Adsense
Lahoo Ki Lau
12 सितंबर 2009
मणिपुर में बीएसएफ के तीन जवान शहीद
इम्फाल, 12 सितंबर। मणिपुर में शनिवार को अलगाववादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इम्फाल से करीब बीस किलोमीटर दूर ओक्सू गांव के नजदीक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के अलगाववादियों ने बीएसएफ के एक काफिले पर भारी गोलीबारी की। बीएसएफ जवान नियमित गश्त से लौट रहे थे, उसी दौरान एक पहाडी से अलगाववादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। अलगावादी हमले में मारे गए जवानों के हथियार लेकर फरार हो गए। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि उनके पास विस्तृत जानकारी नहीं है। यह स्पष्ट नहीं है कि बीएसएफ के जवान जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम थे या नहीं। पीएलए मणिपुर में मेतेई समुदाय के लिए अलग राज्य की मांग कर रहा है। राज्य में करीब बीस अलगाववादी संगठन सक्रिय हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें