Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

23 नवंबर 2024

गांव पन्नीवाला मोरीकां में नशा पीडि़त युवक की मौत

एक ग्रामीण ने लिखा : अगर इसी तरह चलता रहा तो ज्यादा टाईम नहीं लगना पिंड खाली होन च


डबवाली(लहू की लौ) नशा गांवो में युवाओं को लील रहा है। कुछ ग्रामीण सरेआम कहने लगे हैं कि यदि नशे से युवाओं की मौत होती रही तो एक दिन गांव भी खाली होने में समय नहीं लगेगा। यह मामला गांव पन्नीवाला मोरिकां का है। गांव में नशे पीडि़त एक युवक की मौत के बाद कुछ नौजवान ने इंटरनेट मीडिया पर भी ऐसा मैसेज लिख कर डाला है। यहां बुधवार को एक नौजवान युवक की मौत हो गई थी। जिसे ग्रामीण नशा पीडि़त युवक बताते हैं। लेकिन परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्यवाही या सूचना किसी को उपलब्ध नहीं करवाई है। 

यह है मामला 

ग्रामीण बताते है कि गांव में पिछले 9-10 माह में 10 से 12 नशा पीडि़त युवक नशे की बलि चढ़ गये हैं। दो माह पूर्व नशा पीडि़त की मौत हुई थी जिसने रात को इंजेक्शन लगाया था लेकिन वह युवक गांव में बनी  नाली भी पार नहीं कर सका था। जो कि सुबह करीब 4 बजे नाली में मुंह के बल टीका लगा मृत अवस्था में मिला था। तब भी किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश नहीं की। उस युवक की उम्र महज 16 से 17 साल बताई जाती है।

इधर बुधवार को भी संदीप नामक युवक की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक नशा करने का आदी था। लेकिन बुधवार को उसकी मौत का कारण उन्हें पता नहीं। संदीप के भाई की मौत भी लगभग दो वर्ष पूर्व नशे के कारण हो गई थी। माता पिता के दो ही बेटे थे। जो नशे ने छीन लिये। एक ग्रामीण ने अपने इंटरनेट मीडिया पर युवक की मौत के बाद लिखा है कि गांव पन्नीवाला मोरीकां में नशे से मरने वाले युवकों की उम्र महज 16 से 26 साल ही है। एक घर के दो बच्चे थे, दोनों ही नशे की भेंट चढ़ गये। इसी तरह चलता रहा तो ज्यादा टाईम नहीं लगना पिंड खाली होन च, पर ओऊदों बहुत दुख लगदा है जदों कोई महीने दो महीने बाद युवा नशे दी बलि चढ़ जादां है।


अब प्रशासन और ग्रामीणों में नशे के खिलाफ आगे कौन आयेगा

नशा गांव में चारों तरफ फैला है, यह ग्रामीण खुलकर बोलते हैं। लेकिन पुलिस को सूचना देने और जिनकी मौत नशे से हो चुकी है, उनके बारे में खुलकर बताने से गुरेज करते हैं। कहते हंै जाने वाला चला गया है। अब उनका नाम बताने से परिवार वालों को दुख होगा। लेकिन ग्रामीण सरकार और प्रशासन से गांव में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने की गुहार तो लगाते हैं। लेकिन प्रशासन को नशे के कारण हुई मौतों के बारें में बताने से गुरेज कर रहे हैं। जितने भी ग्रामीणों से बात हुई बस उन्होंने अपना नाम ना छापने को कहा। लेकिन गांव में नशे के खिलाफ लडऩे को हर कोई आगे आने को दिखा। पहल कौन करेगा। अब प्रशासन और ग्रामीणों में नशे के खिलाफ आगे कौन आयेगा। यह अब भविष्य में देखना होगा।


काले पीलिया और एचआईवी पॉजीटिव!

ग्रामीणों ने यह भी दावा किया है कि यदि प्रशाासन की ओर से गांव में मैडीकल चैकअप कैम्प लगता है तो नशा पीडि़तों की संख्या तो काफी निकलेगी। साथ में नशा पीडि़त काले पीलिया और एचआईवी पॉजीटिव भी मिलेंगे। क्योंकि एक ही सीरींज को अपने नशे की तड़प मिटाने के लिए प्रयोग करते थे।

23 Nov. 2024





 

