Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

12 सितंबर 2009

करंट लगने से बकरियां मरी

डबवाली (लहू की लौ) यहां के खेल स्टेडियम के पास लगे ट्रांस्फार्मर की जाली में करंट आ जाने से एक भेड़ पालक की तीन बकरियां दम तोड़ गई। भेड़ पालक जसवीर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह डबवाली का निवासी बताया जाता है। वह स्टेडियम क्षेत्र में अपनी भेड़-बकरियां चरा रहा था कि अचानक बकरियां जैसे ही खम्बे की जाली के नजदीक पहुंची तो करंट के आगोश में आ गई और वहीं दम तोड़ गई। इससे उसका करीब 10,000 रूपये का नुक्सान हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: