Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

05 सितंबर 2009

वृद्ध का शव नहर से मिला

डबवाली (लहू की लौ) गांव मिठड़ी से तीन दिन पूर्व घर से गये एक वृद्ध का शव वीरवार को गांव खुईयांमलकाना की भाखड़ा नहर में तैरता हुआ पुलिस को मिला। मिठड़ी निवासी राजा सिंह ने बताया कि उसका पिता गुरदेव ङ्क्षसह पुत्र चेतन सिंह तीन दिन पूर्व घर से यह कहकर गया था कि वह डबवाली से दवाई लेने के लिए जा रहा है। लेकिन इसके बाद वापिस नहीं लौटा। उन्होंने रिश्तेदारी और यहां-तहां उसकी खोज की। लेकिन नहीं मिला। वीरवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि गुरदेव का शव खुईयांमलकाना की नहर में तैर रहा है। वे मौका पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौका पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए डबवाली सिविल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उसके वारिसों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: