Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

03 जनवरी 2011

बॉयोलोजी की प्रवक्ता का तबादला रोके जाने की मांग

डबवाली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत बॉयोलोजी की प्रवक्ता को सिरसा स्थानांतरित किये जाने से विद्यार्थियों में रोष फैल गया है और उन्होंने मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री हरियाणा को फैक्स भेज कर तबादल तुरन्त प्रभाव से रद्द करने का अनुरोध किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के +1, +2 की बॉयोलॉजी के विद्यार्थी जयप्रकाश, विजय कुमार, विनीत शर्मा, अजय अग्रवाल, नीतिश, हरप्रीत सिंह, पायल, सुमन बाला, डिम्पल सचदेवा, भागीरथ, अनिता रानी, लवदीप, प्रवीन कुमार बगैरा ने मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को भेजे फैक्स में कहा है कि इन दिनों उनकी पढ़ाई पीक पर है और दो माह ही वार्षिक परीक्षा में बचे हैं। ऐसे मौके पर उनकी बॉयोलॉजी की अध्यापिका जयदीप कौर को एपीसी बना कर डेपुटेशन पर सिरसा भेजना उचित नहीं है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। उन्होंने मांग की कि उनकी बॉयोलॉजी की अध्यापिका का तबादला रोका जाये। अन्यथा वह जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा के कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे। इस सन्दर्भ में विद्यालय के प्रिंसीपल बलजिन्द्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व नेट पर शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई सूची में जयदीप कौर को एपीसी बना कर सिरसा भेजा गया था। लेकिन इस दौरान अध्यापक संघ ने निदेशक स्कूल एजूकेशन हरियाणा से मिल कर डेपूटेशन रद्द करने का अनुरोध किया था जिस पर निदेशक ने एक बार डेपूटेशन को स्थगित करने का आश्वासन दिया था। उनके अनुसार उनके पास फिलहाल अधिकारिक रूप से कोई आदेश नहीं आये हैं। पिं्रसीपल ने कहा कि बच्चों के भविष्य के मद्देनजर जयदीप कौर को डेपूटेशन पर सिरसा नहीं भेजा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: