Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

12 सितंबर 2009

मोटरसाईकिल चोरी

डबवाली (लहू की लौ) यहां के कांग्रेसी नेता पवन गर्ग के बेटे टोनी का नया सपलेंडर मोटरसाईकिल कोई अज्ञात व्यक्ति रात को पीरखाना के आगे से चुरा ले गया। टोनी ने बताया कि पीरखाना में भण्डारा था और वह रात को करीब 10 बजे अपने बाला जी टैण्ट हाऊस से निवृत होकर माथा टेकने के लिए अपने मोटरसाईकिल पर गया था। लेकिन जब वापिस पीरखाना से लौटा तो देखा कि पीरखाना के बाहर खड़ा उसका लाल रंग का सपलेंडर मोटरसाईकिल नं. पीबी03के-2215 गायब है। टोनी के अनुसार उसने हाल ही में इस मोटरसाईकिल को खरीदा था। जिसकी कीमत करीब 32,000 रूपये है। इसकी सूचना पुलिस को दी जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: