही है। जिसका लाभ जयपुर जाने वाले डबवाली, बठिंडा, मलोट के आस-पास के क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा।उन्होंने आगे बताया कि यह एक्सप्रैस गाड़ी हनुमानगढ़ से शाम को 18.15 पर जयपुर के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7 बजे जयपुर पहुंच जाएगी। फिर जयपुर से शाम को 21.05 पर रवाना होगी तथा सुबह 8.45 पर हनुमानगढ़ पहुंच जाएगी। उनके अनुसार यह गाड़ी बाया सूरतगढ़, बीकानेर, मेडता रोड़ होती हुई फुलेरा से जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने यह भी बताया कि छोटी लाईन को बड़ी किया जा रहा है, इसके चलते सादुलपुर से श्री डूंगरपुर तक जाने वाला रेलमार्ग बन्द रहेगा। जबकि रतनगढ़-सरदार शहर-रतनगढ़ के लिए तीन पेयर रेल बस रविवार से शुरू हो चुकी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें