डीएसपी लम्बी ने मांगा छह दिन का समय, कहा थाना प्रभारी को मामले की जांच कर देना चाहिए था बयान
यह है मामला:
शुक्रवार को गांव के ही युवकों ने विक्रम उर्फ विक्की पुत्र भिन्द्र सिंह को रात 8 बजे घर से बुलाकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसी बीच हमलावरों से छुड़वाने आए गली के निवासियों को भी घायल कर दिया था। इसमें विक्की की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य गली निवासी घायल हो गए। एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया।
इसी मामले में रविवार को ग्रामीणों की एक सभा गांव के ही एक धार्मिक स्थल पर की गई। ग्रामीणों का कहना था कि विक्रम की हत्या नशा बेचने वाले लोगों को गांव में नशा सप्लाई करने से रोकने को लेकर हुई। लेकिन थाना प्रभारी किलियांवाली, गुरदीप सिंह ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह कहा है कि यह हत्या शराब पीकर एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर हुए झगड़े के कारण हुई थी, और गांव में नशे का उन्हें कुछ भी पता नहीं था। इस पर ग्रामीण पुलिस के विरोध में उतरे और सभा कर आगामी रणनीति बनाई।
इसमें यह निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक ग्रामीण युवक के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार नहीं करेंगे। घायल मजदूर नेता फकीर चंद और गांव के किसान नेता हरपाल सिंह सहित अनेक लोगों ने ग्रामीणों को संबोधित किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने एक मत से नशा तस्करों और युवक पर हुए हमले के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। साथ ही पुलिस को चेतावनी दी कि यदि नशा तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण अपने प्रदर्शन को और तेज करेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि नशे के बढ़ते प्रकोप के बारे में वे पहले भी प्रशासन को कई बार सूचित कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया है।
किलियांवाली पुलिस ने मृतक की मां रानी कौर के बयान पर गग्गू सिंह, इन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, लवप्रीत सिंह, मत्ती, विशाल, नवी उर्फ भोला, गुरविन्दर और 5-6 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
यह घटना बहुत दुखद है। थाना प्रभारी द्वारा बिना जांच किए बयान देना गलत है। पुलिस टीमें आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही हैं। साथ ही ग्रामीणों से छह दिन का समय मांगा गया है। जो भी सच होगा, वह सबके सामने लाया जाएगा। युवक के शव का पोस्टमार्टम श्री मुक्तसर साहिब के अस्पताल में करवाया जा रहा है।
- जसपाल सिंह, डीएसपी, लम्बी (श्री मुक्तसर साहिब)
#नशातस्करी
#विक्रमकीहत्या
#गांव किलियांवाली
#नशासंक्रांति
#पुलिसविरोध
#अपराधियोंकापकड़ना
#डीएसपीलम्बी
#गांवविरोध
#संस्कारनहीं
#पुलिसकीजांच
#नशाप्रभाव
#श्रीमुक्तसरसाहिब
#मृतकविरोध
#नशा मुक्त समाज