Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

08 दिसंबर 2024

कीर्ति ढींगरा, भारत से 16वीं HOPE मीटिंग में नोबेल पुरस्कार विजेताओं से मिलने के लिए चयनित

Kirti 
डबवाली (लहू की लौ) पीजीआई चंडीगढ़ के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर बलजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही छात्रा, कीर्ति ढींगरा, भारत से 16वीं HOPE मीटिंग में नोबेल पुरस्कार विजेताओं से मिलने के लिए चयनित हुई हैं। यह आयोजन 9-13 मार्च 2025 तक जापान के योकोहामा में आयोजित किया जाएगा। जापान सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ साइंस ( JSPS) द्वारा वित्त पोषित इस आयोजन में एशिया-प्रशांत और अफ्रीका क्षेत्रों से उत्कृष्ट छात्रों और शोधकर्ताओं को विशेष रूप से चयनित किया गया है।


यह बैठक प्रतिभागियों को नोबेल पुरस्कार विजेताओं और अन्य प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के साथ अंतरविषयक चर्चाओं में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है। कीर्ति, जो DST-INSPIRE पीएचडी फैलो हैं, इस दुर्लभ सम्मान से अत्यधिक उत्साहित हैं। इस बैठक में वह अपनी शोध परियोजना प्रस्तुत करेंगी और क्षेत्र के साथियों से अपने अकादमिक और शोध कौशल को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया प्राप्त करेंगी।

यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि कीर्ति धींगड़ा डबवाली के प्रॉपर्टी डीलर हेमन्त कुमार धींगड़ा की पुत्री हैं। कीर्ति धींगड़ा के चयनित होने पर इन्द्रभाव मैहता एडवोकेट, अक्षित मैहता क्वालिटी इंस्पेक्टर एफसीआई चण्डीगढ़ ने धींगड़ा परिवार को बधाई दी है।

#India #HopeMeeting #KiirtiDhingra #PhD #PGIChandigarh #NobelLaureates #Research #Science #DSTINSPIRE #JSPS #Yokohama #Japan #AcademicExcellence #InternationalRecognition #ScienceCommunity #Innovation #ProudMoment #Dabwali

#भारत #HopeMeeting #कीर्ति  #पीएचडी #PGIChandigarh #नॉबेललॉरियेट्स #शोध #विज्ञान #DSTINSPIRE #JSPS #योकोहामा #जापान #अकादमिकउत्कृष्टता #अंतरराष्ट्रीयमान्यता #विज्ञानसमुदाय #नवाचार #गर्वकपाल #डबवाली

8 Dec. 2024





 

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला, युवक ने दम तोड़ा, 13 जनों पर केस दर्ज


डबवाली (लहू की लौ) गांव किलियांवाली में कुछ युवकों ने एक घर से बाहर बुलाकर युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में इलाज के लिए युवक को गांव बादल के सरकारी हस्पताल में लेजाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। किलियांवाली पुलिस ने युवक की माता के ब्यान पर आठ जनों के नाम व 5-6 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह है मामला

मृतक युवक की पहचान विक्रम उर्फ विक्की पुत्र भिन्द्र सिंह की माता रानी कौर पत्नी भिन्द्र सिंह ने बताया कि उसका बेटा शुक्रवार को रात्रि करीब 8 बजे घर पर खाना खा रहा था इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे बाहर आने के लिए कहा जिस पर वह बाहर आ गया तो उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। विक्रम द्वारा शोर मचाने पर गली वासी शमशेर सिंह, सामा सिंह व फक़ीर चंद आ गए। जिन्होंने विक्रम को हमलावरों के चंगुल से बचाने की काफी कोशिश की। हमलावरों ने शमशेर सिंह को भी गंभीर घायल कर दिया। लोग एकत्र होने पर आरोपी हथियारों सहित मौके से फऱार हो गए। गंभीर घायल विक्रम ने ज़ख्मों की ताव न झेलते हुए सिविल अस्पताल बादल ले जाते समय रास्ता में दम तोड़ दिया। गंभीर घायल शमशेर सिंह को फरीदकोट मैडीकल कालेज में रैफर कर दिया गया। 


थाना किलियांवाली के प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक की माँ रानी कौर के बयान पर आरोपी गग्गू सिंह, इन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, लवप्रीत सिंह, मत्ती, विशाल, नवी उर्फ भोला, गुरविन्दर व 5- 6 अज्ञात के खि़लाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

# थाना किलियांवाली #13 जनों # केस दर्ज # हत्या


 #Murder, #Crime, #Violence, #Tragedy

#Dabwali #Killianwali #Murder #Crime #Tragedy #Haryana #IndiaNews #BreakingNews #Justice #LawAndOrder #CommunitySafety#punjab