Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

05 सितंबर 2009

अवैध रूप से प्लेटफार्म पर रूके लोगों को हटाया

डबवाली (लहू की लौ) रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए अब रेलवे प्लेटफार्म पर बिना किसी कारण के रूकने वाले व्यक्तियों को खदेडऩा शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार रात को प्लेटफार्म पर ठहरे भिखारियों को जीआरपी ने खदेड़ दिया और इसके साथ ही मुसाफिरखाना में रूके उन यात्रियों को भी अपने गंतव्य स्थानों पर चले जाने के लिए कहा जो रेलगाड़ी से उतरकर मुसाफिरखाना में रूक गये थे। लेकिन ये लोग कहां जाना है के बारे में अपना बताने में असफल रहे थे। इधर गंगानगर और अलवर से डबवाली आये दिहाड़ीदार मजदूरों ने बताया कि वे लोग कपास चुनने के लिए इस क्षेत्र में आये हैं और रात को 1 बजे आने वाली सवारी गाड़ी से वे उतरे थे और आराम करने के लिए मुसाफिरखाना में ठहर गये थे। जब उनसे यह पूछा गया कि उन्होंने जाना कहा था तो उन्होंने बताया कि उन्हें स्वयं को मालूम नहीं कि उनका ठिकाना कौन सा होगा। जो भी उन्हें दिहाड़ी पर लेजाएगा वे वहीं चले जाएंगे। उनका आरोप था कि उन्हें सुरक्षा कर्मचारियों ने मुसाफिरखाना में रूकने नहीं दिया और भगा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: