डबवाली (लहू की लौ) डबवाली शहर थाना में न्याय की उम्मीद लेकर पहुंची उत्तराखंड की एक युवती को अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए शाम से लेकर आधी रात 12 से एक बजे तक इंतजार करना पड़ा। डबवाली पुलिस की लापरवाही इस कद्र थी के एसपी के निर्देश भी असर नहीं दिखा सके, जिसके बाद पीड़िता को आईजी हिसार के सरकारी नंबर पर कॉल कर अपनी फरियाद सुनानी पड़ी। इसके बाद जाकर जीरो एफआईआर दर्ज की गई।
फेसबुक से शुरू हुई बातचीत, प्यार और शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि डबवाली के वार्ड नंबर 7, निवासी अभिषेक ने पहले फेसबुक और फिर इंस्टाग्राम पर संपर्क साधा। मोबाइल नंबर शेयर होने के बाद उसने धीरे-धीरे प्यार का नाटक शुरू किया और रुद्रपुर आकर उसके फ्लैट में रुका। शादी का झांसा देकर 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक उसका शारीरिक शोषण किया। कभी दिल्ली कभी बठिंडा तो कभी हनुमानगढ बुला कर झूठे वादों का सिलसिला जारी रहा। हर बार शादी का वादा करता रहा। 20 अप्रैल को चंडीगढ़ बुलाकर अभिषेक ने फोन पर कहा मैं शादी नहीं करूंगा, सिर्फ टाइम पास कहा। लेकिन वह नहीं आया।
20 अप्रैल को धोखा मिलने के बाद युवती ने एसपी डबवाली और आईजी हिसार को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी। 21 अप्रैल को एसपी सिद्धांत जैन ने उसे सुनवाई के लिए बुलाया और थाना शहर भेजा। लेकिन परिवारीक सदस्यों और उसका स्वास्थ सही ना होने के चलते दो दिन बाद आने का पुलिस ने कहा। 24 अप्रैल की शाम 4 बजे वह फिर थाना पहुंची, लेकिन 9 बजे तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद मजबूरी में उसने आईजी हिसार को रात 10:27 बजे कॉल किया। आईजी के आदेश पर ही महिला जांच अधिकारी ने जीरो एफआईआर दर्ज की, लेकिन उसकी पूरी शिकायत दर्ज नहीं की गई। डर के चलते उसने एफआईआर पर साइन तो कर दिए, लेकिन रात को एक प्राइवेट रेस्टोरेंट में रुकना पड़ा।
पीड़िता का आरोप: आधी शिकायत ही दर्ज की गई, लापरवाही पर आईजी को फिर भेजी मेल।
पीड़िता का कहना है कि जांच अधिकारी ने उसकी लिखित शिकायत के मुताबिक बयान तक नहीं लिखे। जब वह डर के कारण चुप रही, तो आधी-अधूरी एफआईआर पर दस्तखत ले लिए गए। इसके बाद उसने पूरा मामला एक बार फिर ईमेल के जरिए आईजी हिसार को भेजा है।
रुद्रपुर की युवती का मामला मेरे समक्ष आया था। उसकी स्टेटमेंट ली गई है और जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को संबंधित थाने रुद्रपुर भेज दिया गया है। अगर उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो आगे जांच रुद्रपुर पुलिस द्वारा की जाएगी।
–निकिता खट्टर, एसपी, डबवाली