Adsense
Lahoo Ki Lau
12 सितंबर 2009
तालिबान ने 7 पुलिस अफसरों को मौत के घाट उतारा
काबुल, 12 सितंबर। अफगानिस्तान में तालिबान ने शनिवार को एक नाके पर हमला कर सात पुलिस अफसरों को मौत के घाट उतार दिया। कुंदूज में हुए इस हमले में इस नाके का पुलिस कमांडर भी मारा गया। घटना की अभी विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। इस साल की शुरूआत तक कुंदूज में अन्य स्थानों की तुलना में शांति थी, लेकिन उसके बाद वहां हमलों की संख्या बढ गई है। एक सप्ताह पहले तालिबान ने वहां दो पत्रकारों का अपहरण कर लिया था। इनमें से एक न्यूयार्क टाइम्स के पत्रकार स्टीफन फैरल और उनके सहयोगी सुलतान मुनादी थे। नाटो के सैन्य अभियान में स्टीफन को तो छुडा लिया गया, मगर उसमें सुलतान मुनादी मारे गए थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें