Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

18 नवंबर 2024

गिदडख़ेड़ा गांव में लैंड हुआ पाकिस्तानी जहाजनुमा गुब्बारा, किसान ने किया पुलिस को सूचित

डबवाली (लहू की लौ) गिदडख़ेड़ा गांव में एक पाकिस्तानी जहाजनुमा गुब्बारा चौटाला माईनर की पटरी पर गिर गया। जिसे किसान अमन मान ने खेत में गेंहूं की बिजाई करते हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में गुब्बारे कहां से आ रहें हैं इसकी जांच आईबी द्वारा शुरू कर दी गई है।
अमन मान पुत्र मलकीत ङ्क्षसह ने बताया कि वह खेत में गेंहूं की बुआई के लिए खेत को तैयार कर रहे थे कि करीब 12.30 बजे दिन में एक जहाजनुमा गुब्बारा माईनर की पटरी पर आकर गिर गया जिस पर थोड़ा सा धागा भी बंधा हुआ था और वह हवा तेज होने के कारण उसके खेत में आ गया। जिस पर उसने उस पर ईंट रख दी और सूचना चौटाला पुलिस ओर सदर थाना को दी।
पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने की सूचना पाकर मौके पर डीएसपी रमेश कुमार, थाना सदर प्रभारी ब्रह्म प्रकाश और चौटाला चौकी प्रभारी आंनद कुमार बेनीवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने सारी स्थिति को जांचा और अमन मान से सारी जानकारी प्राप्त की।

ज्ञातव्य रहे गांव मौजगढ़ में 14 अक्तूबर 2024 को मसीतां रोड़ पर धान के खेत में एक जहाज जैसा पाकिस्तानी गुब्बारा पाया गया था, जिस पर पाकिस्तान का झंडा भी अंकित था। गुब्बारे  पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) लिखा हुआ था। यह गुब्बारा किसान बूटा सिंह के खेत में पाया गया था जिसका रंग सफेद रंग और हरें में था। इस से पूर्व गौरतलब है कि 1 साल पहले 15 अक्टूबर 2023 को गांव लोहगढ़ में भी ऐसा ही पाकिस्तानी जहाजनुमा गुब्बारा मिला था।

इस बार मिले गुब्बारे का रंग अलग
इस बार गांव गिदडख़ेड़ा में मिले जहाजनुमा गुब्बारे का रंग सफेंद और लाल है जिस पर पाकिस्तान का झंडा तो अंकित है साथ ही उस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है।

पाकिस्तानी जहाजनुमा गुब्बारे के मिलने की सूचना पाकर मौके का निरीक्षण किया गया। उसे सीज कर उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।
-ब्रह्म प्रकाश, थाना सदर प्रभारी

18 Nov. 2024