Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

25 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के 453 केस, अब तक 198 मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


पति को ठिकाने लगाने के बाद प्रेमी से शादी करना चाहती थी ममता

रिमांड अवधि के दौरान प्रेमी ने किया खुलासा, वारदात में प्रयुक्त थार जीप रवाना
डबवाली (लहू की लौ)प्रेमिका के बेहोश पति को राजस्थान कैनाल में फेंकने के आरोपित गांव सिंघेवाला के राम सिंह तथा कप्तान सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने राजगढ़ (राजस्थान) के हिसार रोड़ स्थित विनय प्लाजा (होटल) से थार जीप बरामद कर ली है। 23 मई को डबवाली के सिरसा रोड़ पर स्थित वार्ड नं. 20 निवासी ममता ने अपने पति संदीप को सब्जी में मिलाकर नशा दिया था। बेहोश होने के बाद आरोपितों ने उसे नहर में फेंकने के लिए उपरोक्त जीप का प्रयोग किया था। पुलिस के अनुसार जीप होटल मालिक रविकांत की है। जो राजगढ़ के वार्ड नं. 28 में रहता है। रविकांत के अनुसार 6 मार्च को गाड़ी का इंजन, एसी आदि को ठीक करवाने के लिए जीप वर्कशॉप में दी थी। बाद में लॉकडाऊन होने के कारण वह 7 जून को गाड़ी वापिस लेकर गया था। पुलिस ने ममता के प्रेमी राम सिंह के घर से मोबाइल बरामद कर लिया है। जिसके जरिए वह प्रेमिका से चैटिंग करता था। गांव लंबी-पंजावा मार्ग पर राजस्थान कैनाल के पुल की निशानदेही करवा दी है, यहां से संदीप को नहर में फेंका था। दो दिन की रिमांड अवधि के बाद बृहस्पतिवार को दोनों को पुन: अदालत में पेश किया जाएगा।

शादी के बाद शिफ्ट होना चाहते थे
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान राम सिंह ने बताया कि ममता तथा संदीप में आपस में नहीं बनती थी। प्रेमिका से संबंध मजबूत करने के लिए इसी बात का फायदा उठाया। करीब एक माह से उनकी योजना बन रही थी। संदीप को ठिकाने लगाने के बाद हालात सुधरते तो दोनों शादी कर लेते। बाद में उन्होंने डबवाली से बाहर शिफ्ट होना था।

एक दर्जन थानों से रिकॉर्ड जुटाएगी पुलिस
पीलीबंगा में संदीप का शव मिलने की सूचना पाकर परिजन मौका पर पहुंचे। लेकिन शव की शिनाख्त संदीप के रुप में नहीं हुई। ऐसे में परिवार वापिस डबवाली आ गया। शहर थाना पुलिस राजस्थान कैनाल से सटे लंबी, सदर थाना डबवाली, रानियां, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, पीलीबंगा जैसे करीब एक दर्जन पुलिस थानों से एक माह में मिले शवों का रिकॉर्ड जुटाएगी, ताकि संदीप की पहचान हो सके।

रिमांड अवधि के दौरान थार जीप, मोबाइल बरामद हो गए हैं। थार जीप राजगढ़ के एक होटल मालिक की है। पूछताछ के दौरान राम सिंह ने बताया कि ममता के साथ शादी होने के बाद वे यहां से शिफ्ट होना चाहते थे। आरोपितों को बृहस्पतिवार को पुन: अदालत में पेश किया जाएगा।
-सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

जेजेपी नेता से लगाई अधूरा कार्य पूरा करवाने की गुहार

वार्ड नं. 1 में काफी समय से अधूरा पड़ा है सीवेरज तथा पेयजल लाइन का कार्य
डबवाली(लहू की लौ)वार्ड नं. 1 में स्थित गुरु तेग बहादुर नगर के निवासी पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। इसकी वजह है वार्ड की ठप सीवरेज व्यवस्था व पेयजल लाइन का अधूरा कार्य। जनस्वास्थ्य विभाग ने वार्ड की गलियों में सीवरेज तथा पेयजल लाइन तो बिछाई है, लेकिन उनका कनेक्शन किये बिना काम बीच मे रोक दिया। इस समस्या से गली वासियों ने जेजेपी के हल्का अध्यक्ष व विधानसभा चुनावों में जेजेपी के प्रत्याशी रहे सर्वजीत मसीतां को अवगत करवाया। समस्या के समाधान की मांग की।
बुधवार को सर्वजीत मसीतां तथा युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा ने वार्ड वासियों से मुलाकात की। वार्ड वासियों ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व उनके वार्ड की गली नंबर 2 से लेकर 5 नंबर गली में सीवरेज और पानी की पाइप का कार्य किया जा रहा था। कुछ गलियों में सीवरेज डाल दिया गया। परन्तु उनको न तो लाइन से जोड़ा गया और न ही नए कनेक्शन करवाए गए जबकि कुछ गलियों में सिर्फ चैंबर बना दिए गए। बड़े-बड़े गड्डे खोदे गए और ये काम बीच में छोड़ दिया गया। चारों गलियों को उखाड़ रखा है। बारिश के समय उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गली वासियों ने बताया कि वे कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को  मौखिक और लिखित शिकायत दी गई। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही उसका कार्य आगे बढ़ा। काम को एक निश्चित समय अवधि देकर पूरा करवाने की मांग की। साथ ही कार्य को अधूरा छोडऩे वाले ठेकेदार के विरूद्ध भी कारवाही करने की मांग रखी।
जेजेपी नेता सर्वजीत मसीतां ने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइन को इससे अवगत करवाते हुए समस्या का जल्द समाधान करवाने की मांग की। एक्सइन ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्य पूरा किया जाएगा।

210 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित स्कूटी सवार युवक काबू

डबवाली (लहू की लौ) जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की थाना शहर डबवाली पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र से स्कूटी सवार एक युवक को 210 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अजय उर्फ पप्पू पुत्र मुकंद लाल सिंह निवासी वार्ड नं. 15, मंडी डबवाली के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि थाना शहर डबवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मंडी डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त स्कूटी सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 210 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं।  

कोई नशा छोडऩा चाहता है तो सूचना दें, फ्री होगा इलाज

डबवाली(लहू की लौ)शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बुधवार को थाना परिसर में वार्ड नं. 20 के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने नशे के कुप्रभावों के प्रति लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई युवक या व्यक्ति नशा छोडऩे का इच्छुक है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सरकार की ओर से उसका मुफ्त उपचार करवाया जाएगा। उन्होंने नशे के खिलाफ लोगों का सहयोग भी मांगा। सत्यवान ने कहा कि वार्ड का या कोई बाहरी व्यक्ति नशे के धंधे में संलिप्त है तो इसकी जानकारी दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। शहर थाना पुलिस ने कबीर बस्ती में भी अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया।

हरियाणा सरकार की गौशालाओं के लिए चारे के लिए जमीन का न्यूनतम पट्टा राशि 1000 रूपये प्रति एकड़ करने की घोषणा

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा गौशाला संघ के स्टेट सचिव अजीत सिहाग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौशालाओं के लिए चारे के लिए जमीन का न्यूनतम पट्टा राशि 1000 रूपये प्रति एकड़ करने की घोषणा की है जबकि यह पहले 5100 तथा 7100 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ था।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने फरवरी 2019 को गऊशाला अथवा नन्दीशाला की स्थापना के लिए खुली बोली के जरिये अथवा एकल बिल्डिंग के लिए 33 वर्ष के लिए न्यूनतम पट्टा राशि 5100 तथा 7100 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ की दर से दिये जाने की व्यवस्था की थी। इसी प्रकार रजिस्टर्ड गऊशालाओं के पशुओं के लिए चारे हेतु भूमि पटटे पर देने के लिए उसी गांव में स्थित पंजीकृत गऊशाला के लिए न्यूनतम पट्टा राशि 5100 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ तथा पड़ोसी गांवों में स्थित गऊशाला के लिए न्यूनतम पट्टा राशि 7100 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ निर्धारत की गई थी।
सिहाग ने बताया कि मई में गऊशालाओं का एक शिष्टमण्डल मुख्यमंत्री तथा प्रधान सचिव हरियाणा सरकार को मिला था और उनसे अनुरोध किया था कि इस पट्टा राशि को कम किया जाये। उनकी मांग को स्वीकार करते हुए विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा ने 28 मई 2020 को पत्र जारी करके न्यूनतम भूमि पट्टा राशि को कम करके 1000 रूपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ करने के आदेश जारी करके गऊशालाओं को बहुत बड़ी रियायत दी है।
हरियाणा गौशाला संघ के स्टेट सचिव अजीत सिहाग ने बताया कि जिला सिरसा में कुल 116 पंजीकृत तथा 23 अपंजीकृत गऊशालाएं हैं। जबकि 70 गऊशालाओं के पास चारे के लिए अपनी जमीन नहीं है। उन सभी को इससे लाभ पहुंचेगा।

खुद फौजी बनना चाहते थे रिटायर्ड हैड ड्रॉफ्टमैन हरभजन सिंह गिल सपना पूरा नहीं हुआ तो बेटे को फौजी बनाया, अब चाइना बॉर्डर पर है तैनाती


डबवाली (लहू की लौ) मैं फौजी बनना चाहता था। इसलिए वर्ष 1975-76 में सपना पूरा करने के लिए फिरोजपुर चला गया था। मेरे पहुंचने से एक दिन पहले ही भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। किस्मत को दोष देकर सपना भूला दिया। फिर बेटा अमनदीप सिंह गिल हुआ तो उसमें फौजी का अक्स नजर आया। बचपन में ही उसे फौजी बनाने की ठान ली। दिवाली होती तो उसे पटाखे देता, पर वो कहता कि ओरिजनल बजाने का मौका मिलेगा तो पीछे नहीं हटूंगा। मेरा विश्वास ज्यादा दृढ़ हो गया।
पॉवर हाऊस कॉलोनी में रहते हुए सुबह-सुबह उसे सैर पर लेजाता। पूरा एक घंटा स्टेडियम के चक्कर कटवाता, ताकि फिटनेस का मंत्र जान सकें। 6वीं में कपूरथला के सैनिक स्कूल में दाखिला करवाया। स्कूल मैनेजमेंट के साफ फरमान थे कि पीटीएम में हाजिरी जरुरी है। मैं अपनी नौकरी की परवाह किए बगैर पीटीएम में पहुंचता था। 12वीं के बाद उसने एनडीए पास की। उसके घुटने पर गंभीर चोट लगी। कई दिन तक वह अस्पताल में उपचाराधीन रहा। बेटे के इरादे डगमगाए ना, इसलिए अस्पताल में जाने की अपेक्षा फोन पर कह दिया कि मामूली सी चोट है, कुछ दिन बाद जख्म भर जाएंगे। फिर प्रैक्टिस शुरु कर लेना। वर्ष 2016 में अमनदीप ने इंडियन मिल्ट्री अकादमी से निकलकर उसने बतौर लेफ्टिनेंट जॉइन करते हुए चंडीगढ़ में डयूटी संभाली। वर्ष 2018 में कैप्टन बनने के बाद बेटे को चाइना बॉर्डर पर तैनात किया गया। लगातार तीन माह तक सियाचिन में 18 हजार फीट पर डयूटी कर चुका है। अब लद्दाख क्षेत्र में तैनात है। यह कहना है बिजली निगम से हैड ड्राफ्टमैन सेवानिवृत्त डबवाली निवासी हरभजन सिंह गिल का। जिन्होंने देश सेवा का अपना सपना पूरा करते हुए इकलौते बेटे को फौजी बनाया है।

वो फौजी बने, उसकी मां यहीं चाहती थी
मेरी तरह अमनदीप की मां परमजीत कौर की चाहती थी कि बेटा फौजी बने, इसलिए वे अक्सर सैन्य अधिकारियों से सलाह लेते रहते थे। जब वह फौजी बन गया तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसा लगा कि रब्ब ने सारी मन्नतें पूरी कर दी। मेरा बेटा डोगरा रेजीमेंट में है। वह चाइना बॉर्डर पर तैनात है।
-हरभजन सिंह गिल (कैप्टन अमनदीप सिंह गिल के पिता)

मजूदर को इलाज के लिए दिये 23 हजार

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा मंडी मजदूर यूनियन (रजि.) के बैनर तले कुछ नम्बरदारों और कुछ मजदूरों की बैठक जगदीश कुमार हौठला के नेतृत्व में हुई। जिसमें आगामी मंडी मजदूर चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया।
यह जानकारी देते हुए यूनियन के सदस्य किशोरी डाबला ने बताया कि 19-8-2020 को यूनियन के चुनाव हुए थे और अब 17-7-2020 को पुरानी कार्यकारणी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और यूनियन के आगामी चुनाव होने हैं। उन्होंने बताया कि यूनियन ने अपने एक साथी मजदूर अनिल कुमार पुत्र मोहन दास की किडनी फेल होने पर 23,000 रूपये की राशि उसके खाते में डलवाई है और उसकी सहायता के प्रयास किये जा रहे हैं। डाबला ने बताया कि इस बार चुनाव नये ढंग से करवाया जाना प्रस्तावित है। केवल वहीं मजदूर भाग ले सकेंगे जो आढ़ती की लैटर पैड पर मोहर लगवाकर लायेंगे कि वे आढ़त की दुकान पर काम करते हैं। एक दुकान के सिर्फ दो वोट होंगे एक तोले का और एक नम्बरदार का।
डाबला के अनुसार इस बैठक में जगदीश होठला, तेलपाल होठला, भोला राम निणानियां, बृजलाल मांवर, कालूराम बागड़ी पूर्व प्रधान, जगसीर मान, मोनू होठला, लाला राम खरोड़, रमेश बागड़ी, साजन कुमार, प्रवीन कुमार, विक्की कुमार चौरा, दौलत राम, संजय कुमार इटकान, जगदीश डाबला, बहादुर लूगरिया, सतपाल डाबला, प्रवीन कुमार नन्दा, राजेश कुमार होठला ने भाग लिया।

हिसार हवाई अडड्े को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत ने की बैठक

विमानन क्षेत्र से जुड़ी बड़ी कंपनियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से की बात
हवाई अड्डे का अत्याधुनिक आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए किया मंथन



चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में अंतर्राष्ट्रीय विमानन हब के विकास के लिए एक मजबूत एवं मूलभूत परिकल्पना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज विमानन उद्योग से जुड़ी कंपनियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। युवाओं के लिए प्रशिक्षण की सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए अब यहां पर सिम्युलेटर भी स्थापित किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री, जिनके पास नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार भी है, ने विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए सभी हितधारकों के साथ नियमित बैठकें करें। इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह, विशेष सचिव एवं सलाहकार, साकेत कुमार भी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के दौरान एयरबस, विस्तारा,एयरइंडिया स्पाइसजेट, ईएनटीसी और इंडिगो आलियान जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार प्रदेश की हवाई पट्टियों के विस्तार एवं कर्मिशियल पायलट के प्रशिक्षण के लिए सुविधाएँ बढ़ाने के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के साथ पहले ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर चुकी है। नागरिक उड्डयन विभाग के वर्ष 2020-21 के बजट में 311 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करते हुए इसे 42.09 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 173.07 करोड़ रुपये किया गया है।
दुष्यंत चौटाला ने इस बात से भी अवगत करवाया कि सरकार ने हिसार की मौजूदा हवाई पट्टी के पास 4,200 एकड़ जमीन आरक्षित कर दी है, जिसका उपयोग परियोजना के विस्तार के लिए किया जा सकता है। प्रस्तावित विमानन हब में अंतरराष्ट्रीय मानक के हवाई अड्डे के साथ 9,000 फुट रनवे, एयरलाइंस और जनरल एविएशन (जीए) ऑपरेटरों के लिए पर्याप्त पार्किंग, रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधाएँ, एयरोस्पेस विश्वविद्यालय, पायलटों, इंजीनियरों और ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के लिए ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर और आवासीय और वाणिज्यिक विकास की योजनाएं शामिल हैं।
बातचीत के दौरान इस बात की भी जानकारी दी गई कि हिसार के प्रस्तावित विमानन हब का उपयोग ड्राईपोर्ट के रूप में भी किया जा सकता है क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली-सिरसा आर्थिक कॉरिडोर और रोहतक-रेवाड़ी लिंक के जरिए दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) को जोडऩे की संभावनाओं के साथ भारतमाला परियोजना में हिसार को शामिल किया है।
उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हिसार में एविएशन हब के विकास के लिए राज्य सरकार ने सुझाव देने के लिए डोमेन विशेषज्ञों के एक संयुक्त कार्य समूह का गठन किया गया है। इसके अलावा भिवानी, बाछौद (नारनौल), पिंजौर और करनाल में एविएशन गतिविधियों को भी बढ़ाया जाएगा।

25 June 2020