Adsense
Lahoo Ki Lau
05 सितंबर 2009
मोल में पानी ले पीने को मजबूर ग्रामीण
बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव रिसालियाखेड़ा में जलघर कर्मियों की लापरवाही के चलते गांववासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांववासियों के अनुसार पूरे गांव में अपर्याप्त जल सप्लाई के चलते गांववासियों को पानी मोल लेना पड़ रहा है।
गांववासी वार्ड नंबर 6 के नंबरदार बलबीर कुलरिया, प्रेम कुमार, करणी सिंह, ओमप्रकाश मदन लाल, सीताराम, बृजलाल, वार्ड नंबर 8 के महावीर सिंह, वार्ड नंबर 14 व 15 के साधूराम पंच, विनोद कुमार, बहादुर राम व सतबीर कुमार आदि ने बताया कि गांव में दो माह से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही जिसके कारण गांववासी खासे परेशान हैं वहीं दूसरी ओर जलघर कर्मचारी अक्सर ड्युटी से नदारद मिलते हैं और जलघर को ताला लगा रहता है। यदि कर्मचारियों से जलापूर्ति के विषय में कहा जाए तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि अनेक लोगों ने रेगुलर कनेक्शन भी ले रखे हैं लेकिन पानी मोल लेना पड़ता है जबकि जलघर के नजदीक रहने वाले अनेक लोगों ने मोटरें लगा रखी हैं और सब्जियो घर में उगाते हैं। इसके अलावा बस स्टेंड के निकट पाइप लीक के कारण भी काफी पानी व्यर्थ चला जाता है। लोगों का कहना है कि जल सप्लाई 15 से 20 मिनट ही आती है और बंद हो जाती है और ज्यादातर लोगों तक पानी नहीं पहुंच पाता। गांव के 80 वर्षीय वृद्ध श्रीराम सुथार ने बताया कि जलघर कर्मी सही ढंग से ड्युटी नहीं दे रहे। गांववासियों ने मांग की है कि गांव में पर्याप्त जलापूर्ति दी जाए अन्यथा वे धरना प्रदर्शन आदि करने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस विषय में जलघर कर्मियों से बात करने हेतु संवाददाता 9 बजकर 37 मिनट पर जब जलघर पहुंचा तो वहां ताला लगा था और बिजली का मेन स्विच कटा हुआ था। जलघर में किसी कर्मचारी के न होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।
इस विषय में जनस्वास्थ्य विभाग डबवाली के कनिष्ठ अभियंता सुभाषचंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जलघर में रैड डालकर चैक किया जाएगा कि जलघर कर्मी ड्युटी पर रहते हैं अथवा नहीं और यदि वे गैरहाजिर मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बस स्टेंड के निकट लीकेज को ठीक करवाकर जिन लोगों ने मोटरें लगा रखी हैं उन्हे हटा दिया जाएगा और पूरे गांव में जल सप्लाई पहुंचाई जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें