Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

03 जनवरी 2011

शराब तस्करी व सट्टा खाईवाली में काबू

सिरसा। सिरसा पुलिस द्वारा जिला भर में शराब तस्करों व सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। जिला भर में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बीते दिवस पुलिस ने 8 लोगों को शराब एवं सट्टाराशि के साथ काबू किया। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में अभियोग दर्ज कर दिये गये हैं। जिला की डिंग पुलिस ने विश यादव पुत्र राधे यादव निवासी डिंग मोड़ को 10 बोतल देसी शराब के साथ डिंग मोड़ से काबू कर लिया है। वहीं शहर डबवाली पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में अमृतपाल पुत्र कृष्णलाल निवासी वार्ड नंबर 17 मंडी डबवाली को 460 रुपये की सट्टा राशि सहित कस्बा डबवाली से काबू कर लिया है। शहर डबवाली पुलिस ने एक अन्य मामले में सट्टा खाईवाली करने के आरोप में सुरेन्द्र पुत्र प्रकाश चन्द्र निवासी वार्ड नंबर 4 मंडी डबवाली को 510 रुपये की सट्टा राशि के साथ मंडी डबवाली से काबू कर लिया है। जिला की कालांवाली पुलिस ने मोहन पुत्र जागर सिंह निवासी कालांवाली को सट््टाखाईवाली करने के आरोप में 210 रुपये की सट्टा राशि के साथ, जबकि शहर सरसा पुलिस ने रामू पुत्र बजरंगी निवासी फ्रैंडर्स कॉलोनी सिरसा को 505 रुपये की सट्टा राशि के साथ खैरपुर क्षेत्र से काबू कर लिया है। जिला की औढां पुलिस ने गुरनाम सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी टप्पी को 7 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया है। जिला की रानियां पुलिस ने सुरजाराम पुत्र इस्सर राम निवासी मत्तूवाला को 9 बोतल देसी शराब समेत उसी के गांव मत्तूवाला से  जबकि मक्खन सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी मम्मडख़ेड़ा को 8 बोतल देसी शराब समेत उसी के गांव मम्मडख़ेड़ा से काबू कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: