Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

29 नवंबर 2024

डबवाली में नगरपरिषद के फर्जी पत्र से हो गई रजिस्टरी

प्रोपर्टी डीलर, नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी


डबवाली (लहू की लौ) नगरपरिषद की फर्जी रिपोर्ट तैयार करके रजिस्टरी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजफाश होने के बाद नायब तहसीलदार रवि को रजिस्टरी रद्द करनी पड़ी। वहीं फर्जी रिकार्ड तैयार करके रजिस्टरी करवाने वाले पार्षद प्रतिनिधि, नंबरदार, प्रोपर्टी डीलर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

यह है मामला

नायब तहसीलदार ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि 26 नवंबर को रजिस्टरी के लिए कागजात आए थे। प्रथम पक्ष डबवाली निवासी आत्मा राम, मोती राम था। दूसरा पक्ष डबवाली निवासी हेमराज तथा सुनील थे। रजिस्टरी के लिए नगरपरिषद डबवाली का पत्र दिया गया। जिसके अनुसार 99 वर्ग गज़ जमीन नगरपरिषद रकबे में होने की तसदीक की गई थी। पत्र पर संदेह हुआ तो सत्यापन करवाने के लिए उसे वाट्सएप के जरिए नगरपरिषद अधिकारियों को भेजा गया। नप कार्यालय ने उक्त पत्र फर्जी होने की रिपोर्ट दी। नायब तहसीलदार के अनुसार उक्त रजिस्टरी को रद्द किया गया।

नायब तहसीलदार ने शिकायत में स्पष्ट किया है कि रजिस्टरी करवाने के लिए 25 नवंबर की शाम को संजीव शर्मा उर्फ विक्की तथा नंबरदार गुरचरण सिंह पेश हुए थे। उन्हें बताया था कि वसीका में किल्ला नंबर का विवरण नहीं है। 26 नवंबर को खुद को पार्षद बताने वाला साहिल पेश हुआ। उसने नगरपरिषद का उक्त फर्जी पत्र पेश किया था।

फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करके वसीका पंजीकरण करवाने पर डबवाली निवासी दो सगे भाईयों आत्मा राम, मोती राम, भूमि खरीदने वाले डबवाली निवासी हेमराज, सुनील, प्रोपर्टी डीलर संजीव शर्मा उर्फ विक्की, खुद को पार्षद बताने वाले साहिल तथा नंबरदार गुरचरण सिंह के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

----

मामला वार्ड नंबर 20 स्थित चौहान नगर का है। यहां जमीन लाल डोरे की है। उस जमीन का फर्जी तसदीक पत्र जारी करके रजिस्टरी करवाई गई है। नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट मांगी थी। हमने जांच की तो तसदीक पत्र फर्जी मिला था।

-राकेश पूनिया, एक्सीयन नगरपरिषद डबवाली

कपड़ा व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, परिवार ने किसी तरह बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ)  डबवाली के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला के घर में श्री वैष्णों माता मंदिर के पास वीरवार रात को भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अशोक सिंगला और उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। अचानक पटाखों की आवाज सुनाई दी और घर में घना धुआं फैलने लगा, जिसके बाद परिवार के सदस्य घबराकर घर से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई।


कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला पुत्र रमेश सिंगला ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे घर की छत के सीलिंग में तारों के शॉर्ट सर्किट से पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद घर के सभी कमरों में धुआं फैलने लगा। जब उन्होंने कमरे से बाहर आकर देखा, तो पाया कि लिविंग रूम और किचन में आग लगी हुई थी। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को जगाकर घर से बाहर निकाल लिया।

अशोक सिंगला और उनके पड़ोसी रोहित बांसल ने मिलकर अपने घर से पानी की पाइप और अन्य साधनों का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी।

इस बीच, गोल बाजार पुलिस चौकी के मोटरसाइकिल गश्त के जवान राजपाल और रणजीत ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सीटी रमेश कुमार, गोल बाजार पुलिस चौकी के एएसआई गुलाब और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीमफायर मैन रवि कांत, राजव्रिद तथा चालक कृष्ण लाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अशोक सिंगला ने बताया कि आग से उनके घर का सारा फर्नीचर और रसोई का सामान जलकर राख हो गया है। आग के कारण का अनुमान शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है, हालांकि नुकसान का पूरी तरह से आकलन नहीं किया जा सका है।

आग की इस घटना में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि घर में रखे गैस सिलेंडर समय रहते बाहर फेंक दिए गए। अशोक सिंगला और रोहित बांसल ने समझदारी दिखाते हुए और पड़ोसियों की मदद से सिलेंडरों को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

29 Nov. 2024





 

डबवाली में सीसीटीवी कैमरे बने भ्रष्टाचार का शिकार, सुरक्षा के नाम पर लाखों की लूट


डबवाली (लहू की लौ)नगर परिषद द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। करीब चार साल पहले नगर परिषद ने शहर में अपराधिक घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगभग 128 कैमरे लगाए थे, लेकिन अब इनमें से सिर्फ 5 कैमरे ही चालू हैं। लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए इन कैमरों का रखरखाव पुलिस और नगर परिषद के बीच की खींचतान में फंसा हुआ है।

यह मामला तब सामने आया जब शहर में वारदातें बढऩे के कारण तत्कालीन डीएसपी कुलदीप सिंह बैनिबाल ने नगर परिषद को कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर परिषद ने करीब 50 लाख रुपये खर्च कर डबवाली में कैमरे लगाए, ताकि शहर को तीसरी आंख की नजर से सुरक्षित किया जा सके। लेकिन ये कैमरे भी शुरू होने के बाद कुछ ही महीनों में खराब हो गए। अब इस भ्रष्ट व्यवस्था ने शहरवासियों की सुरक्षा को सवालों के घेरे में डाल दिया है।

नगर परिषद और पुलिस दोनों एक-दूसरे पर कैमरों की मरम्मत की जिम्मेदारी डाल रहे हैं, जबकि जब कोई घटना घटती है, तो पुलिस दुकानों और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का सहारा लेकर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करती है। ऐसे में पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अधिकांश कैमरे बंद पड़े हैं और कई घटनाओं की जांच मुश्किल हो गई है। चाहे वह ठगी हो, मोटरसाइकिल चोरी हो या फिर स्नैचिंग की वारदात हो, इन कैमरों के खराब होने से पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं।


एसपी कैमरों को लेकर गंभीर

पूर्व एसपी सुमेर सिंह भी नगर परिषद को कैमरों की स्थिति को लेकर चेतावनी दे चुके थे, और अब भी वही हालात बने हुए हैं। इस मामले में एसपी सिद्धांत जैन गंभीर नजर आ रहे हैं, और उन्होंने इस कैमरों को सही करवाने के लिए वीरवार को बैठक भी की है।


भ्रष्ट तंत्र का भंडाफोड़ हो सकता है।

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि जब कैमरे लगाए जा रहे थे, तो उस वक्त बड़े पैमाने पर कमीशन की चर्चा थी। अगर इन कैमरों की सही तरीके से जांच की जाए, तो इस भ्रष्ट तंत्र का भंडाफोड़ हो सकता है। लेकिन सवाल यह है कि इस जांच को कौन करेगा।


नगर परिषद का बयान

हमारी और से पुलिस प्रशासन के कहने पर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिनका कंट्रोल रूम शहर थाना में स्थित है। कैमरों के रखरखाव की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। हम उच्च अधिकारियों से बात कर इसे जल्द सही करने का प्रयास करेंगे।

-राजेंद्र सोनी, ईओ, नगर परिषद, डबवाली


 एसपी सिद्धांत जैनका बयान

सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल शहर थाना में है, लेकिन इनकी मेंटेनेंस और वैधता की जिम्मेदारी नगर परिषद की है। हम खुद इन्हें ठीक करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए आज बैठक भी हुई है, और हम जल्द इसे शुरू करने का प्रयास करेंगे।

- सिद्धांत जैन, एसपी, डबवाली


इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश अब समय की बात है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इसके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, या फिर इस मामले में भी सबकुछ उसी ढर्रे पर चलता रहेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से डबवाली में संवाद : तीसरी बार भाजपा की सरकार का लक्ष्य और विकास योजनाएं


डबवाली(लहू की लौ)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने डबवाली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद जनकल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की जा रही है, जिनमें रोजगार, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े मुद्दे प्रमुख है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की दिशा

मोहनलाल बड़ौली ने कहा, हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हमेशा जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके तहत 20 महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए थे, जिनका लक्ष्य हम जल्द पूरा करेंगे। इनमें 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देना, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करना, जैसी योजनाएं पहले ही लागू की जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीबों के घर तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है और इस दिशा में सरकार पूरे प्रयास करेगी।


डबवाली के लिए विशेष विकास योजनाएं

डबवाली में भाजपा को कम वोट मिले होने के बावजूद मोहनलाल बड़ौली ने यहां के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा, हमारे सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के तहत हरियाणा के सभी क्षेत्रों में समान विकास किया जाएगा, और डबवाली को भी इस प्रक्रिया से बाहर नहीं रखा जाएगा। भले ही यहां भाजपा का विधायक नहीं है, लेकिन सरकार डबवाली के विकास के लिए बराबरी का सम्मान देगी। हम किसी भी क्षेत्र के विकास में भेदभाव नहीं करेंगे।

भाजपा का सदस्यता अभियान

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि 30 तारीख तक चलने वाले सदस्यता अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी हर बूथ पर 250 सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इस अभियान के जरिए हम भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करेंगे।

कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात

उन्होंने आगे कहा कि डबवाली में पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के चुनावी प्रत्याशियों से उम्मीद रखते हैं कि वे विधायक की तरह काम करें और कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दें।