Adsense
Lahoo Ki Lau
12 सितंबर 2009
डबवाली गौशाला पर कब्जे को लेकर फिर उठा विवाद
डबवाली (लहू की लौ) यहां की गौशाला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। जब नई प्रबन्धक कमेटी के खिलाफ पुरानी कमेटी ने बैठक कर जंग का ऐलान करते हुए नई कमेटी शीघ्र ही गठन करने की घोषणा कर डाली है। गौशाला पर कब्जे को लेकर पुरानी कमेटी ने अपनी रणनीति तय करने के लिए श्री वैष्णों माता मन्दिर में आज सुबह अपनी एक बैठक बुलाई। इस बार पूर्व प्रधान हेमराज जिन्दल तथा पूर्व सरप्रस्त दीपक गर्ग ने अपने साथ किलियांवाली के भाटी परिवार और साथ लगते गांवों के कुछ लोगों को भी इस बैठक में शामिल किया। इस मौके पर गौशाला की व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि व्यवस्था सुधारने की जरूरत है और यह भी कहा कि नई कमेटी असवैधानिक है। इस बैठक में घोषणा की गई कि शीघ्र ही शहर की बैठक बुलाकर गौशाला की नई कमेटी बनाई जाएगी। पुरानी प्रबन्धक कमेटी के लोगों ने बैठक में किलियांवाली के भाटी परिवार को मोहरा बनाते हुए उनसे यह ब्यान दिलवाये कि उनके परिवार ने डबवाली गौशाला के निर्माण के समय 10 एकड़ जमीन दान में दी थी। लेकिन आज उनके परिवार को पूछा तक नहीं जाता। बल्कि वे लोग गौशाला की अव्यवस्था के माहौल से आहत हैं। इस मौके पर यह मुद्दा भी उठाया गया कि गौशाला की वर्तमान प्रबन्धक समिति ने श्री सौदागर मल ट्रस्ट के परिवार के सदस्यों को भी मान-सम्मान नहीं दिया। जबकि गौशाला के लिए वे अपनी जमीन की पैदावार का एक तिहाई हिस्सा देते हैं। इस बैठक में गौशाला प्रबन्धक समिति के पूर्व प्रधान हेमराज, पूर्व उपप्रधान सतपाल जिन्दल, पूर्व सरप्रस्त दीपक गर्ग के साथ-साथ निर्मल कण्डा, मनोज सिडाना, मनोज शर्मा, राजेन्द्र गर्ग, राधेश्याम शर्मा, अंग्रेज सिंह बनवाला, सुखमन्दर सिंह भाटी, विकास शर्मा, जग्गी शर्मा, राजविन्द्र सिंह भाटी, बंटू भाटी, राजा भाटी, गुरबाज सिंह बनवाला, कुलवीर बनवाला, नवीन डूडी, कुलवन्त सिंह सरपंच सिंघेवाला, गुरदास बनवाला, प्रकाश चन्द, अजीत सिहाग, सुखराज सिंह धौला किंगरा, जसकरण सिंह भारू, मन्दर भाटी, भिन्द्र भाटी, रूपा भाटी और गौ सेवा समिति के सुरेश बिश्नोई उपस्थित थे। इस मौके पर सुरेश बिश्नोई ने नई प्रबन्धक कमेटी का पक्ष भी रखा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें