Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

22 नवंबर 2024

22 Nov. 2024





 

नीलकंठ पैलेस व एयरटेल टावर से हजारों का सामान चोरी


डबवाली (लहू की लौ)डबवाली के नीलकंठ पैलेस को बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए बिजली का सामान चोरी कर फरार हो गये। वहीं एक टावर के जनरेटर की बैंटरी भी चोरी कर फरार हो गये।

यह है वारदात

नीलकंठ पैलेस के प्रताप गोदारा ने बताया कि उनके पैलेस में ही एयरटेल कम्पनी का टॉवर लगा हुआ है लेकिन रात को लाईट ना होने के वजह कंपनी के मोबाईलों की रेंज आनी बंद हो गई थी। जिस पर कंपनी के कर्मचारियों ने सुबह जनरेटर के स्टार्ट न होने का कारण देखा तो उसमें से बैंटरी गायब थी। इसकी सूचना टावर वालों ने उसे दी। जब उसने पैलेस में चैक किया तो पैलेस से एक एसी, पंखे, कॉपर वॉयर तथा स्टोर रूम से सामान गायब था। जिसकी सूचना उन्हें पुलिस को भी दर्ज करवाई है। गोदारा के अनुसार करीब लाख डेढ़ लाख का सामान उनका पैलेस से चोर चोरी कर फरार हो गये।

पहले भी तीन बार बैंटरियां चोरी

बताया जाता है एयरटेल के टॉवर से पहले भी तीन बार बैंटरियां चोरी हो चुकी हंै। लेकिन चोर पुलिस की पकड़ में ही नहीं आये। आज फिर बैंटरी चोरी हो गईं। जिसकी कीमत लगभग 12 हजार रूपये थी।

बता दें कि गांव सांवतखेड़ा में लगे जीओ के टॉवर से भी 12 नवम्बर को 3.60 लाख रूपये कीमत की बैंटरियां चोरी हो गई थीं। लेकिन उनका भी अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। 

एएनसी स्टॉफ पर नाबालिग बच्चों को डराने का आरोप, एसपी से की शिकायत

एएनसी स्टॉफ प्रभारी ने आरोपों को किया खारिज

डबवाली(लहू की लौ)गांव मलिकपुरा निवासी जसवीर सिंह ने एएनसी (एंटी-नारकोटिक्स सेल) स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके नाबालिग बच्चों को डराया गया, जिससे बच्चे मानसिक तनाव में आ गए और उन्होंने तीन दिन से खाना-पीना छोड़ दिया है। इस संबंध में उन्होंने डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन को एक वीडियो समेत शिकायत दी है।

क्या है मामला?

जसवीर सिंह के अनुसार, 16 नवंबर को उनके बच्चे गांव से डबवाली किताबें खरीदने और सैलून जाने के लिए कार पर निकले थे। रास्ते में कॉलोनी रोड़ पर बिना वर्दी में तीन-चार लोग आए और गाड़ी के शीशे जोर-जोर से खटखटाने लगे। जब बच्चों ने दरवाजा खोला, तो उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी में बैठ गया बच्चों को पुलिस लिखी जगह पर ले गया।

उनका आरोप है कि उनसे पूछताछ की गई और काला सिंह के बारे में जानकारी मांगी गई। बच्चों ने डर के मारे अपने पिता को फोन किया और रोते हुए घटना की जानकारी दी। जसवीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने उनके बच्चों को बेवजह परेशान किया और धमकी दी। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

एएनसी स्टाफ का पक्ष

एएनसी स्टाफ के प्रभारी एसआई सुरेश कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में नशे की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर गाड़ी को रोका गया और भीड़ से अलग हटकर चेकिंग की गई। हालांकि, गाड़ी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

एसआई सुरेश ने कहा कि जसवीर सिंह के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मलिकपुरा निवासी जसवीर सिंह के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।


पूर्व सीआईए इंचार्ज अजय कुमार को रिश्वत मामले में 4 साल की सजा


डबवाली (लहू की लौ) सिरसा की सेशन कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व सीआईए इंचार्ज और सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार को रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार देते हुए 4 साल की सजा और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अजय कुमार को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने 5 जुलाई 2021 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
14 नवंबर को दोषी करार दिया गया
सेशन कोर्ट ने 14 नवंबर को अजय कुमार को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का दोषी ठहराया था। एसआई अजय कुमार 14 नवंबर 2021 तक सिरसा पुलिस के एटीवी स्टाफ का इंचार्ज था।
जमानत याचिका 5 बार खारिज
गिरफ्तारी के बाद अजय कुमार ने अतिरिक्त सत्र न्यायालय में 5 बार जमानत के लिए याचिका लगाई थी, लेकिन हर बार उसकी याचिका खारिज कर दी गई।
एनडीपीएस के आरोपी के परिवार से रिश्वत मांगी
मामले की शुरुआत हुड्डा सेक्टर, सिरसा के सुक्खा सिंह की शिकायत से हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता बलदेव सिंह, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद थे, कोरोना संक्रमण के समय पैरोल पर बाहर आए। हार्ट की बीमारी के चलते बलदेव समय पर जेल नहीं लौट सके, जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ।
15 जून 2021 को डबवाली सीआईए इंचार्ज अजय कुमार ने बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसने पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की धमकी दी और बचने के लिए तीन लाख रुपए रिश्वत मांगी।
एसपी के नाम पर मांगे अतिरिक्त 2 लाख रुपए
सुक्खा सिंह ने अजय कुमार को एक लाख रुपए पहले ही दे दिए थे। इसके बाद अजय ने कहा कि एसपी साहब ने दो लाख रुपए और मांगे हैं।
विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा
5 जुलाई 2021 को डीएसपी कैलाश के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए अजय कुमार को सुक्खा सिंह की दुकान पर बुलाया। जब अजय कुमार ने दो लाख रुपए लिए, तो विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
4 साल की सजा और जुर्माना
सेशन जज वाणी गोपाल शर्मा ने गुरुवार को अजय कुमार को दोषी मानते हुए 4 साल कैद और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

विश्व यूनिवर्सिटी चैंपियन सिमरनप्रीत कौर बराड़ का कॉलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत

बादल(लहू की लौ) दसमेश गर्ल्स कॉलेज बादल की होनहार छात्रा सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने दिल्ली में आयोजित विश्व यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मुकाबले में टीम गोल्ड और  कांस्य पदक जीतकर विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि सिमरनप्रीत ने पहले भी वर्ल्ड कप जूनियर 25 मीटर पिस्टल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

सिमरनप्रीत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय जर्मनी में जीते गए मेडल के अनुभव, अपनी शूटिंग कोच वीरपाल कौर और कॉलेज में उपलब्ध शूटिंग रेंज की सुविधाओं को दिया, जिनकी बदौलत उन्होंने इस ऊंचाई को छुआ।

कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन, प्रिंसिपल डॉ. एस.एस. संघा, डॉ. वनिता, और समस्त स्टाफ ने सिमरनप्रीत का भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

सिल्वर जुबली चौक का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू, नगर परिषद खर्च करेगी 31 लाख रुपये


डबवाली(लहू की लौ)डबवाली का प्रसिद्ध सिल्वर जुबली चौक, जो पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में था, अब नए रूप में नजर आएगा। नगर परिषद ने चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें लगभग 31 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना का शुभारंभ नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने नारियल फोडक़र किया।

सौंदर्यीकरण की योजना

नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिल्वर जुबली चौक के सौंदर्यीकरण के तहत चौक के चारों ओर ग्रेनाइट पत्थर और स्टील की ग्रिल लगाई जाएगी। इसके अलावा, चौक के मध्य में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे और घास लगाए जाएंगे।

बांसल ने बताया कि यह परियोजना शहर के सौंदर्य और विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। चौक को जर्जर हालत से बाहर निकाल कर इसे शहर का आकर्षण केंद्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व पार्षद पवन बांसल और ठेकेदार के मुलाजिम भी उपस्थित थे।

डिवाइडर का भी होगा सौंदर्यीकरण

इसके साथ ही नगर परिषद ने एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर स्थित डिवाइडरों को भी सुंदर बनाने की योजना बनाई है। डिवाइडरों के बीच में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे और उन्हें आकर्षक बनाया जाएगा। यह योजना शहर को पर्यावरण के अनुकूल और अधिक खूबसूरत बनाने की दिशा में एक और कदम है।