ओढ़ां में कार चालक ने स्कूटी व बाइक को मारी टक्कर, एक महिला की मौत

तीनों घायलों की हालत गंभीर अग्रोहा मेडिकल कालेज रैफर  


ओढ़ा (लहू की लौ) ओढ़ा में एक प्राइवेट स्कूल के पास एक कार, स्कूटी व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी पर सवार महिला रेणू कौर की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ा में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण घायलों को जसविन्द्र सिंह व गौरा सोनी ने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि 37 वर्षीय रेणु कौर रोजाना कक्षा 10 में पढ़ रही अपनी बेटी शुभदीप को छुट्टी के बाद 3 बजे स्कूटी पर जैसे ही स्कूल से बाहर सडक़ पर आई तो कालांवाली की तरफ से तेज रफ्तार वर्ना कार ने स्कूटी व एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दोनों मां बेटी व बाइक पर सवार पिता डिप्टी सिंह व उसकी बेटी सिमरजीत कौर चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को अस्पताल ओढ़ा से नागरिक अस्पताल सिरसा रैफर कर दिया गया। अस्पताल की एम्बुलेंस खराब होने पर स्टाफ ने सिरसा से एम्बुलेंस को बुलाया जो करीब एक घंटे बाद ओढ़ा पहुंची। लेकिन तब तक घायलों के परिजन उनकों निजी वाहनों से लेकर सिरसा पहुंच गए थे जिसको लेकर गांववासियों में रोष व्याप्त है। 

गांववासी जसविन्द्र सिंह, भाल सिंह, सुखपाल सिंह, रामकुमार, बलदेव सिंह बताया कि कई दिनों से अस्पताल में एम्बुलेंस खराब है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भेज रखी है लेकिन अभी तक किसी ने गौर नहीं किया। एम्बुलेंस नहीं होने से मरीजों को बड़ी परेशानी हो रही है और मरीजों को अपने निजी वाहन अथवा किराये पर साधन करके सिरसा जाना पड़ता है। सूचना मिलने पर ओढ़ा पुलिस मौका पर पहुंची और आगामी कारवाई कर रही है।

62.33 ग्राम अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार


डबवाली(लहू की लौ)डबवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक कार में 62.33 ग्राम अफीम बरामद हुई है। यह कार्रवाई पुलिस ने डबवाली कोर्ट के पास की।

पुलिस टीम, जिसमें एएसआई दलबीर सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, और सिपाही प्रवीण कुमार शामिल थे, गश्त के दौरान चौटाला रोड़ से डबवाली की ओर जा रही थी। कचहरी गेट के पास सफेद रंग की मारुति सुजुकी रिटीज कार खड़ी देखी गई। पुलिस को देख वाहन में बैठे तीनों व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बंद हो गई।

शक के आधार पर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और उनकी पहचान पवन कुमार पुत्र बनवारी लाल, पवन कुमार पुत्र मदन लाल और भजन लाल पुत्र फुला राम (सभी निवासी रामपुरा बिश्नोईयां, जिला सिरसा) के रूप में हुई।

तलाशी और बरामदगी : आरोपियों ने गाड़ी की तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी की मांग की। इसके बाद डीएसपी किशोरी लाल मौके पर पहुंचे। तलाशी में गाड़ी के गियर लीवर के पास से एक पारदर्शी पैकेट में 62.33 ग्राम अफीम बरामद हुई।

आरोपियों का बयान : पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अफीम उन्होंने बलकरण सिंह पुत्र मघर सिंह, निवासी जंडवाला जाटान से खरीदी थी।

कानूनी कार्रवाई : आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 17क्च/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गाड़ी और नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच एएसआई जोगिंदर सिंह को सौंपी गई है।

सत्ता की भूख में लोकतंत्र को भूल गई भाजपा : कुमारी सैलजा

चंडीगढ़(लहू की लौ)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा में सत्ता की भूख इस कदर हावी है कि वह लोकतंत्र और संविधान तक को भूल गई, आज भाजपा लोकतंत्र मिटाने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के मद में चूर भाजपा ने लोकतंत्र और संविधान को ताक पर रख दिया है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास रहा ही नहीं है, देश ने महाराष्ट्र में भाजपा का असली चेहरा देख लिया है, किस प्रकार से मतदाताओं को लुभाने के लिए उनके वोट  खरीदे गए। एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर नोट बांटने के आरोप लगे सभी ने देखा, कैसे लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता के लिए राजनीतिक दलों में तोडफ़ोड़ का काम शुरू कर रखा है, महाराष्ट्र में किस प्रकार शिवसेना और एनसीपी में तोडफ़ोड़ कर सरकार बनाई क्योंकि भाजपा को लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रहा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदा ही जनता को गुमराह करती आई है पर अब जनता भाजपा  के जाल में फंसने वाली नहीं है, जनता सच जान चुकी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, उन चुनाव में भी इंडिया गठबंधन शानदार प्रदर्शन करने जा रहा है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि ईवीएम का मुद्दा कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग के समक्ष उठाया गया था पर चुनाव आयोग ने जो जवाब दिया उससे सब हैरान हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर कांग्रेस अपना पक्ष हर मंच पर उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता की भूख में भाजपा लोकतंत्र को भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार कांग्रेस है और वे कांग्रेस को छोडक़र कभी भी कहीं जाने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने में लगी हुई है, झूठी घोषणाएं करना  और फिर उन्हें पूरा न करना यहीं भाजपा की विशेषता है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे बता देंगे कि जनता बदलाव चाहती है।