चं
चंडीगढ़: हरियाणा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने बताया कि नवंबर महीने में राशन नहीं मिल पाने वाले लोगों को 31 दिसंबर तक राशन डिपुओं से सरसों या सूरजमुखी का तेल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस संबंध में सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर पात्र व्यक्ति को राशन मिले। इसलिए, जो लोग नवंबर महीने का तेल नहीं ले पाए, उन्हें दिसंबर महीने में दोनों महीनों का तेल मिल जाएगा।