पहले भी खर्च हुए लाखों, लेकिन गुणवत्ता पर सवाल

गौरतलब है कि इससे पहले भी सिल्वर जुबली चौक पर लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। चौक को छोटा करने के नाम पर भारी बजट लगाया गया था, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

उस समय के  विधायक अमित सिहाग ने चौक का दौरा किया था, लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिणामस्वरूप, चौक की स्थिति और खराब हो गई। अब इस नए सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत चौक को पूरी तरह से नया स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर के लिए नई उम्मीद

इस बार की योजना और कार्यों की गुणवत्ता पर सभी की निगाहें टिकी हैं। चौक के सौंदर्यीकरण का यह प्रयास डबवाली को न केवल बेहतर बुनियादी ढांचा देने का काम करेगा बल्कि शहरवासियों के लिए गर्व का विषय भी बनेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 31 लाख रुपये से हो रहा यह सुधार कब तक टिकाऊ साबित होता है।

डबवाली में 34000 क्विंटल धान बिकने की इन्तजार में

15 नवंबर तक फसल मंडी में लाने वाले किसानों का सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदे धान-कामरा

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में लगभग 34000 क्विंटल धान  बिकने की इन्तजार में है। हरियाणा सरकार द्वारा एमएसपी पर 2320/-रुपये प्रति के हिसाब से जितना क्षेत्र मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर दर्ज है, लेने का लक्ष्य रखा था और खरीद की अंतिम तिथि 15 नवंबर थी। हैफेड और डीएफसी ने यह खरीद करनी थी लेकिन अंतिम तारीख को 58000 क्विंटल मे से लगभग 24000 क्विंंटल के लगभग खरीद हुई बाकी 34000 क्विंंटल की खरीद नहीं की गई यह बहाना बनाकर कि डबवाली के शैलरों का कोटा पूरा हो गया है।

डबवाली आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व आढ़ती ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रैस सचिव गुरदीप कामरा दर्दी ने  इस पर कहा कि जब सरकार को पहले पता होता है कि कितना धान मंडी में आएगा तो समय रहते इसके लिए क्यों नहीं योजना बनाई गई जो किसान 15 तारीख तक मंडी में अपना धान ले आए उनका धान समर्थन मूल्य पर सरकार को खरीदना चाहिए। आगे दर्दी ने इस बात की जानकारी डीएफएससी मुकेश कुमार को कर दी गई है और उन्होंने इस बारे में अपनी जांच भी की है। इसके अलावा प्रदेश ऐसोसिएशन व सरकार के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी यह बात पहुंचा दी है। अब सरकार के पाले में यह है कि वो क्या निर्णय लेती है, यदि अभी भी खरीद नहीं की तो कामरा ने कहा कि सुबह जिन किसानों की अभी धान नहीं बिकी उनसे मीटिंग कर आगे रणनीति तय करेंगें।

सरकार से मांग की एक दिन के लिए उन किसानों की.समर्थन मूल्य पर खरीद जरूर करें जो 15 नवंबर से पहले फसल मंडी में ले आऐ थे। ताकि अपनी फसल बेचने में पेरशानी ना हो। ज्ञात रहे साथ लगते पंजाब प्रदेश में ये ही खरीद 30 नवंबर तक जारी रहेगी। कामरा ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द फैसला न लिया तो किसान और आढ़तिया मिल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

सीएम के जहाज के साथ उड़े अधिकारियों के वायदे

आज भी इन्तजार में दिन निकल गया कि खरीद होगी लेकिन दिन भर सभी अधिकारी यह कहते दिखे थोड़ी देर में आदेश आ सकता है, खरीद होगी। ज्ञातव्य रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जब तक सिरसा में रहे तब तक सभी अधिकारी यह कहते रहे जरूर खरीद होगी। लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री हवाई जहाज में बैठे, अधिकारियों के वायदे भी जहाज के साथ उड़ गए। अब अफसरों की भाषा में कुछ अलग रवैया है।